रविवार, 12 अगस्त 2018

सिन्धी कौन

*सिंधी कौन है ---*❓
देश में आरक्षित 131 लोकसभा सीटो और 1225 विधानसभा सीटो पर चुनाव नही लड़ सकता है , लेकिन वोट दे सकता है ,
*वो सिंधी है ।*
जिसके  हित के लिए आज तक कोई आयोग नही बना ,
*वो सिंधी है ।*
जिसके लिए , कोई सरकारी , योजना ना बनी हो,
*वो सिंधी है ।
*इतने भेदभाव के बावजूद भी, वो सर्वाधिक टेक्स देता है ।*
*सबसे ज्यादा चंदा,*
*दान देता है ।*
*सबसे ज्यादा धार्मिक आस्था रखता है ।*
*किसी तरह की अवांछित व गैर कानूनी , तोड़फोड़ नही करता है ।*
*धर्म की जय हो,अधर्म का नाश हो
 कि भावना जो रखता है
*वो सिंधीहै .

डेंगू से 11 मौते तो हुई पर असली हत्यारा शाषन प्रशाशन हे

रूद प्रताप की मौत डेंगू से हुई लेकिन उसका हत्यारा ,,छत्तीसगढ़ शाषन प्रशाशन हे ,,,क्यों की वो ,,,,अभी भी ,,लापरवाह हे ,,,,विनोद मेघवानी

भिलाई. भिलाई में डेंगू से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को आठ साल मासूम ने निजी अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मिली जानकारी के अनुसार वार्ड 25, संतोषी पारा निवासी आठ साल के मासूम रूद्र प्रकाश यादव, पिता राज प्रकाश यादव की डेंगू से मौत हो गई। इसके साथ ही भिलाई में डेंगू से मौत का आंकड़ा 1 हो गया। जबकि पांच हजार से ज्यादा लोग डेंगू से प्रभावित हैं। जबकि २ हजार से ज्यादा डेंगू पॉजीटिव मरीजों का उपचार अस्पतालों में चल रहा है।

सीएमएचओ को हटाया
बेकाबू डेंगू को काबू कर पाने में नकाम दुर्ग स्वास्थ्य महकमे पर गाज गिरी है। स्वास्थ्य विभाग ने दुर्ग के सीएमएचओ को हटा दिया है। डॉ. सुभाष पांडेय को रायपुर बुलाया गया है। वहीं हेल्थ डायरेक्टरेट में पोस्ट ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ. गंभीर सिंह ठाकुर को दुर्ग का नया सीएमएचओ बनाया गया है। वहीं दुर्ग के सीएमएचओ रहे सुभाष पांडेय अब रायपुर हेल्थ डायरेक्टरेट में ज्वाइट डायरेक्टर बनाए गए हैं।

हालांकि कल ही ये तय हो गया था कि राज्य सरकार भिलाई में डेंगू से बढ़ते मौत के आंकड़े को देखते हुए कोई कड़ा कदम उठा सकती है। भिलाई महापौर ने भी कल मुख्यमंत्री रमन सिंह ने नाम एक ज्ञापन सीएम हाउस में सौंपा था। जिसके बाद आज दोपहर बाद स्वास्थ्य महकमा ने सुभाष पांडेय की छुट्टी का आदेश जारी कर दिया।

11 लोगों की मौत डेंगू की वजह से

आपको बता दें कि अब तक 11 लोगों की मौत डेंगू की वजह से हो चुकी है। जिसमें 9 बच्चे शामिल हैं। सबसे हैरान करने की बात ये है कि सभी बच्चे की उम्र 9 साल से कम है। कल ही मुख्य सचिव अजय सिंह, स्वास्थ्य विभाग की सचिव निहारिक बारिक, संचालक आर प्रसन्ना सहित शीर्ष अफसरों ने अस्पताल का मुआयना किया था। मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी ली थी।

बंद कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से अंधी कमाई

Vinod raja meghwani (sampadak),,,, बन्द कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से  अंधी कमाई कितनी हे,,,?????