सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जुलाई, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

एक नई पहल ने ,, प्रभजनों ,,,के लिए बनाया ,,अपना घर ,,,

Vinod meghwani,,,,,,,एक खबर ( विनोद मेघवानी ) सूत्रों मिली खबर            ( विजय दुसेजा ) एक नई पहल के सतत प्रयासो से मिला वृद्धा को अपना घर  --------------------------------- बिलासपुर रायपुर हाइवे पर सरगांव के पास रोड किनारे बेसुध पड़ी एक निशक्त वृद्ध महिला पर एक राहगीर हितेश  शुक्ला की नजर पड़ी महिला के नाजुक हालात को समझ हितेश जी ने इसकी सूचना एक नई पहल की संयोजिका व अपना घर आश्रम की प्रदेशाध्यक्षा रेखा आहूजा जी को दी -             रेखा जी के संज्ञान व सरगांव थाने के थाना प्रभारी पराग केसर की सहृदयता व तत्परता से एक पुलिस वाहन में महिला कांस्टेबल बिरिज मैडम के साथ उस अज्ञात महिला को बिलासपुर ला कर सिम्स में एडमिट करने के पश्चात् अन्य प्राथमिक इलाज व कोरोना टेस्ट आदि करवाने के बाद अपना घर आश्रम में पुनर्वासित किया गया जहां महिला पूर्णतः स्वस्थ है इस नेक कार्य में हंगर फ्री बिलासपुर के संयोजक संगम सोनी का विशेष योगदान रहा जिन्होने मध्य रात्रि को उस महिला को सकुशल अपना घर के प्रांगण में पहुंचाया -                ज्ञातव्य है कि लावारिस मुक्त छत्तीस गढ़ की परिकल्पना कर छत्तीस गढ़ वेलफेयर

आंदोलन ,, 8 अगस्त ,दिल्ली चलो पुराने कानून जलाने --अश्वनी उपाध्याय

Vinod meghwani,,,,,,, एक खबर( विनोद मेघवानी ) दिल्ली सूत्रों से मिली खबर सुप्रीम कोर्ट के राष्ट्रवादी, हिन्दूवादी वरिष्ठ वकील श्री अश्वीनी उपाध्याय 8 अगस्त 2021 को दिल्ली मे पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ की टीम के साथ उन पुराने ओर अंग्रेजो के द्वारा बनाए गए 200 काले ओर घटिया कानूनों को बदलने ओर हटाने के लिए आंदोलन करने जा रहे है जिनको बनाकर अंग्रेजो ने इस देश को लुटा था, इस देश की सनातन संस्कृति,शिक्षा पद्धति (गूरुकुल) को नष्ट किया था ओर अंग्रेजों के बाद इन घटिया कानूनों के द्वारा कांग्रेसी, वामपंथी, कम्युनिस्ट और अलगाववादी जैसी राष्ट्रविरोधी सरकारों ने इस देश को लूटा, देश का इतिहास बदला ओर इन कमजोर कानूनों की मदद से ही ये सारे राष्ट्रविरोधी राजनीतिक दल अब तक देश के खिलाफ षडयंत्र कर रहे हैं !!! हिंदुओं का धर्मांतरण कर रहे हैं ,  इन कानूनों की वजह से ही देश का हिंदू देश में ही केरल, कश्मीर, बंगाल जेसे राज्यों से पलायन करने को मजबूर हुआ ओर इन राज्यो मे हिंदु ओर हिन्दू संस्कृति कमजोर हो गई या नष्ट हो गई इस आंदोलन में  अश्विनी उपाध्याय जी के साथ देश के उच्च शिक्षित ओर उच्च पदों पर सेवा दे चुके लो

टोक्यो ओलंपिक में मीराबाई चानू ने भारत को जिताया सिल्वर पदक,,,

Vinod meghwani,,,,टोक्यो ( जापान ) ओलंपिक सूत्रों से मिली खबर  एक खबर( टोक्यो जापान ) विनोद में मेघवानी  मीराबाई चानू ने ओलंपिक खेलों की भारोत्तोलन स्पर्धा में पदक का भारत का 21 साल का इंतजार खत्म किया और 49 किग्रा स्पर्धा में रजत पदक जीतकर टोक्यो ओलंपिक में देश का खाता भी खोला | चानू ने क्लीन एवं जर्क में 115 किग्रा और स्नैच में 87 किग्रा से कुल 202 किग्रा वजन उठाकर रजत पदक अपने नाम किया. इससे पहले कर्णम मल्लेश्वरी ने सिडनी ओलंपिक 2000 में देश को भारोत्तोलन में कांस्य पदक दिलाया था| | चीन की होऊ झिऊई ने कुल 210 किग्रा (स्नैच में 94 किग्रा, क्लीन एवं जर्क में 116 किग्रा) से स्वर्ण पदक अपने नाम किया. इंडोनेशिया की ऐसाह विंडी कांटिका ने कुल 194 किग्रा का वजन उठाकर कांस्य पदक हासिल किया. मीराबाई चानू को पीएम मोदी ने बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट किया कि भारत मीराबाई चानू के शानदार प्रदर्शन से उत्साहित है. भारोत्तोलन में रजत पदक जीतने के लिए उन्हें बधाई. उनकी सफलता हर भारतीय को प्रेरित करती है यह पहली बार है, जब भारत ने ओलंपिक के पहले दिन पदक जीता. मीराभाई भारोत्तोलन में रजत पदक जीतने वाली पह

