सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मार्च, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सूहीड़ी सोच का सफल आयोजन ,,,

 *महिलाओं के हुनर को प्लैट्फ़ॉर्म देगी सुहिणी सोच ताकि देश के विकास में महिलाओं का योगदान बढ़े* :- मनीषा तारवानी  *सुहिणी सोच में 30 नये महिला सदस्यों ने लिया शपथ*  सुहिणी सोच महिलाओं की संस्था का  द्वितीय शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह सिंधु पैलेस शंकर नगर द्वितीय तल में आयोजित हुआ । कार्यक्रम का प्रारम्भ फ़ाउंडर मनीषा तारवानी के स्वागत भाषण से हुआ उन्होंने अपने भाषण में कहाँ महिला किचन का काम अवश्य करे लेकिन सिर्फ़ किचन तक ही सीमित न रहे हर महिला में अदभूत हुनर है अब महिलाओं के हुनर को प्लैट्फ़ॉर्म देगी सुहिणी सोच ताकि देश के विकास में महिलाओं का योगदान बढ़े । सचिविय रिपोर्ट पल्लवी चिमनानी ने पेश किया तथा ज्योति बुधवानी ने पूरे कार्यकाल की आवक जावक प्रस्तुत कर संस्था के कोष की जानकारी दीं अध्यक्ष काजल लालवानी ने अपने कार्यकाल की पेश कर पूरे सदन को भाव विभोर कर दिया अपनी पूरी कार्यकारिणी को सम्मानित कर मेमेंटो प्रदान किया । कार्यक्रम में छः सिंधी महिलाओं को विभिन्न क्षेत्रों में श्रेष्ठ सिंधी महिला अवार्ड से नवाज़ा गया ।अतिथि के रूप में संत युधिष्ठिर लाल शदाणी पावनी  शदाणी जी छतीसगढ़ सिं

महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में विशाल बाइक ,,रैली,,,

 *महाशिवरात्री के उपलक्ष्य में विशाल बाइक रैली*  कल दिनांक *10 मार्च 2021* को *रोहित राव गायकवाड़* के नेतृत्व में *महाराजा चौक दुर्ग* से *सुबह 11 बजे* *50 स्कूटी में महिलाओं व 300 बाइक में युवाओं द्वारा शिव जी की बरात हर हर महादेव भगवा झंडो* के साथ *दुर्ग - भिलाई शहर* का भ्रमण करेगी इस शुभ अवसर पर मेरे साथी मधुमिता निहाल , नताशा बघेल , गौरव बिहारी , अंकित शुकला , अभिषेक सिंह , विशाल गीते , हिमांशु साहू , अंकित प्रकाश , रमन सागर , जॉयदीप सिंग , संकेत चंद्राकर , पलक बनवासी , संतोष तांडी , कृष्णा दास , यश बेलचंदन , फरजान खान , निशु , सोनाली , मेघा व अन्य साथी उपस्तिथ रहंगे ।

महाशिवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया जायेगा

*🌷श्री योगेश्वर महादेव 🌷* *(शिव मन्दिर)* मे  *महाशिवरात्रि पर्व मनाया जाएगा धूमधाम से* *🚩ॐ नमः शिवायः🚩* *🕉 मृत्युंजयमहादेवं त्राहि मां शरणागतम्।* *जन्ममृत्युजराव्याधिपीडितं कर्मबन्धनै:।।*                *🚩हर हर महादेव🚩* समस्त श्रृद्धालु भक्तजनों को पावन पर्व *महाशिवरात्रि उत्सव* की बहुत-बहुत बधाई... समस्त श्रृद्धालु भक्तजनों को सूचित किया जाता है कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी *श्री योगेश्वर महादेव ज़ी* का महाशिवरात्रि उत्सव *श्री योगेश्वर महादेव मन्दिर (शिव मन्दिर)* संत कंवर राम नगर *(कटोरा तालाब)* रायपुर समिति के सदस्य मनोहर चंदनानी ,सतीष थौरानी ,प्रेम प्रकाश मध्यानी ने बताया कि प्रति वर्ष इस वर्ष भी पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा धूमधाम से मनाया जायेगा.! *कार्यक्रम विवरण निम्नानुसार है...* *(01)* दिनांक 10/03/21 बुधवार रात्रि 10.00 बजे से जागरण, भजन एवं कीर्तन.! *(02)* दिनांक 11/03/21 गुरुवार प्रात: 04.00 बजे अभिषेक, गुप्त आरती के बाद शिव दर्शन मार्ग खोला जायेगा.! शिव पुजारी:- *दर्शन के. एन. सोनारो* एवं शिव भक्त प्रेम प्रकाश मध्यानी ने बताया कि  *(03)* दिनांक 11/03/21 गुरुवार प्रा

माफिया,,,,,गॉडफादर ,,,वेब सीरीज 8 लेखक - विनोद मेघवानी

 अब तक आपने पड़ा विरपन चरसी की गोलियां से गॉड फादर घायल हुआ था,,,वे तीनों ,,गॉडफादर  के दुश्मन,,,इंडिया ,,से जापान के लिये उड़ चुके थे अब पड़े आगे,,,,वेब सीरीज 8 ,,माफिया,,,गॉड फादर,,,,लेखक ,,,विनोद मेघवानी ,,,,,,,अभिषेक सांबा ,,,अपनी हुंडई कार में सवार था,,,,जापान में , द याकूजा माफिया,,,गेंग,,,,का दबदबा पूरे जापान में है ,,,,,ओर याकूजा गॉड फादर जिंगपिंग के पुराने मित्रों में से है ये बात ,,,मूसा किंग को नही पता थी । अगर उसे पता होता की वो जापान में  कुत्ते की मौत मरने वाला है तो वो कभी भी जापान का रुख नही करता ,,,,। अभिषेक सांबा के गुप्तचरों से उसको सूचना मिल चुकी थी की वो तीनो जापान जा रहे तो अभिषेक सांबा को ,,, याकुबा की याद आ गई वो पहली  बार  2010 में गॉडफादर के साथ जापान याकुबा के साथ मिला था । अभिषेक भी दूसरी फ्लाइट से जापान के लिए उड़ चुका था और वो याकुबा के संपर्क में था जापान में प्लान बन चुका था की ,,गॉडफादर जिंगपिंग के दुश्मनों को कैसे सजा देनी है ।जापान के एयरपोर्ट पर ,,दोनों विमानों की लैंडिंग ही चुकी थी,,,,,वो तीनो,,,,,ब्लेक सूडान में सवार थे,,,,ओर उसके पीछे काली फोर्ड में अ