रविवार, 8 जनवरी 2023

सुहंडी सोच संस्था की नई कार्यकारिणी गठित

Vinod meghwaniएक खबर *सुहिणी सोच संस्था में करिश्मा कमलानी अध्यक्ष व दीक्षा बुधवानी सचिव बनी।*
वर्ष 2023 के पदाधिकारियों के चयन हेतु सुहिणी सोच संस्था की बैठक शक्तिधाम,तेलीबांधा में रखी गई।इस बैठक में फाउंडर मनीषा तारवानी अध्यक्ष विद्या गंगवानी सचिव करिश्मा कमलानी पूरी कार्यकारिणी एवम् अन्य सदस्यों की उपस्थिति में नए पदाधिकारी नियुक्त किए गए।इस बैठक में विशेष रूप से भारतीय सिंधु सभा युवा विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष व संस्था के मेंटर सीए चेतन तारवानी जी उपस्थित हुए ।
संस्था की फाउंडर मनीषा तारवानी ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवम् सचिव के नाम की घोषणा की।इस बैठक में सर्वसम्मति से वर्ष 2023 हेतु अध्यक्ष करिश्मा कमलानी एवम् सचिव दीक्षा बुधवानी को चुना गया।नवनियुक्त अध्यक्ष करिश्मा कमलानी व सचिव दीक्षा बुधवानी का उपस्थित सभी सदस्यों ने फूलमाला से सम्मान किया व उन्हें शुभकामनाएं दी। इस बैठक में पल्लवी चिमनानी,ज्योति बुधवानी,माही बुलानी,पूनम बजाज,जूही दरयानी,सोनिया इसरानी,खुशी सोनी,रेखा पंजवानी,आरती कोडवानी,आरती मयानी,सोनिया गंगवानी,गीत मेघानी,महिमा लाहौरी भारती सिहानी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। यह प्रेस विज्ञप्ति मीडिया प्रभारी माही बुलानी द्वारा जारी की गई।

बंद कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से अंधी कमाई

Vinod raja meghwani (sampadak),,,, बन्द कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से  अंधी कमाई कितनी हे,,,?????