एक खबर धमकी देने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगा ,,

Vinod meghwani,,,,एक खबर (विनोद मेघवानी ) विशेष लेख  विषय - दैनिक भास्कर पर छापे , आज की खबर पर नजर पड़ते ही पाठको की नजर  *""एक खबर* पर रुक गई और वो खबर थी दैनिक भास्कर पर छापे । केंद्र में कई सरकार आई गई दशकों से कभी भी ऐसी कोई खबर नही पड़ी या सुनी की किसी अखबार  समूह पर  *" आयकर के छापे पड़े "* पर खबर भी इस दशक में पड़ने ओर सुनने को मिल गई । अखबार ओर न्यूज पोर्टल ओर TV न्यूज ऐसे बिजनेस है जो सत्ता और अफसरों ओर शाशन प्रशासन इर्द गिर्द  चलते है जिससे नेताओँ ओर अफसरों से बच के चलना पड़ता है । हो सकता है दैनिक भास्कर समूह की भी किसी नेता जी और अफसर से ठन गई हो जिसका परिणाम ये छापे है अब दैनिक भास्कर को लगता है उसके साथ अन्याय हुआ है तो *" सुप्रीम कोर्ट में आयकर विभाग के खिलाफ मामला दर्ज कराए "* एक खबर को भी कुछ लोग  *" धमका चुके है एक खबर भी उन पर कानूनी करवाई करेगा "*

सिन्धु धाम में झूलेलाल भगवान की प्राण प्रतिष्ठा हुई

Vinod meghwani,,,,एक खबर ( विनोद मेघवानी ) बिलासपुर  सिंधू धाम में हुई भगवान झूलेलाल की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा बिलासपुर. पूज्य सिंधी पंचायत कश्यप कॉलोनी द्वारा संचालित सिंधु धाम में भगवान श्री झूलेलाल की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई सिंधु अमरधाम आश्रम चकरभाटा के संत साईं लाल दास जी के सानिध्य में एवं अत्यंत ही विधि विधान से ब्राह्मण मंडल के पंडित पूरन लाल जी शर्मा के द्वारा मंत्रोच्चार के साथ भगवान श्री झूलेलाल जी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा में शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पूरा पूरा पालन किया गया था पूज्य सिंधी पंचायत कश्यप कॉलोनी द्वारा आयोजित इस सादगी पूर्वक समारोह में समाज के विभिन्न वार्ड पंचायतों के अध्यक्ष सदस्य जन एवं पंचायत के श्रद्धालु गण उपस्थित थे कार्यक्रम के दौरान संत साईं लाल दास जी ने अपने प्रवचन में भगवान श्री झूलेलाल जी का जन्म एवं अन्य महिमा का वर्णन किया  तथा कहा कि श्रद्धालु गण अपने अपने गुरुजनों को मानते हुए अपने समाज के इष्ट देव की आराधना अवश्य करें सिंधी समाज की दो ही पहचान है पहला बोली उसकी भाषा दूसरा हमारे  ईष्ट देव भगवान झूलेलाल अभी तक गुरु के माध्यम से ह

पेगासस ,, जासूसी कांड,,, पत्रकारों और नेताओं की निजता भंग,,,,-- एक खबर

Vinod meghwani,,,एक खबर (विनोद मेघवानी ) सूत्रों से मिली ,,,खबर  पेगासस स्पाईवेयर मामला --------------------------------  कांग्रेस ने कहा- अमित शाह बर्खास्त क्यों नहीं, गृह मंत्री बोले- ' क्रोनोलोजी समझि कांग्रेस ने की जेपीसी या न्यायिक जाँच की माँग कांग्रेस सांसद गौ रव गोगोई ने पेगासस जासूसी कांड पर जेपीसी जाँच की माँग की. संसद परिसर में मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, " केंद्र सरकार भारत के पत्रकारों और विपक्ष के नेताओं की जगह विदेशी कंपनी के बयान पर ज़्यादा भरोसा कर रही है. अगर जेपीसी जाँच के लिए सरकार तैयार हो जाती है तो स्वागत योग्य है. लेकिन जेपीसी से ज़्यादा इस मुद्दे पर हमारी माँग है कि किसी भी तरह की न्यायिक जाँच हो. इसके लिए चाहे इंक्वायरी कमेटी का गठन किया जाए या फिर सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज की देखरेख में जाँच हो. देखते हैं सरकार किस बात के लिए तैयार होती है. हम जानना चाहते हैं कि केंद्र सरकार आख़िर जाँच से भाग क्यों रही है?" ग़ौरतलब है कि पेगासस जासूसी कांड पर केंद्र सरकार की तरफ़ से आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को लोकसभा में बयान दिया था. ल

