सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

एक खबर लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

रायपुर के सिंधी समाज के प्रकाश बजाज की गिरफ्तारी क्यो ,,,???

*भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भारतीय सिंधु सभा के प्रदेश महासचिव ,शंकर नगर सिन्धी पंचायत उपाध्यक्ष श्री प्रकाश बजाज को रविवार 19 5 19 दोपहर 2 बजे की गई एफ आई आर पर धारा 506 व 354 के तहत 4 बजे गिरफ्तार कर स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया कोर्ट ने जमानत अर्जी को नामंजूर  कर दिया और न्यायालीन अभिरक्षा में लेते हुये सेंट्रल जेल रायपुर भेज दिया गया,,,* *कुछ ज्वलंत सवाल,,,* *इसी महिला ने लगभग एक साल पूर्व भी निराधार आरोप लगाये थे,जो कि माननीय हाई कोर्ट बिलासपुर ने खारिज कर दिये थे,,,* *इसी महिला ने रायपुर के ही एक और सभ्रांत परिवार के सज्जन पर भी ऐसे ही निराधार आरोप लगाकर दबाव बनाकर रुपये ऐठने का प्रयास पूर्व में किया था जोकि रायपुर शहर में जग जाहिर है,,,* *ऐसी पूर्व में विवादित महिला की रिपोर्ट पर सुपर स्पीड से कार्यवाही,,किसके इशारे पर,,,* *दोपहर 2 बजे एफ आई आर हुई,,4 बजे गिरफ्तारी और 5 बजे मामले की जांच भी पूरी करके न्यायालय में केस डायरी भी प्रस्तुत कर दी रायपुर पुलिस ने,,,?? महज कुछ घंटों में महीनों का काम,,* *साथियों ये हमारे चिन्तन का विषय है कि कब तक हमारे समाज को आसान बलि का बकर

राष्ट्रीय सिंधी मंच

🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩 जय झूलेलाल भोपाल शहर mp की राजधानी होने के कारण प्रसिद्ध है । ओर बैरागढ़,,भोपाल  में सिंधी समाज,,,,की जनसंख्या भी,,,,,बहुत है भोपाल ,,,,,के श्री रोशनलाल उतवानी,,,,,सारा सिंधी समाज ,,,इन्हें ,,,,( बाबू भाई,,, समाज सेवक) के रूप में पहचानता है बाबु भाई,,, भोपाल शहर और मध्य प्रदेश में अपनी सज्जनता के कारण जाने पहचाने जाते है । बाबु भाई का एक ही सपना है,,,,सिंधी समाज की संस्कृति को बचाना ओर पूरे सिंधी समाज को एक माला में पिरोना,,, इस सपने को सच करने के लिए,,,राष्ट्रीय सिंधी मंच का गठन किया है । ओर छत्तीसगढ़ के विनोद मेघवानी को राष्ट्रीय सिंधी मंच का प्रवक्ता बनाया है और छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय सिंधी मंच को मजबूत करना है,,,,,,,,सिंधी समाज को राजनीति में भी उच्चस्थान दिलाना है इसलिए ,,,,छत्तीसगढ़ पार्टी इंडिया मंच का गठन,,,,विनोद मेघवानी ने किया ,,,,,है सिंधी समाज को,,,,एक ही संस्था,,,,राष्ट्रीय सिंधी मंच के साथ जोड़ना है विनोद मेघवानी 👏🏼 [🌹👏राष्ट्रीय सिंधी मंच🌹👏 आज पूरे देश से एक मैसेज आ रहा है कि लोकसभा में इंदौर के संम्मानीय सासंद प्रत्याशी श्री शंकर लालवानी जी के

आप खली तो नही बन सकते पर इन चीजों के सेवन से तंदरुस्त बन सकते है

आप तंदरुस्त रहना चाहते है तो तो इन चीजों का सेवन करे। हर पुरुष चाहता है कि उसका शरीर स्वस्थ और मजबूत बना रहे, जिसके लिए वह बहुत सी चीज़ों का सेवन भी करता है लेकिन आजकल की ख़राब जीवनशैली और खानपान की गलत आदतों की वजह से बहुत से लोग कम उम्र में ही कमजोरी की समस्या से पीड़ित हो जाते हैं। अगर आप भी कमजोरी की समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आपको कुछ चीजों का सेवन कभी नहीं छोड़ना चाहिए। आज की इस पोस्ट में हम आपको उन 4 चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका सेवन आपको कभी नहीं छोड़ना चाहिए। अंडा अंडा कैल्शियम, सोडियम, पोटैशियम, विटामिन ए, विटामिन बी, विटामिन ई और ओमेगा 3 का एक बहुत अच्छा स्रोत होता है, जिसका सेवन पुरुषों के शरीर में एनर्जी प्रदान करता है। इसलिए, बहुत से पुरुष रोजाना सुबह में 2 अंडे का सेवन करना बहुत पसंद करते हैं। दूध दूध के सेवन से हमारे शरीर को भरपूर मात्रा में प्रोटीन और कैल्शियम प्राप्त होता है, जिससे कमजोरी की समस्या दूर होने लगती है। इसलिए, आपको रोजाना सोने से पहले एक गिलास दूध का सेवन जरूर करना चाहिए। केला केले का सेवन से शरीर में खून की मात्रा को बढ़ाने