सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जनवरी 18, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

चाँदी की ईंटो पर इष्ट देव की तस्वीर न छापे - श्रीकान्त भटिया

 राम मंदिर के लिए दान दी जा रही चांदी की इंटों पर भगवान श्री झूलेलाल की फोटो लगाना निंदनीय - श्रीकांत भाटिया  नई दिल्ली महाराष्ट्र के सिंधी समाज के संगठन विश्व सिंधी सेवा संगम द्वारा राम मंदिर शिलान्यास के लिए चांदी की शिलाओं पर सिंधी समाज के भगवान श्री झूलेलाल की फोटो लगाने से सिंधी समाज में काफी रोष है। इस रोष की वजह यह है की विश्व सिंधी सेवा संगम द्वारा राम मंदिर शिलान्यास के लिए चांदी कि जो शिलाएं दान दी जा रही है उन पर सिंधी समाज के भगवान श्री झूलेलाल का फोटो लगाया गया है जो की ग़लत और बेहद निंदनीय है।  इस संबंध में वरिष्ठ पत्रकार और सिंधी समाज सेवक श्री श्रीकांत भाटिया का कहना है कि मैं विश्व सिंधी सेवा संगम के पदाधिकारियों से इन अनैतिक काम को रोकने कि अपील करता हूं। श्रीकांत भाटिया ने कहा की विश्व सिंधी सेवा संगम के पदाधिकारी इस ग़लत काम को तुरंत बंद करे क्योंकि आपके द्वारा राम मंदिर शिलान्यास के लिऐ दान दी जाने वाली चांदी कि शिलाओं पर हमारे सिंधी समाज के भगवान श्री झूलेलाल का फोटो लगाना बेहद ग़लत है। क्योंकि राम मंदिर ट्रस्ट इन शिलाओं को मंदिर के निर्माण में तो नहीं लगाएगा। ट्र