सराफा एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री , मुख्यमंत्री ,राज्यपाल को ,,HUID ,,नियम पर रोक लगाने ज्ञापन दिया

Vinod meghwani,,,,,एक खबर ( विनोद मेघवानी ) रायपुर सराफा एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री और राज्यपाल को ज्ञापन दिया ,,,,,, प्रति, 1.) सम्माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी,    प्रधानमंत्री, भारत सरकार, 2.) माननीय श्री पीयूष गोयल जी,    उपभोक्ता मंत्री, भारत सरकार, 3.) माननीया सुश्री अनसुइया उइके जी,    राज्यपाल, छत्तीसगढ़ राज्य  4.) माननीय श्री भूपेश बघेल जी,    मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ राज्य 5.) माननीय श्री सांसद महोदय जी,    सांसद, लोकसभा ...................  विषय :- ज्वेलरी व्यवसाय में HUID नियम पर तत्काल रोक लगाने हेतु निवेदन। महोदय, सादर अभिवादन उपरोक्त विषयान्तर्गत लेख है, कि सम्पूर्ण देश का सराफा व्यापारी आपकी सरकार द्वारा ज्वेलरी पर  HUID  नियम लाने का विरोध कर रहा है। सरकार का यह निर्णय उचित नहीं है। इस व्यवसाय से जुडे़ लाखों छोटे एवं मध्यम वर्ग के व्यापारियों एवं कारीगरों के लिए परेशानी पैदा हो गई है। इनका व्यवसाय बंद होने के कगार पर आ जाएगा। यह निर्णय इस व्यवसाय के विकास में बाधक है, हम समस्त सराफा व्यापारियों ने हालमार्क का स्वागत किया है, हम भी अच्छा माल एवं शुद्वता की प्रमाणिक

निगम मंडलो की भर्ती में सिन्धी कांग्रेसी नेताओं की घोर उपेक्षा हुई --श्रीचन्द सुंदरानी

Vinod meghwani,,,,एक खबर  ( विनोद मेघवानी ) *मुख्यमंत्री से मांग: सिंधी साहिती अकाडमी का पूर्ववत गठन हो* *कांग्रेस में उपेक्षित छग सिंधी समाज नाराज* रायपुर।। 1880- *1885* में *महामना पं. मदनमोहन मालवीय- बाल गंगाधर तिलक व देश भर के सर्वसमाज के अथक प्रयासों से देश की आजादी हेतु कांग्रेस पार्टी का गठन हुआ*।। *अखंड भारत में तत्कालीन समयकाल में सिंध प्रदेश से आचार्य कृपलानी -नारायणदास दौलतराम आलिमचंदानी- साधु वासवानी- चोइथराम गिदवानी-निहचलदास आदि सैकड़ों सिंधी नेताओं ने अपनी मातृ संस्था कांग्रेस के उत्थान व देश की आजादी में अपना सर्वस्व न्यौछावर किया।।जिसके बारे में  मोहनदास करमचंद गांधी(सह आचार्य कृपलानी) ने अपने सिंध के उल्लेखित 7 दौरों (1916-1934) में लगभग हर मौके पर सिंधी समाज के समर्पण की भावना व योगदान का उल्लेख अपने संस्मरण में भी लिखा है व सिंध प्रदेश को भारत में न मिला पाने के दंश का भी उल्लेख है।।संघर्ष काल के दौर में आचार्य कृपलानी को उनके प्राथमिक व विशेष सहयोगी के रूप में जाना जाता था*।। *छग प्रदेश में आज के दौर में सिंधी समाज के खून पसीने से सींची कांग्रेस पार्टी में चुनावी जा

स्वास्थ्य सेवाओं में अव्यवस्था की पोल खोलेगी -- आप ,,कोमल हुपेंडी

Vinod meghwani,,,*सोशल मीडिया के माध्यम से आम आदमी पार्टी खोलेगी भूपेश व केंद्र की भाजपा सरकार के स्वास्थ्य की अव्यवस्था की पोल -  कोमल हुपेंडी , संयोजक, आम आदमी पार्टी* *केंद्र सरकार का राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भी होगा आम आदमी पार्टी के निशाने पर* *भ्रष्ट सरकारों में दिल्ली के केजरीवाल मॉडल को अपनाने की हिम्मत नहीं* *निजीकरण को बढ़ावा देने का करके,  निजी लोगो की तिजोरियों को भरने का काम करना चाहती है सरकार* आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रियंका शुक्ला ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए जानकारी दी कि विगत महीनों में राज्य के संयोजक कोमल हुपेंडी जी के नेतृत्व में ज़मीनी स्तर व सोशल मीडिया के माध्यम से भूपेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना गोधन न्याय योजना, सरकारी स्कूलों की बदहाली की पोल खोलने के बाद राज्य की स्वाथ्य व्यवस्था की पोल खोलने जा रही है। इसके लिए आम आदमी पार्टी नेतृत्व में प्रत्येक जिला के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की टीम ज़मीन पर जाकर, जिला अस्पतालों, उप स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, वेलनेस सेंटरों का दौरा करेगी और वहाँ की स्थिति परिस्थितियों को वीडियोग्राफी

