शुक्रवार, 11 फ़रवरी 2022

विद्या गंगवानी अध्यक्ष बनी करिश्मा कमलानी सचिव बनी ,,


Vinod meghwaniएक खबर रायपुर vinod meghwani ,,,,,,,,,

*सुहिणी सोच संस्था में 2022 के लिए अध्यक्ष विद्या गंगवानी व सचिव करिश्मा कमलानी*

महिलाओं की संस्था  सुहिणी सोच का चुनाव 2022 के लिए आज शक्ति धाम तेलीबांधा में संपन्न हुआ।
संस्था की संस्थापक मनीषा तारवानी ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं सचिव के नाम की घोषणा की। बैठक में संस्था के सभी सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से विद्या गंगवानी पति विजय गंगवानी को अध्यक्ष व करिश्मा कमलानी पति संतोष कमलानी को सचिव चुना गया। उपस्थित सदस्यों द्वारा नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं सचिव का फूल माला पहनाकर सम्मान किया गया।
बैठक का मुख्य उद्देश्य नए अध्यक्ष एवं सचिव का चुनाव था।
विशेष अतिथि के रुप में संस्था के मेंटर एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चेतन तारवानी जी उपस्थित थे।
उलेखनिय है कि विद्या गंगवानी ने अर्थशास्त्र में एमएकिया  है, इंदिरा गांधी महाविद्यालय शहडोल में अध्यक्ष थी तथा पूर्व में वह न्यूज़ रीडर एवं कंप्यूटर टीचर थी एवं विराट नारी मंच में सचिव  व जेसीआई रायपुर मेट्रो की चेयर पर्सन रह चुकी है। वर्तमान में वह टीशा एजेंसी के प्रोपराइटर है तथा करिश्मा कमलानी सुहिणी सोच की ग्रिटर थी अनेक प्रोग्राम में कार्यक्रम निर्देश रह चुकी है एवं अवार्डस  से सम्मानित भी हुई है 
बैठक में नीलिमा आहुजा, रेखा पंजवानी, संगीता पुरी, दीक्षा बुधवानी, ज्योति बुधवानी, पूनम बजाज, आरती मयानी, आरती कोडवानी, खुशी सोनी, महिमा लाहौरी, जूही दरयानी पल्लवी चिमनानी, सोनिया गंगवानी, लक्ष्मी बजाज चंचलानी, सरिता आहूजा, ज्योति कमलानी, सोनिया इसरानी, कुसुम नथानी, सुमन पाहुजा, एवं गीता गुरनानी उपस्थित थे।
धन्यवाद ज्ञापन पूर्व सचिव माही बुलानी ने दिया।

प्रेस विज्ञप्ति सुहिणी सोच की मीडिया प्रभारी ज्योति बुधवानी के द्वारा जारी की गई।

*ज्योति बुधवानी*
93039 09300
मीडिया प्रभारी

बंद कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से अंधी कमाई

Vinod raja meghwani (sampadak),,,, बन्द कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से  अंधी कमाई कितनी हे,,,?????