शुक्रवार, 14 अक्टूबर 2022

डिजिटल फ्राड से बचने हेतु विशेष जागरूकता अभियान चलाया ,, सुहिंडी सोच ने

Vinod meghwaniसूत्रों से मिली खबर *सुहिणी सोच का डिजिटल डिजिटल मार्केटिंग एवं डिजिटल फ्रॉड से बचने हेतु विशेष जागरुकता कार्यक्रम संपन्न।* *" महिला डिजिटल मार्केटिंग से अपने कारोबार को आगे बढ़ाएं और देश की जीडीपी विकास में सहयोग करें*- मनीषा तारवानी *" डिजिटल मार्केटिंग से 24 घंटा व्यापार कर अपने कारोबार को दें एक नई पहचान* -सिमरन धामेजा
*"साइबर फ्रॉड से बचने हेतु जागरूकता ही बचाव है,और यदि किसी तरह के फ्रॉड में फंस गए तो हेल्पलाइन नंबर 1930 पर करें कॉल*- रोहित मालेकर *" जब भी आपको महसूस हो की कोई ऐसा कॉल आपके पास आ रहा है,जो आपको बिना मतलब के लाभ या लालच दे रहा वो साइबर फ्रॉड है,सतर्क हो जाएं*" -सीए दिनेश तारवानी आज के डिजीटल युग में हर कोई सोशल मीडिया से जुड़ा है,और इसी सोशल मीडिया व्हाट्सएप,फेसबुक, इंस्ट्राग्राम के द्वारा अपने प्रोडक्टस को ऑनलाइन बेचना ही डिजिटल मार्केटिंग है। अपने स्मॉल बिजनेस को बड़े स्किल पर करने हेतु कैसे आप सोशल मीडिया के द्वारा अपने बिजनेस को प्रमोट कर सकते है,और लाखो लोगो तक अपने बिजनेस की जानकारी पहुंचा सकते हैं।
नागपुर से आई डिजिटल बिजनेस एक्सपर्ट *सिमरन धामेजा जी* ने सुहिणी सोच संस्था द्वारा वृंदावन हॉल, सिविल लाइंस में आयोजित *डिजिटल मार्केटिंग एवम् डिजिटल फ्रॉड* कार्यक्रम में बिजनेस व मार्केटिंग से संबंधित यह पूरी जानकारी दी। साथ ही उन्होंने डिजिटल मार्केटिंग के विभिन्न तरीके बताए और कहा कि अपने प्रोडक्टस की ऑनलाइन मार्केटिंग करने के लिए सोशल मीडिया एजेंसी व एक्स-टेक इंडिया का सहारा लेकर आप डिजिटल वर्ल्ड में अपनी पहचान बना सकते है। इसके पश्चात ट्रेनर सीए दिनेश तारवानी जी ने 37 प्रकार के ऑनलाइन फ्रॉड की विस्तृत जानकारी दी,लोग कैसे कैसे फ्रॉड में फंस जाते है ,इससे अवगत करवाया, ताकि इन फ्रॉडस की जानकारी होने से सभी लोग सतर्क होकर सुरक्षित ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर सकें।उन्होंने कहा कि डर की वजह से ऑनलाइन ट्रांजक्शन नहीं करना आज के डिजीटल युग में संभव नही,इसीलिए डिजिटल फ्रॉड्स की जानकारी रखे और सतर्क होकर कार्य करें। इसके बाद साइबर सेल एवम् क्राइम ब्रांच के निरीक्षक श्री रोहित मालेकर जी ने साइबर फ्रॉड की महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने वर्तमान में हो रहे साइबर फ्रॉड जैसे केबीसी ऑफर फ्रॉड, आरसीए फ्रॉड,इंस्टेंट लोन एप्लीकेशन फ्रॉड,नाइट कॉल्स, व ऑनलाइन गेम में बच्चों के साथ होने वाले क्राइम...आदि की जानकारी दी एवम् साइबर फ्रॉड से बचने सुरक्षा हेतु उपाय भी बताए। पुलिस अधिकारी श्री रोहित मालेकर जी ने विंडो ब्रोकन थ्योरी द्वारा यह भी समझाया , कि हम सब की स्वयं की जिम्मेदारी है,की हम जागरूक व सतर्क रहें की हमारे आसपास कोई गलत घटना हो रही हो तो उसे भी नजरअंदाज न करें। साथ ही उन्होंने कहा कहा कि डिजिटल फ्रॉड से बचने हेतु *रायपुर पुलिस का अभियान बी अलर्ट बी सेफ* चलाया जा रहा है ,जिससे साइबर फ्रॉड में बहुत कमी आई है।