M P पुलिस की छतीसगढ़ के रायपुर दुर्ग में नकली गड्डों बेचने व बनाने वालों पर नजर ,

Vinod meghwani,,,,,एक खबर( विनोद मेघवानी ) सूत्रों से मिली खबर ,,,,,,,, विशेष लेख ,,,,नकली गद्दों के व्यापरी कपूरचंद जैन को पुलिस ने जबलपुर  में गिरप्तार किया और पूछताछ कर रही है की छतीसगढ़ के रायपुर दुर्ग भिलाई , भाटापारा बिलासपुर ,राजनंदगांव में भी क्या नकली डनलप गद्दों  सेल किये जाते है  HomeJabalpurJABALPUR: के कारोबारी कपूर चंद जैन गिरफ्तार, नकली गद्दे बनने का आरोप - MP NEWS JABALPUR: के कारोबारी कपूर चंद जैन गिरफ्तार, नकली गद्दे बनने का आरोप - MP NEWS NEWS ROOMFebruary 04, 2021 जबलपुर। मध्य प्रदेश में मिलावटखोरों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान जबलपुर के माढ़ोताल पुलिस ने पाटन रोड स्थित एक गोदाम में छापा मारकर नकली रैपर चिपकाकर गद्दोंं को ब्रांडेड बनाने का कारखाना पकड़ा है। छापे के दौरान गोदाम में करीब साढ़े 19 लाख का माल बरामद किया गया है। इसमें साढ़े 3 सौ गद्दे, गोदाम में रखी मशीन व अन्य सामान जब्त कर गोदाम को सील कर संचालक को हिरासत में लिया गया है।    सूत्रों के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि शिव नगर भवानी होटल के सामने रहने वाले कपूर चंद पिता सुरेश चंद जैन की पाटन र

शिक्षा में वर्तमान छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चल राहा प्रयास अच्छे परिणाम नही दे सकता - नरेंद्र दुग्गड़

Vinod meghwani,,,एक खबर( विनोद मेघवानी )छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल को लेकर चल रही प्रक्रिया पर आम आदमी पार्टी के मुख्य  प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र दुग्गड ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में वर्तमान सरकार द्वारा चल रहा प्रयास अच्छे परिणाम नहीं दे सकता । दिल्ली मॉडल अपनाना स्वागत योग्य कदम है ,अच्छे परिणाम के लिए क्रमश  अच्छे शाला भवन, अच्छी साफ-सुथरी व्यवस्था, अच्छे विशिष्ट शिक्षक, अच्छी ट्रेनिंग आदि की प्रथम आवश्यकता है । आत्मानंद स्कूल हेतु शिक्षकों की सीधी नियुक्ति नहीं की गई है ,कुछ शिक्षक प्रतिनियुक्ति पर हैं, कुछ संविदा पर हैं । आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने 3 जुलाई 2020 से 27 जुलाई 2020 तक 14580 चयनित शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर आमरण अनशन किया था । छत्तीसगढ़ सरकार के आश्वासन के साथ अनशन समाप्त हुआ था।  सरकार को अपना वादा पूरा करना चाहिए, युवाओं को रोजगार देना चाहिए ।आज प्रदेश भर में लाखों लोग नियमितीकरण के लिए आंदोलन कर रहे हैं। लोगों को आजीविका की आवश्यकता है । आज छत्तीसगढ़ अलग राज्य के रूप में पिछले 20 वर्षों से स्

सिन्धी समाज के हर व्यक्ति ,छत्तीसगढ़ चेंबर के हर व्यापरी की सहायता के लिये हाजिर हूँ - राजेश वासवानी एकता पैनल

Vinod meghwani,,,*"सिन्धी समाज के हर व्यक्ति व छत्तीसगढ़ चेंबर के हर व्यापरी की सहायता के लिये हाजिर हु --- राजेश वासवानी ""* एक खबर ( विनोद मेघवानी ) आज हम आप को एक खबर के विशेष कार्यक्रम *" इनसे मिलिये में "*   में परिचय कराएंगे छत्तीसगढ़  रायपुर के सिन्धी समाज  के समाज सेवक श्री राजेश वासवानी  ओर छत्तीसगढ़ में मोबाइल के सबसे बड़े होलसेल , रिटेलर  विक्रेता है फर्म लक्ष्मी इलेक्ट्रॉनिक के मालिक है । राजेश वासवानी 15 साल से चेंबर ऑफ कॉमर्स से  जुड़े है एक बार मंत्री ,ओर दो बार एकता पैनल से उपाध्यक्ष रह चुके है और वर्तमान में भी एकता पैनल से चेंबर में उपाध्यक्ष है । छत्तीसगढ़ सिन्धी पंचायत युवा विंग में पिछले 12 साल से अध्यक्ष है राजेश जी बहुत ही मिलनसार व्यक्तित्व के मालिक है और हमेशा व्यापारियों की समस्याओं को सुलझाने में मदद करते है वो हर किसी की मदद के लिये हमेशा ततपरता से कार्य मे सहयोग करते है । रायपुर में भगवान झूलेलाल की शोभायात्रा पर राजेश जी की पहल पर हेलिकॉप्टर से ,शोभायात्रा जिसमे 10 हजार सिन्धी बन्धु शामिल होते है  पर फूलों की वर्षा की जाती है जिसमे छत्ती

