सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मई, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

दुर्घटना से देर भली ,,,स्कूल कालेज अभी न खोले सरकार

पड़ोगे लिखोगे तो,,,,, *"बनोगे नवाब,,,,,खेलोगे कूदोगे,,तो होंगे खराब,,,,ये हमारी बुजुर्ग पीढ़ी की एक प्यार भरी झिड़की ,,,,जो हर बच्चे को सुननी पड़ती है । पर आज इस कोरोना काल मे कुछ और ही सुनने को मिल राहा है ,,पड़ोगे लिखोगे स्कूल कालेज में तो मरोगे जनाब,,,,घर मे रहकर ऑनलाइन पड़ोगे तो बचोगे जनाब,,,,। एक जुलाई से संभावना व्यक्त की जा रही है कि स्कूल कालेज खोल दी जाएंगे ।""पर स्कूल कालेज खुलने से पहले सरकारे इन पहलुओं पर ध्यान दे कि छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के सभी स्कूलों कालेजो को ,क्वारेटाइन सेंटर बनाया गया है ओर अभी प्रवासी मजदूरों की वापसी जारी है ।और कोरोना संक्रमित मरीजो की सँख्या छत्तीसगढ़ में बढ़ती जा रही है ऐसे में जून जुलाई में अगर कोरोना संक्रमित की सँख्या बड़ गई तो इनका ईलाज सरकार कान्हा करेगी। इसलिये स्कूल कालेज खोलने में सरकार जल्दबाजी न करे अगर छात्र छात्रएं पढ़ाई में एक साल पीछे हो जाएंगे तो कोई फर्क नही पड़ेगा। बड़े सयाने कह के गये की दुर्घटना से देर भली ।इसलिए छत्तीसगढ़ सरकार स्कूल कालेज खोलने की जल्दबाजी न करे इससे सरकार को कोई घाटा नही फायदा है स्कूल कालेज खुलने पलकों

बैंको से लोन सहजता से कैसे मिले कोरोना के इस दौर में

*स्टेट बैंक के AGM प्रदीप मंशानी: व्यापारियों को मिलेगी राहत/लघु उद्योगों हेतु राहत की खबर* 24/05/2020 रायपुर।छग सिंधी पंचायत की  आनलाइन बैठक के बारे में समिति के प्रदेश प्रवक्ता दिनेश अठवानी ने बताया कार्यक्रम की शुरूआत हेतु मुख्य अतिथि एजीएम मेन ब्रांच स्टेट बैंक के सहायक महाप्रबंधक प्रदीप मंशानी को समिति अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी जी ने आमंत्रित किया।। *प्रदीप मंशानी जी ने बताया कि स्टेट बैंक रायपुर छग की ओर से सशर्त व्यापार हित में बिना गारंटी लोन,छोटे व मंझोले उद्योगों को आपके बैंक ट्राजेशन, बैंक की कुछ प्रक्रियाओं का पालन करने एवं सिविल स्कोर मैंटेन करने पर कम से कम शर्तों पर लोन उपलब्ध करने हेतु बैंक अधिकारियों ने उपयुक्त व्याख्या की*।। *सह अधिकारी अभिशेक राव ने बताया स्टालमेंट सही समय पर पटाने से लोन अमाउंट को बढ़ाने व नवीन योजनाओं के तहत लाभान्वित करने हेतु भी सुविधाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी साझा की।।तीन किश्तें ठीक समय पर न पटाने पर अंत में लोन राशि पर नियमतहत नियत दंड लगता है,जो अंतिम किश्त में जोड़ना जाता है*।।सह अधिकारी पंकज जी ने भी बैंक संबंधित संक्षिप्त में  मि

मेक इन इंडिया । मुद्रा लोन

लॉक डाउन में राम की हालत खराब कर दी थी । जो जमा पूंजी थी खत्म ओर किसी प्रकार की आवक भी नही हो रही थी । अब क्या किया,,,जाये राम भागा मेरे पास आया ,,,,,,पर मेरा हाल भी राम जैसा था में भी उसकी मदद नही कर सकता था । राम के बाद  श्याम निखिल,,ऐसे कर के हम 12 दोस्त इकठे हो गये ओर सब की समस्या एक ही थी आगे क्या होगा । हम सब लोग मेरे घर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुऐ टीवी देख रहे थे । तभी एक विज्ञापन आया  R B I का (भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया )  एक फर्नीचर का विज्ञान था ,,,जिसमे ये बाताया गया था कि आप को मेक इन इंडिया के तहत 10 लाख का लोन मिल सकता है । R B I कहता है जानकर बनो,,,, *"" महोदय ""* *" RBI  गर्वनर जी  निवेदन आप या आप कोई भी सज्जन एक आम आदमी बनकर देश के किसी भी बैंक में जाये पूरी तैयारी के साथ अपनी प्रोजेक्ट फाइल लेकर बैंक जो कागजात मांगता है वो भी साथ लेकर जाएं। महोदय जी एक ओर निवेदन ,,,,भारत सरकार की एक ओर बहुत ही सहज और सरल लोन योजना है ,,,मुद्रा लोन,,,,जिसमे,,,5 से 10 लाख का लोन बिना गारंटी के मिलता है ।इसके लीये भी किसी दूसरे सज्जन को साथ लेकर जाय ओ

तीसरा विश्वयुद्ध,,, कोरोनो के कारण होगा ,,,,???

कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा नुकसान सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका का हुआ है लगभग 15 लाख लोग संक्रमित है कोरोना से  ओर लगभग 1 लाख लोग इस अघोषित युद्ध मे शहीद हो चुके है । कोरोना से शहीद आप सोच में क्यो पड़ गये । आपको जानकारी दे दे । वाइट् हाउस अमेरिका राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप इस वायरस को जैविक ,,,हथियार मानते है । ट्रंप का कहना है वुहान की चीनी लेब में इस,, वायरस को बनाया गया है जिसका सबूत उनके पास है और समय आने पर इसे दुनिया के सामने रखेंगे । पर एक बात तो तय है कि अमेरिका चीन से बदला लेगा । अगर अमेरिका चीन से बदला लेगा तो स्वाभिक उसे सबसे पहले भारत को अपना सच्चा मित्र बनाना होगा । और अमेरिका इस दिशा में आगे बढ़ राहा इस बात को चीन समझ राहा है । इसलिए चीन लदाख ओर अन्य विवादित सीमाओं पर भारत के सैनिकों को भड़काने का प्रयास कर राहा है और साथ ही अपने पास के देशों को अपने कर्ज जाल में कैसे फंसा राहा है और भारत के खिलाफ भड़का राहा है  चीन की रणनीति हिन्द महासागर क्षेत्र तथा एशिया के तटीय देशों का समूह लगातार चीन की ताकत को बढ़ने से रोकने की कोशिश कर रहा है. इनमें जो कमज़ोर देश हैं, उनके लिए चीन की म

बीस लाख करोड़

खोदा पहाड़,,,,निकला,,,,चूहा,,,, संपादकीय,,, ,,लेख,,,,बीस लाख करोड़ की ,,,,घोषणा,, खोदा पहाड़ ,,,,निकला चूहा,,,,वो भी,,,,,मरा हुआ,,,,,हमने एक कहावत,,,,सुनी थी,,,,भगवान,,, तो,,,,महान है,,,पर चमचो से परेशान ,,,है,,,,,इसका उदाहरण,,, हम आज के ताजे हालातो,,,पर ले सकते है।,,,माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी ,,,दो महीनों से सोये नही है,,,वो इस कोरोनो संकटकाल में ,,लोगो की जान बचाने का बेहतर प्रयास कर रहे,,है । और जाहांन,,,( अर्थव्यवस्था) को बचाने के लिए भी कोशशि कर रहे है। 20 लाख करोड़ की घोषणा की,,,देश के,,,सबसे,,,बड़े मध्यम वर्ग की,,,निकलती जान रुक गई ,,,मानो ,,,प्रधानमंत्री जी,,,ने लोंगो के शरीर से भागती ,,,आत्मा को शरीर मे रहने को मजबूर कर दिया। मध्यम वर्ग व्यापारी लोंगो को लगा,,,की कम से कम बैंक लोन तो देगी व्यापर के लिये 5 लाख तक का ,,,। पर अफसोस,,,, प्रधानमंत्री जी की घोषणा,,,मध्यम वर्ग,,,आयकर देने वालो के लीये,,,, कोई भी,,,ऐसी ,,,,रियायत देते,,,वित्तमंत्री जी नही दिख रही,,,,,,,,,,बीस लाख करोड़,,,में सिर्फ,,,,3.96 करोड़ की घोषणा बाकी,,,है,,,,वित्तमंत्री जी जमीनी धरातल में आकर मध्यम वर्ग के व्यापार

देश मे शराबबन्दी 3 महीने चलनी चाहिये

*" मोदी जी और देश की 40 दिनों की तपस्या को किसने भंग किया ।जो लॉक डाउन में कोरोना से बचने के जी जान से की जा रही थी। क्या मोदी जी ने इसका निर्णय खुद लिया अगर मोदी जी ने सिर्फ राजस्व प्राप्ति के लिऐ शराब बेचने का निर्णय लिया है तो इसके लिए उन्हें बहुत भारी प्रायश्चित करना पड़ेगा । क्यो की उन्होंने कोरोना से बचने के लीये ,,,वुहान मॉडल अपनाया है । चीन के वुहान से कोरोना निकला था और वुहान में ही सबसे पहले खत्म हुआ है । भारत कोरोना से बचाव के लिये वुहान मॉडल अपनाया है जो तीन माह की लॉक डाउन का है । अगर शराब की बिक्री चालू रखी गई तो  कोरोनो संक्रमितों की संख्या में तेजी से बढ़ेगी । माना कि देश की अर्थव्यवस्था डांवाडोल हो चुकी है । पर मोदी जी उसके लिये ये रास्ता सही नही है । केंद्र सरकार और सभी राज सरकारों को अभी तीन महीने ,,शराबबंदी रखनी चाहिये यही देश हित मे सही निर्णय होगा।"*