सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अक्तूबर 14, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

डिजिटल फ्राड से बचने हेतु विशेष जागरूकता अभियान चलाया ,, सुहिंडी सोच ने

Vinod meghwaniसूत्रों से मिली खबर *सुहिणी सोच का डिजिटल डिजिटल मार्केटिंग एवं डिजिटल फ्रॉड से बचने हेतु विशेष जागरुकता कार्यक्रम संपन्न।* *" महिला डिजिटल मार्केटिंग से अपने कारोबार को आगे बढ़ाएं और देश की जीडीपी विकास में सहयोग करें*- मनीषा तारवानी *" डिजिटल मार्केटिंग से 24 घंटा व्यापार कर अपने कारोबार को दें एक नई पहचान* -सिमरन धामेजा *"साइबर फ्रॉड से बचने हेतु जागरूकता ही बचाव है,और यदि किसी तरह के फ्रॉड में फंस गए तो हेल्पलाइन नंबर 1930 पर करें कॉल*- रोहित मालेकर *" जब भी आपको महसूस हो की कोई ऐसा कॉल आपके पास आ रहा है,जो आपको बिना मतलब के लाभ या लालच दे रहा वो साइबर फ्रॉड है,सतर्क हो जाएं*" -सीए दिनेश तारवानी आज के डिजीटल युग में हर कोई सोशल मीडिया से जुड़ा है,और इसी सोशल मीडिया व्हाट्सएप,फेसबुक, इंस्ट्राग्राम के द्वारा अपने प्रोडक्टस को ऑनलाइन बेचना ही डिजिटल मार्केटिंग है। अपने स्मॉल बिजनेस को बड़े स्किल पर करने हेतु कैसे आप सोशल मीडिया के द्वारा अपने बिजनेस को प्रमोट कर सकते है,और लाखो लोगो तक अपने बिजनेस की जानकारी पहुंचा सकते हैं।