बढ़ते कदम का एक ओर सहरानीय प्रयास ,,निशुल्क कोचिग हेतु ,,,

Vinod meghwani,,,,एक खबर ( विनोद मेघवानी ) *स्व. उमादेवी पुण्य स्मृति बढ़ते कदम निःशुल्क कोचिंग कैम्प क्र. 4 उद्धघाटन जानका री* संस्था बढ़ते कदम के अध्यक्ष  धनेश मटलानी  उपाध्यक्ष प्रेमप्रकाश मध्यानी एवम सुरेश रोचलानी जानकारी दी कि दिनांक 11/7/2021 को  पुराना काशीराम नगर में *मानवसेवा दिवस* के उपलक्ष्य में *स्व. उमादेवी पुण्य स्मृति बढ़ते कदम निःशुल्क कोचिंग कैम्प क्र. 4* का उद्धघाटन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में छ. ग. शासन के विधायक उत्तर *श्री कुलदीप जुनेजा जी*, रायपुर नगर निगम महापौर *श्री एजाज ढेबर जी*, वार्ड पार्षद *श्रीमति शीतल कुलदीप जी* शामिल हुवे।  के उद्धघाटन समारोह की सेवा में उपस्थित सदस्य  सुरेश रोचलानी   सुनील छतवानी  राजू झामनानी  बसन्त रोहरा  गोपाल चावला  राजू नत्थानी  सुन्दर गेमनानी  धनेश मटलानी  प्रेमप्रकाश मध्यानी  जस्सू राहुजा   नंदलाल मुलवानी  जगदीश चंदनानी  जगदीश गुडवानी  पवन माखीजा  इंद्रकुमार डोडवानी   कन्हैया डिंगवानी सुनील नारवानी  मनोज लछवानी  हरेश रामानी शिवम पूरी   योगेश निषाद आदि सदस्य उपस्थित थे

नरेश तेजवानी ( पार्षद ) मालवीय नगर रोड खोलने हेतु ,,धरना देंगे ,,

Vinod meghwani,,,,एक खबर एक खबर विनोद मेघवानी  ( ब्रेकिंग न्यूज ) आदरणीय स्वजन मेरे वार्ड क्रमांक 24 आमदी मंदिर में गुरुनानक नगर से मालवीय नगर को जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग विगत 3वर्ष से निगम प्रशासन की लापरवाही से बंद है।मेरी मांग लगातार विधायक श्री अरुण वोरा एवम महापोर धीरज बाकलीवाल से रही है कि श्री प्रमोद अग्रवाल को मुवावजा देकर उक्त मार्ग को जनहित में खोला जाये लेकिन निगम प्रशासन ने मुवावजा देने के बजाय भवन निर्माण की अनुमति प्रदान कर दी है। इसलिये कल दिनांक 13.07.2021 दिन मंगलवार गुरद्वारा रोड स्वाद सागर होटल के सामने निगम प्रशासन के खिलाफ  सुबह 11 बजे से 2 बजे तक सांकेतिक धरना देने जा रहा हुं मांग पुरी न होने पर आगे आंदोलन किया जायेगा। मेरा सर्व समाज ,समस्त जनप्रतिनिधियों से निवेदन है कि दलगत राजनीति से ऊपर उठ कर जनहित के मुद्दे पर आपका समर्थन चाहता हुँ।मेरी मांग सिर्फ इतनी है कि निगम प्रशासन मुवावजा देकर प्रमुख मार्ग को तत्काल खोले। नरेश तेजवानी पार्षद आमदी मंदिर वार्ड *क्रमांक* 24 नगर पालिक निगम दुर्ग

