राम मंदिर निर्माण के लीये सिन्धी समाज ने 201 किलो ,चाँदी , दान दी - श्री चंद सुन्दरानी (पूर्व विधायक रायपुर)
एक खबर ( vinod meghwani ) विश्व सिंधी सेवा संगम ( V S S S ) ने सिन्धी समाज का नाम ,,,,चाँदीमय,,,अक्षरों से अयोध्या नगरी में लिख दिया,,,, श्री चंद सुन्दरानी पूर्व विधायक ने अयोध्या से लौटने के बाद ,,काहा अयोध्या राम मंदिर में 200 चांदी की झुलेलाल भगवान चित्रिथ इंटे दान दी गयी। रायपुर , सिंधी समाज के इतिहास में आज का दिन मंगलवार 26 जनवरी स्वर्णीय अक्षरों में दर्ज हो गया है।।विश्व सिंधी सेवा संगम के महाराष्ट्र अध्यक्ष प्रताप मोटवानी ने बताया कि आज अयोध्या में रामलल्ला राम मंदिर में विश्व सिन्धी समाज द्वारा यू पी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगीजी और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्रजी फडणवीस की पावन प्रेरणा और सहयोग से मंदिर ट्रस्ट को 201 किलो की चांदी की की इंटे भगवान झुलेलाल के चित्र वाली अयोध्या राम मंदिर के ट्रस्टियों को दान दी गयी।।विश्व सिंधी सेवा संगम के संस्थापक दादा गोपालदास सजनानी इंटरनेशन चेयरमैन लायन डॉ राजू मनवानी, सुहाना सिंधी पुणे के अध्यक्ष पीताम्बर पीटर ढलवानी के मार्गदर्शन ...