सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

फ़रवरी 27, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

राम भजन प्रेमी भालू

भजन प्रेंमी भालू मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में घने जंगलों के बीच, कुटिया बनाकर रहने वाले  *एक साधु के पास उनके भजन की मधुर ध्वनि से आकर्षित होकर भालू आते हैं !!* *आसपास की जगह में चुपचाप बैठकर भजन सुनते हैं।* *ये सभी भालू भजन के दौरान खामोशी से साधु के आस-पास बैठ जाते हैं* *और भजन पूरा होने पर प्रसाद लेने के बाद वापस चले जाते हैं।* मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा में  जैतपुर वन परिक्षेत्र के अंतर्गत  खड़ाखोह के जंगल में सोन नदी के समीप राजमाड़ा में सीताराम साधु 2003 से कुटिया बनाकर रह रहे हैं।  साधु ने बताया कि  जंगल में कुटिया बनाने के बाद  उन्होंने वहां प्रतिदिन रामधुन के साथ ही पूजा पाठ शुरू की। एक दिन जब वह भजन में लीन थे  तभी उन्होंने देखा कि दो भालू उनके समीप आकर बैठे हुए हैं  और खामोशी से भजन सुन रहे हैं।  साधु ने बताया कि यह देखकर वह सहम गये  लेकिन उन्होंने जब देखा कि भालू खामोशी से बैठे हैं  और किसी तरह की हरकत नहीं कर रहे हैं  तो उन्होंने उक्त भालूओं को भजन के बाद प्रसाद दिया।  प्रसाद लेने के कुछ देर बाद भालू वापस जंगल

केंद्र सरकार 5 लाख राज्य सरकार 3 लाख हर नागरिक को नगद दे

*, Listen to the public and rule for five years ,, * * "A Khabar Vinod Meghwani" * * "You will give me freedom in blood,", was given by Subhash Chandra Bose, the leader before 1947, to get freedom from the British. But now the time has changed that no one listens to anyone in democracy. He does and continues to do it and will continue to do so. Why freedom of expression is for everyone in a democracy. And that is also the fun of freedom. Mahatma Gandhi fasted Dandi marched the bug against the British As a result of Vat's jail visit, the British liberated the country, but at their own pace, ripped the country into two pieces, rioted the people, killed them and they went back to their country with ease. We have lost everything Are writing. Enjoy the freedom, do whatever you want in your mind. Now the state governments should take a lesson from Delhi elections whether people will vote for work or free, free facilities Will vote, seeing the results of th