*कांग्रेस सदस्यता अभियान के लिए निकाली विशाल बाइक रैली*
भिलाई होटल से सिविक सेंटर तक 2000 लोग बाइक रैली में हुए शामिल
भिलाई। आज छठ पर्व के अवसर पर प्रदेश के यशष्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भिलाई आने वाले है। इस महापर्व और सीएम के भिलाई आगम को बेहद खास बनाने के लिए भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव के नेतृत्व में बाइक रैली निकाली गई। विशाला बाइक रैली कांग्रेस सदस्यता अभियान को और मजबूत करने और कांग्रेस प्रवेश कराने के लिए निकाली गई।
ईस शुभ अवसर में N.S.U.I के कार्यकारिणी अध्यक्ष गुरलीन सिंग *N.S.U.I के युवा नेता अमन सागर*,विवेक तांडी,रोहित गायकवाड़, यश बेलचंदन, रमन सागर,अंकित प्रकाश, मेजर सागर,विनीश साहू व अन्य युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे।