शदाणी दरबार मेडिकल हेल्प टीम लकवा ग्रस्त मरीजों की कर रही है सेवा
----------------------------------
मानव सेवा ही नर सेवा है यानी भगवान की सेवा है इसी सेवा भावना को लेकर शदाणी सेवा मंडल के सदस्य अपने शहर में कई प्रकार की सेवाएं कर रही हैं जैसे गर्मी में रेलवे स्टेशन पर आने जाने आने वाली ट्रेनों में बैठे लोगों को शुद्ध ताजा ठंडा जल पिलाना
लॉकडाउन में जरूरतमंदों को सुखा राशन देना ऑक्सीजन सप्लाई करना मेडिकल हेल्प करना धार्मिक आयोजन हो उसमें सहभागिता निभाना गरीब असहाय लोगों की सहायता करना इसी कड़ी में निशक्त बीमार लोगों की सेवा में में सदस्य जन दिन रात लगे हुए हैं
जिला अस्पताल दुर्ग पिछले 7
वर्षो से शदाणी दरबार तीर्थ के पीठाधीश संत श्री युधिष्ठिरलाल जी के आशीर्वाद से अनजान लावारिस मरीजो की सेवा देखभाल की जा रही है जिसके तहत दो वार्ड भी लावारिस मरीजो की सेवा के लिए गोद लिए गए है
आसपास दुर्घटना मे घायल लोग जिनके परिवार वालो को हॉस्पिटल पहुंचने मे टाइम लगता है एवम जिनका अपना घर परिवार नही होता है ऐसे भर्ती मरीजो की सेवा देखभाल की जाती है जिसके तहत 2 वार्डबॉय मरीजो की देखरेख के लिए रखे है रोजाना भर्ती मरीजो की साफ सफाई करना ,भोजन, फल खिलाना ,दवाई देना एवम ठीक हो जाने के बाद उनके बताए पते पर घर पहुंचाते है, जिनका अपना घर परिवार नही होता है उनको अलग-अलग आश्रमो मे संस्था द्वारा पहुंचाते है
अभी तक लगभग 50-60 लोगो को संस्था द्वारा अलग -अलग आश्रमो मे पहुंचाया है एवम सैकड़ो लोगो उनके घर तक पहुंचाया है