आप का कार्यकर्ता सम्मेलन 2023 चुनाव के लिये दिखाई ,,ताकत ,

Vinod meghwani,,,,,,,( एक खबर) आम आदमी पार्टी ने *कार्यकर्ता सम्मेलन में आप ने दिखाई ताकत शुरू की 2023 की तैयारी* *छत्तीसगढ़ में जनता शिक्षा,स्वास्थ्य और रोजगार की आप दिल्ली मॉडल की तरह काम चाहती है-सुरेश कठेत*, *प्रदेश सह प्रभारी,आम आदमी पार्टी* *प्रदेश अब भ्रष्टाचार और शराब मुक्त हो*- *कोमल हुपेंडी* *पूरे देश मेंआम आदमी पार्टी ही ईमानदार राजनीति कर रही है। - छत्तीसगढ़ राज्य के प्रभारी दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय जी के निर्देशानुसार सह प्रभारी सुरेश कठैत छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों का दौरा कर रहे हैं । सुरेश कठैत प्रदेश सह प्रभारी छत्तीसगढ़ ने भनुप्रतापपुर के कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा कि प्रदेश की जनता अब शिक्षा के लिए अच्छे स्कूल की व्यवस्था और स्वास्थ के लिए अच्छे अस्पताल व डॉक्टर की दूर दराज के गांव तक सुचारू एवम मूलभूत सुविधा चाहती है। जो वर्तमान में छ ग में दिखाई नहीं दे रहा है।  भनुप्रतापपुर में पत्रकारों से मिलकर कहा की पार्टी अब आगामी विधानसभा चुनाव को लक्ष्य बनाकर छत्तीसगढ़ प्रदेश में आम आदमी पार्टी अपने संगठन को मजबूती के साथ विस्तार देते हुए पूरी ताकत के साथ सक्रिय हो

यामिनी शर्मा ने छत्तीसगढ़ योग शिक्षक महासंघ में कराया ऑनलाइन ,,योगाभ्यास ,,

Vinod meghwani,,,,*यामिनी शर्मा ने छत्तीसगढ़ योग शिक्षक महासंघ में कराया निःशुल्क ऑनलाइन योगाभ्यास* एक खबर( विनोद मेघवानी) रायपुर: छत्तीसगढ़ योग शिक्षक महासंघ और अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे इस 32 वें दिवस के कार्यक्रम में यामिनी शर्मा व उनके सहयोगी लोकेश वर्मा ने सैकड़ों की संख्या में जुड़े आम-जनमानस, योग डिग्री-डिप्लोमाधरियों, योग साधकों को ऑनलाइन योगाभ्यास करवाया! उन्होंने चकों के जागरण में किन किन योगिक क्रियाओं और आसनों को करना चाहिए, चक्रों का मानव जीवन में क्या प्रभाव है, चक्रों का जागरण कैसे मानव को आध्यात्मिक दिशा में बढ़ने के लिए प्रेरत करते है साथ ही किस तरह चक्रों के जागरण से मनुष्य शारीरिक, मानसिक, सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक आदि पक्षों में लाभ प्राप्त करने की दिशा में अग्रसर होता हैं इनका उन्होंने विस्तृत, सरल सहज शब्दों में वर्णन किया! चक्रों का जागरण मूलाधार चक्र से आरम्भ होकर स्वाधिष्ठान चक्र, मणिपुर चक्र, अनाहत चक्र, विशुद्धि चक्र, आज्ञा चक्र और सहस्त्रार चक्र तक पहुंचता है, जिसमे मूलाधार चक्र के जागरण से भय दूर होता है । आप अपनी बातों को

छत्तीसगढ़ सिन्धी पंचयात ने गोल्डन रिकार्ड बनाया 36 वर्चुअल मींटिंग का सांसद फुलो देवी द्वारा राधा राजपाल को प्रशस्ति पत्र प्रदान

Vinod meghwani,,,,*एक खबर( विनोद मेघवानी ),,,,,,,,,कोरोना संक्रमण से बचाव व समाज मे  जागरुकता हेतु  महिला कोंग्रस नेत्रि राधा राजपाल एवँ छतीसगढ़ सिंधी पंचायत  द्वारा लगातार प्रति रविवार 36 वर्चुअल मीटिंग का आयोजन किया गया।* *इस वर्चुअल मीटिंग में छग के स्वास्थ्य मंत्री माननीय सिंहदेव बाबा,चिकित्सकों, देश विदेश से अनेक गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया।* *इस वर्चुअल मीटिंग को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डस में शामिल किया गया।* *गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डस का सर्टिफ़िकेट आज 09/07/2021 को रायपुर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के राजीव भवन में राज्यसभा सांसद माननीय फूलो देवी नेताम जी, हेमा देशमुखजी, अनिता लोधीजी के समक्ष महिला कॉन्ग्रेस नेत्रि राधा राजपाल जी को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डस प्रदान किया गया  सोनल राजेश शर्मा के हाथों प्रदान किया गया।*

