सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अगस्त 14, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

14 शिकार बने डेंगु के भिलाई में

हमने कल जो आशंका जाहिर की थी ,,,,,डेंगु छत्तीसगढ़ ,,,में फेल सकता हे ,,,दैनिक भास्कर ने उस पर मोहर लगा दी हे ,,,, 1984 में जब पंजाब आतंक की आग जल राहा था ,,,,तब अखबारो की खबर ऐसी होती थी । आज 100 मरे आज 200 मरे आज 300 मरे ,,,,हम शासन प्रसाशन से आग्रह कर हे ,,,,छत्तीसगढ़  में डेंगु ,,,,फेल राहा हे आप हाई अलर्ट हो जाओ ,,,,क्यों की जिस तरह से ak 56 से गोलियों एक साथ बरसती हे सामने वाले वही ढेर हो जाते हे ,,,उतनी ही तेजी से ,,,,डेंगु फैलता ,,,,,और एक साथ ,,,हजारों को अपनी चपेट में लेता हे ,,,ऐसा न हो कल छत्तीसगढ़ से  अख़बारो में भी ,,,,ऐसी खबरे रोज छपे की फंला फंला शहर में डेंगु ,,,,के  शिकार हुऐ ,,,,,दुर्ग शहर का नगर निगम एलर्ट हे पर उतना नही कल हम वाक पर ,,,कलेक्टर बंगले के पास थे धुंआ,,,,, छोड़ने वाली मशीन से लदी मेटाडोर फर से निकली धुंआ छोड़ते निकली ,,,,,,दो घण्टे बाद वही मेटाडोर पोलसाय चौक पे फर निकल गई दो घण्टे बाद वही मेटाडोर मार्केट में फर से निकल गई हम समझ नही पाये की वो धुंआ डेंगु को मारने के लिये था या फिर,,,,,सिर्फ ,tv वाला,,फोग,,,स्प्रे था ,,,,,,,,,,, विनोद मेघवानी दुर्ग 🙏🏻