सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

नवंबर 28, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भष्टाचार के बेताज ,,,बादशाह,,,उडीसा के अधिकारी अभयकांत पाठक

 एक खबर (vinod meghwani )कौंन कहता भष्टाचार खत्म हो गया  है । उड़ीसा के अभयकांत ने तो रिकार्ड बना दिया है अवैध कमाई का । कोरोनो काल मे लॉक डाउन के दौरान चार्टर्ड फ्लाइट में घूमना  भारी पड़ा IFS अधिकारी को                                                                     ओडिशा के भुवनेश्वर में आईएफएस अधिकारी अभय कांत पाठक के पास से करोड़ों रुपये की संपत्ति मिली है। विजिलेंस विभाग की टीम के अधिकारी पिछले दो दिनों से कई ठिकानों पर छापेमारी कर रहे हैं, जिसके बाद अभय कांत पाठक के अलावा उनका परिवार भी निशाने पर आ गया है। महज कुछ लाख रुपये की सैलरी के बाद भी करोड़ों रुपये की संपत्ति के मालिक बन बैठे आईएफएस अधिकारी पाठक विजिलेंस विभाग के अधिकारियों की रडार में तब आ गए थे, जब वे लॉकडाउन के दौरान लगातार चार्टर्ड प्लेन से यात्राएं कर रहे थे। पाठक ने कोरोना के चलते लागू किए गए लॉकडाउन के दौरान 20 बार अपने परिवार के साथ चार्टर्ड प्लेन की यात्राएं की थीं। इस दौरान, उन्होंने कम से कम तीन करोड़ रुपये इन यात्राओं पर खर्च किए थे। IFS अधिकारी के कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही केंद्रीय एजेंसी की टीम के अध