अगर आपके साथ साइबर फ्रॉड हुआ है ,तो तुरंत अपनी रिपोर्ट दर्ज करवाएं। साथ ही उन्होंने इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगो की समस्याएं सुनकर उसका उपाय भी बताया। उन्होंने सुहिणी सोच के इस कार्यक्रम को सभी के लिए अति महत्वपूर्ण बताया और कहा की इस प्रकार साइबर फ्रॉड से बचने हेतु ऐसे कार्यक्रम की बहुत जरूरत है,क्योंकि जागरूकता ही बचाव है।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पार्षद एवम् एम.आई.सी.मेंबर श्री अजीत कुकरेजा जी, भारतीय सिंधु सभा युवा शाखा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीए चेतन तारवानी जी , ट्रेनर के रूप में नागपुर से डिजिटल बिजनेस एक्सपर्ट सिमरन धामेजा जी, क्राइम ब्रांच एवम् साइबर सेल के निरीक्षक श्री रोहित मालेकर जी, एवम् सीए दिनेश तारवानी जी विशेष रूप से उपस्थित हुए। इस कार्यक्रम की शुरुवात दीप प्रज्ज्वलन, गायत्री मंत्र,मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम एवम् अतिथियों के स्वागत- सम्मान एवम् अध्यक्ष विद्या गंगवानी जी के स्वागत भाषण से हुई उन्होंने स्वागत भाषण में अतिथियों के स्वागत के साथ बताया की सुहिणी सोच पंजीकृत संस्था है, ज़ो सोसायटी ऐक्ट छतीसगढ़ में तथा इंकम टैक्स की धारा 12एबी एवं 80जी में एवं केंद्रीय सरकार के नीति आयोग में रजिस्टर है ।प्रदेश की यह एक ऐसी संस्था जिसे यह उपलब्धि हासिल है।साथ ही यह संस्था समाज के उन मुद्दों में पहल करती है,जिसकी समाज को आवश्यकता है। सुहिणी सोच निरंतर बच्चों,महिलाओं एवम् देश के लिए कार्य कर रही है। सुहिणी सोच की फाउंडर मनीषा तारवानी जी ने कहा कि सुहिणी सोच समय समय पर अपने उद्देश्यों को लेकर निरंतर प्रगतिशील है, व आगे भी महिलाओं व देश के लिए कार्य करती रहेगी । इसके पश्चात कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पधारे अजीत कुकरेजा जी ने अपने उदबोधन में सुहिणी सोच द्वारा आयोजित *डिजिटल मार्केटिंग और डिजिटल फ्रॉड* प्रशिक्षण कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए आज डिजिटल मार्केटिंग बहुत ही जरूरी है। इस पूरे कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम निर्देशक ज्योति बुधवानी एवम् आरती कोडवानी ने किया। इस कार्यक्रम में सुहिणी सोच की फाउंडर मनीषा तारवानी,अध्यक्ष विद्या गंगवानी,सचिव करिश्मा,कोषाध्यक्ष दीक्षा बुधवानी,पल्लवी चिमनानी, ,जूही दरयानी,ज्योति बुधवानी,कोषाध्यक्ष सुमन पाहुजा, सहसचिव आरती कोडवानी,मीडिया प्रभारी माही बुलानी,संगीता पुरी एवम् पूरी कार्यकारिणी व अन्य सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम की समाप्ति सचिव करिश्मा कमलानी के आभार प्रदर्शन से की गई।
यह प्रेस विज्ञप्ति मीडिया प्रभारी माही बुलानी द्वारा जारी की गई। माही बुलानी मीडिया प्रभारी 9993150008

बंद कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से अंधी कमाई

Vinod raja meghwani (sampadak),,,, बन्द कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से  अंधी कमाई कितनी हे,,,?????