14 जुलाई मानवता दिवस ,,,मनायेगी ,,बढ़ते कदम,,,

Vinod meghwani ,,,एक खबर -------------------------------/ *14 जुलाई मानव सेवा दिवस* -------------------------------- एक खबर( विनोद मेघवानी) अध्यक्ष  धनेश मटलानी एवम उपाध्यक्ष प्रेमप्रकाश मध्यानी जानकारी दी कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी हम सभी की सामाजिक संस्था *बढ़ते कदम* के संस्थापक *स्व. अनिल गुरुबक्षाणी जी* की पुण्यतिथि को *मानव सेवा दिवस* के रूप में 11 जुलाई से 14 जुलाई तक लगातार चार दिन तक *सेवा कार्य* कर मनाया जाएगा कार्यक्रम प्रभारी एवम पूर्व अध्यक्ष सुनील नारवानी एवम नंदलाल मुलवानी ने बताया कि *रविवार 11 जुलाई* सुबह 9 बजे से बढ़ते कदम गऊशाला मुरेठी में वृक्षारोपण किया जाएगा संस्था के कोचिंग सेंटर प्रभारी एवम उपाध्यक्ष सुरेश रोचलानी ने जानकारी दी कि  सुबह 11.30 बजे *स्व. उमादेवी पुण्य स्मृति* बढ़ते कदम निःशुल्क कोचिंग कैम्प क्रमांक 4 का उद्घाटन शिव मंदिर परिसर, गली न. 2, पुराना काशीराम नगर में रायपुर उत्तर विधायक महोदय *श्री कुलदीप जुनेजा जी* द्वारा किया जाएगा। रोटी कपड़ा दवादान के प्रभारी बंटी जुमनानी ने जानकारी दी कि *सोमवार 12 जुलाई* सत्य साईं हॉस्पिटल नया रायपुर में सुबह 9 बजे *

भारतीय सिंधु सभा महिला गरिमा साहनी की प्रदेश महासचिव बनी विंग

Vinod meghwani,,,,,एक खबर ( विनोद मेघवानी ) --------------------------- भारतीय सिंधु सभा महिला विंग की प्रदेश महासचिव बनी गरिमा साहनी           महिला ही समाज का आधार स्तंभ                        या  नई इकाइयां गठित करने का लिया गया संकल्प. भारतीय सिंधु सभा राष्ट्रीय महिला  अध्यक्ष  श्रीमती माया कोडनानी जे निर्देशानुसार व bss छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष श्री अशोक नैनवानी ,व राष्ट्रीय महासचिव महिला शाखा व छत्तीसगढ़ प्रभारी श्रीमती विनीता भावनानी  जी अनुशंसा सा  छत्तीसगढ़ महिला  प्रदेश  कार्यकारिणी टीम की घोषणा की गई जिसमें अध्यक्ष ने कहा कि नई कार्यकारिणी गठित करने का उद्देश्य नई प्रतिभाओं को  उभारना व हर किसी को  काम का अवसर देना है। क्योंकि महिला ही समाज का आधार स्तंभ है  संरक्षक --लता जैसवानी                पुष्पा बालानी                जानकी गुलाबानी सलाहकार:--ज्योति मोटवानी                     कविता मोटवानी अध्यक्ष:---सुषमा जेठानी  उपाध्यक्ष:---आशा चोथानी                   सविता ओचवानी                    दीपा आहूजा                     विमला उभरानी    महासचिव:--गरिमा शाहनी सह सचिव:--गीता  छ

कृपालु माहराज के भक्तों ने कराया एक दिवसीय , सत्संग ,

Vinod meghwani,,,,मां के गर्भ में बच्चा भगवान को याद करता है और दुनिया में आकर भगवान को भूल जाता है- अमर रूपानी  ---------------------------- एक खबर ( विनोद मेघवानी ) कृपालु महाराज के भक्तों ने कराया एक दिवसीय सत्संग       जगतगुरू श्री कृपालु महराज के शिष्यों द्वारा वेयर हाऊस स्थित अपने निवास पर एक दिवसीय थ भजन एवं संकीर्तन का आयोजन कराया गया जिसमें बिलासपुर के भजन गायक अमर रूपानी और उनकी मंडली के द्वारा भगवान श्री कृष्ण एवं प्रभु राम जी के मधुर भजन प्रस्तुत किए गये।इस अवसर पर उन्होने कहा कि जब जीव माता के गर्भ में होता है तो वह भगवान को प्रार्थना करता कि हे प्रभु मुझे बाहर निकालों मै आपका भजन करूगां परंतु वह जीव जन्म लेने के बाद सब भूल जाता और रोने लगता है अत: उन्होने सभी से एकादशी पर घर में नियमित रूप से भजन करनें की बात कही ताकि घर के बच्चों संस्कार प्राप्त है।अतं में प्रभु का भोग लगा कर सभी को भंडार कराया गया। विजय दुसेजा

