बुधवार, 27 जनवरी 2021

राम मंदिर निर्माण के लीये सिन्धी समाज ने 201 किलो ,चाँदी , दान दी - श्री चंद सुन्दरानी (पूर्व विधायक रायपुर)

 एक खबर ( vinod meghwani ) विश्व सिंधी सेवा  संगम  ( V S S S  ) ने सिन्धी समाज का नाम ,,,,चाँदीमय,,,अक्षरों  से  अयोध्या नगरी में लिख दिया,,,, श्री चंद सुन्दरानी पूर्व  विधायक ने अयोध्या से लौटने के बाद ,,काहा


अयोध्या राम मंदिर में 200 चांदी की झुलेलाल भगवान चित्रिथ इंटे दान दी गयी।


रायपुर , सिंधी समाज के इतिहास में आज का दिन  मंगलवार  26 जनवरी  स्वर्णीय अक्षरों में दर्ज हो गया है।।विश्व सिंधी सेवा संगम के महाराष्ट्र अध्यक्ष प्रताप मोटवानी ने बताया कि आज अयोध्या में रामलल्ला राम मंदिर  में विश्व  सिन्धी समाज द्वारा यू पी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगीजी और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्रजी फडणवीस की पावन प्रेरणा और सहयोग से मंदिर ट्रस्ट को 201 किलो की चांदी की  की  इंटे भगवान झुलेलाल के चित्र वाली  अयोध्या राम मंदिर के ट्रस्टियों को दान दी गयी।।विश्व सिंधी सेवा संगम के संस्थापक  दादा गोपालदास सजनानी इंटरनेशन चेयरमैन लायन डॉ राजू मनवानी, सुहाना सिंधी पुणे के अध्यक्ष पीताम्बर पीटर ढलवानी के मार्गदर्शन में।तथा इंदौर के सांसद शंकर लालवानी,  आर एस एस के इंद्रेश कुमार ,पूरे देश के सिंधी समाज के विधायक पूर्व विधायक, पूर्व सांसद  पूर्व मंत्री और सिंधी समाज के पूरे देश के संत महात्मा मंडली और पूरे देश विदेश से चांदी की ईंट के दानदाता की उपस्तिथि में अयोध्या रामलल्ला मंदिर में ट्रस्ट को दोपहर 3 से 5 के बीच आरती पूजा के साथ मंत्रोचार कर पूरे विश्व के सिंधी समाज की तरफ से दान दी गयी ।मोटवानी ने बताया कि आज 26 जनवरी सोमवार का दिन बेहद यादगार एतिहासिक यादगार रहेगा।जब 500 साल के अयोध्या राम मंदिर में विश्व सिंधी समाज का योगदान और सिंधीयो के इष्टदेव झुलेलाल भगवान की उपस्तिथि सिंधीयो के लिए आगामी हजारों वर्षों तक बरकार रहेंगी।आगामी पीढ़ी सिंधी समाज के ऐतिहासिक उपलब्धि पर याद कर गौरव महसूस करेंगी।।।मोटवानी ने कहा कि आज मंगलवार का दिन सिंधी समाज के इतिहास में स्वर्णीय अक्षरों में लिखा जाएगा।।।आज अयोध्या राम मंदिर में पूरे देश विदेश से उपस्तिथि रही सिंधी संत समाज दानदाताओं की उपस्तिथि में भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ ।सभी ने रामलल्ला मंदिर में जाकर राम जन्मभूमि स्थित मंदिर के दर्शन किये।।।


बंद कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से अंधी कमाई

Vinod raja meghwani (sampadak),,,, बन्द कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से  अंधी कमाई कितनी हे,,,?????