भजन प्रेंमी भालू     मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में घने जंगलों के बीच, कुटिया बनाकर रहने वाले    *एक साधु के पास उनके भजन की मधुर ध्वनि से आकर्षित होकर भालू आते हैं !!*     *आसपास की जगह में चुपचाप बैठकर भजन सुनते हैं।*     *ये सभी भालू भजन के दौरान खामोशी से साधु के आस-पास बैठ जाते हैं*     *और भजन पूरा होने पर प्रसाद लेने के बाद वापस चले जाते हैं।*     मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा में    जैतपुर वन परिक्षेत्र के अंतर्गत    खड़ाखोह के जंगल में सोन नदी के समीप राजमाड़ा में सीताराम साधु 2003 से कुटिया बनाकर रह रहे हैं।      साधु ने बताया कि    जंगल में कुटिया बनाने के बाद    उन्होंने वहां प्रतिदिन रामधुन के साथ ही पूजा पाठ शुरू की।     एक दिन जब वह भजन में लीन थे    तभी उन्होंने देखा कि दो भालू उनके समीप आकर बैठे हुए हैं    और खामोशी से भजन सुन रहे हैं।      साधु ने बताया कि यह देखकर वह सहम गये    लेकिन उन्होंने जब देखा कि भालू खामोशी से बैठे हैं    और किसी तरह की हरकत नहीं कर रहे हैं    तो उन्होंने उक्त भालूओं को भजन के बाद ...
सोशल प्रिंट मीडिया अखबार( न्यूज पॉर्टल) एक खबर का सर्वेसर्वा अधिकार विनोद meghwani का है एक खबर के मुख्य संपादक विनोद meghwani है एक खबर ब्लॉग पर देश विदेश के न्यूज चैनल का युटुयब के वीडियो ओर राज्य ,छत्तीसगढ़ ,बॉलीवुड , हॉलीवुड, व्यंग ,हास्य अन्य लेख हिंदी, सिन्धी, उर्दू, अंग्रेजी अन्य विश्व की भाषाओ में ( सूचना आम जनता के लिये एक खबर में छपे लेख पे किसी प्रकार की आपत्ति या वाद विवाद का निपटारा दुर्ग न्यायालय के अंतर्गत होगा संपादक ,,,विनोद मेघवानी ,,