सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अगस्त 14, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

75साल मे धीमी से चलते ,,,लोकल ट्रेन पहली बार ,,, आंतागड,,,पुहची,,,

Vinod meghwaniएक खबर vinod meghwani   दुर्ग से रायपुर अंतागढ़ ,,,लोकल ट्रेन 75साल मे पहली बार चली जिस झंडा दिखा कर रवाना किया । राष्ट्र की  की आजादी की 75 वीं  वर्षगाठ के दो दिन पहले शनिवार को दल्लीराजहरा- रावघाट - जगदलपुर परियोजना के अंतर्गत लागढ़ - दुर्गे एवं रायपुर - अंतागढ़ तक चलने वाली डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का विस्तार सांसद मोहन मंडावी व क्षेत्र के विधायकों ने हरी झंडी दिखाकर किया । जिसके बाद अंतागढ़ से पहली बार यात्रियों से चली । रविवार नियमित रूप से मरीदा , बालोद भानुप्रतापपुर , केवटी भरी ट्रेन दुर्ग को यह ट्रेन रायपुर , दुर्ग , अंतगढ़ रेलवे स्टेशन से पहली टिकट अंतागढ़ निवासी सिराजुद्दीन ने कटाकर दुर्ग तक सफर किया ट्रेन में चढ़ने व सफर करने के लिए स्थानीय निवासियों में उत्साह रहा । बच्चे से लेकर बुजुर्ग सभी वर्ग ने ट्रेन में सफर किया । पहले दिन 144 टिकट की बिक्री हुई । जिससे रेलवे को 10 हजार 85 रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ । रेलवे स्टेशन में गुब्बारे लगाए गए थे । इसके अलावा ट्रेन भी आकर्षण का केंद्र रहा । हर डिब्बे में सजावट की गई थी ।