राम मंदिर के लिए दान दी जा रही चांदी की इंटों पर भगवान श्री झूलेलाल की फोटो लगाना निंदनीय - श्रीकांत भाटिया
नई दिल्ली महाराष्ट्र के सिंधी समाज के संगठन विश्व सिंधी सेवा संगम द्वारा राम मंदिर शिलान्यास के लिए चांदी की शिलाओं पर सिंधी समाज के भगवान श्री झूलेलाल की फोटो लगाने से सिंधी समाज में काफी रोष है। इस रोष की वजह यह है की विश्व सिंधी सेवा संगम द्वारा राम मंदिर शिलान्यास के लिए चांदी कि जो शिलाएं दान दी जा रही है उन पर सिंधी समाज के भगवान श्री झूलेलाल का फोटो लगाया गया है जो की ग़लत और बेहद निंदनीय है।
इस संबंध में वरिष्ठ पत्रकार और सिंधी समाज सेवक श्री श्रीकांत भाटिया का कहना है कि मैं विश्व सिंधी सेवा संगम के पदाधिकारियों से इन अनैतिक काम को रोकने कि अपील करता हूं।
श्रीकांत भाटिया ने कहा की विश्व सिंधी सेवा संगम के पदाधिकारी इस ग़लत काम को तुरंत बंद करे क्योंकि आपके द्वारा राम मंदिर शिलान्यास के लिऐ दान दी जाने वाली चांदी कि शिलाओं पर हमारे सिंधी समाज के भगवान श्री झूलेलाल का फोटो लगाना बेहद ग़लत है।
क्योंकि राम मंदिर ट्रस्ट इन शिलाओं को मंदिर के निर्माण में तो नहीं लगाएगा। ट्रस्ट इन शिलाओं को पैसों के लिए किसी सुनार को बेचेगा और सुनार इन शिलाओं को गलाकर अपने व्यावसायिक उपयोग में लाएगा।
श्रीकांत भाटिया का कहना है कि इन शिलाओं को पिघलने के क्रम में ही हमारे भगवान श्री झूलेलाल की मूर्ति भी आग में भासम हो जाएगी जो कि बेहद निंदनीय है जिसे सिंधी समाज कभी बर्दाश्त नहीं करेगा।
इसके साथ ही श्रीकांत भाटिया ने इस बेहद नाज़ुक और धार्मिक काम में सांसद श्री शंकर लालवानी से भी अपील की है कि को इस सिंधी विरोधी अधार्मिक काम को अपने बंद करवा कर सिंधी समाज की भावनाओं को आहत होने से बचाएं।
इस संबंध में सिंधी सिंधी समाज सेवक अनूप मोटवानी का कहना है कि विश्व सिंधी सेवा संगम द्वारा चांदी की जो ईंटें दान दी जा रही है उस पर भगवान श्री झूलेलाल की तस्वीर लगाना बेहद इन इंडिया और सिंधी समाज की भावनाओं से खिलवाड़ करने जैसा है। उन्होंने कहा की वैसे तो राम मंदिर ट्रस्ट ने किसी को धन एकत्र करने के लिए अधिकृत किया ही नहीं है फिर भी अगर कुछ लोग ऐसा कर रहे हैं तो वह गलत है और सिंधी समाज के भगवान श्री झूलेलाल की तस्वीर लगाना तो और भी गलत है।
इस संबंध में सिंधी समाज की एक अन्य शख्सियत प्रेमलता वासवानी का कहना है कि सिंधी समाज की आस्था सिर्फ सिंधी समाज के भगवान श्री झूलेलाल में होनी चाहिए और किसी में नहीं और अगर कुछ लोग राम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह कर रहे हैं तो वह ठीक नहीं है। राम मंदिर के लिए दी जाने वाली शिलाओं पर भगवान झूलेलाल की फोटो लगाना बहुत ही शर्मनाक है जिसकी मैं निंदा करती हूं और सिंधी समाज से अपील करती हूं कि वह इस तरह की चीजों से खुद को दूर रखें।