छतीसगढ़ में आम आदमी पार्टी में ,, प्रवेश ,,की होड़ -- नरेंद्र दुगड़

Vinod meghwani,,,,,,,,,,,,,आम आदमी पार्टी में प्रवेश की होड़ -नरेंद्र दूगड़ ---------------------------------- एक खबर (विनोद मेघवानी )  आगामी विधानसभा चुनाव को लक्ष्य बनाकर छत्तीसगढ़ प्रदेश में आम आदमी पार्टी अपने संगठन को मजबूती के साथ विस्तार देते हुए पूरी ताकत के साथ सक्रिय हो गई है। छत्तीसगढ़ राज्य के प्रभारी दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय जी के निर्देशानुसार सह प्रभारी सुरेश कठेत छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों का दौरा कर रहे हैं  कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश के साथ संगठन को मजबूत करने हेतु प्रेरित कर रहे हैं ।अपने कार्यकर्ताओं को दिल्ली सरकार के कार्यों की जानकारी देकर  जनता तक पहुंचाने हेतु प्रेरित कर रहे हैं।  छत्तीसगढ़ में जनता केजरीवाल सरकार से प्रभावित है। दिल्ली सरकार की शिक्षा, स्वास्थ्य,व सुशासन की पूरे देश में चर्चा हो रही है। ऐसा ही एक नजारा शनिवार को अंबिकापुर में सम्मेलन के दौरान दिखाई दिया। लगभग 100 लोगों ने सुरेश कथैत जी से मिलकर पार्टी की सस्यता देने का निवेदन किया।  भा ज पा के पूर्व नेता संजय मिश्रा के नेतृत्व में व्यापारी वर्ग से विनोद जायसवाल, आलोक द्विवेदी,दवा व्य

आमिर खान परफेक्ट ,, नही ,,,लूजर ,,, है

Vinod meghwani ,,,,विशेष ( संपादकीय ) लेख  विषय ,,,,,तलाक ,,,,,,,, --------------------------------- आमिर खान और किरण राव का तलाक हो गया इसकी चर्चा हो रही है । फ़िल्म अभिनेता  आमिर खान  जिसके बारे में काहा जा ता है ,,परफेक्ट मेन ,, है पर हम ये कहंगे ,,वो परफेक्ट मेन ,, नही ,, लजुर ,, है जो व्यक्ति ,,,तीन तीन औरतों से ,, तलाक ,, लेता है  तीन ओरतों की जिंदगी और ,,,जज्बात,,, से खेलता है ,,,,,जो व्यक्ति ,,,,देवी ,, समान औरतो ,,,को भोग,,की वस्तु समझता है  वो केसे,,,, परफ़ेक्ट मेन ,,,की उपाधि लायक हुआ ।  सबसे आश्चर्य जनक  चर्चा ये चल रही की इस तलाक की ,,,वजह ,,, भी ,,चौथी औरत  है ( हम उस देवी का नाम नही लिख सकते )  पर अफवाह यही है की किरण राव ओर आमिर खान  आपसी सहमति ,, की आड़ में ,,,चौथी शादी करेंगे जो उनके धर्म मे मान्यता है । हम धर्म की नही ,, इंसानियत ,, की चर्चा कर रहे है ,,,,जो व्यक्ति ,,,सत्यमेव जयते की बात करता है मानता है की हमेशा ,,, सत्य की विजय ,,, होती है वो अधर्मी के कार्य कर  राहा है । भविष्य किसका खराब होगा ,,संस्कूति किसकी ,,खराब ,, होगी,,,,, आजाद ,,जो इस दंपति का 10 वर्ष का बच्

शदाणी दरबार मेडिकल हेल्प टीम दुर्ग में लकवाग्रस्त मरीजो की कर रही है सेवा

Vinod meghwani,,,एक खबर ( विनोद मेघवानी ) शदाणी दरबार मेडिकल हेल्प टीम लकवा ग्रस्त मरीजों की  कर रही है सेवा ----------------------------------   मानव सेवा ही नर सेवा है यानी भगवान की सेवा है इसी सेवा भावना को लेकर   शदाणी      सेवा मंडल के सदस्य अपने शहर में कई प्रकार की सेवाएं कर रही  हैं जैसे गर्मी में रेलवे स्टेशन पर आने जाने आने वाली ट्रेनों में बैठे लोगों को शुद्ध ताजा ठंडा जल पिलाना लॉकडाउन में जरूरतमंदों को सुखा राशन देना ऑक्सीजन सप्लाई करना मेडिकल हेल्प करना धार्मिक आयोजन हो उसमें   सहभागिता  निभाना गरीब असहाय लोगों की सहायता करना इसी कड़ी में निशक्त बीमार लोगों की सेवा में में सदस्य जन दिन रात लगे हुए हैं जिला अस्पताल दुर्ग पिछले 7  वर्षो से शदाणी दरबार तीर्थ के पीठाधीश संत श्री युधिष्ठिरलाल जी के आशीर्वाद से अनजान लावारिस मरीजो की सेवा देखभाल की जा रही है जिसके तहत दो वार्ड भी लावारिस मरीजो की सेवा के लिए गोद लिए गए है  आसपास दुर्घटना मे घायल लोग जिनके परिवार वालो को  हॉस्पिटल पहुंचने मे टाइम लगता है एवम जिनका अपना घर परिवार नही होता है ऐसे भर्ती मरीजो की सेवा देखभाल की जाती

एक खबर ,,,सलाम डॉक्टर,,,,

Vinod meghwaniएक खबर आज 1 जुलाई को विश्व डाक्टर दिवस है एक खबर सभी डॉक्टरों को सलाम करता की कोरोना काल मे अपनी जान की बाजी लगाकर देश सेवा की है । आजतक TV ने सलाम डॉक्टर का शो आयोजन किया वीडियो देखें