रविवार, 16 मई 2021

बेजुबान पशुओं ओर पछियों के लिए सकोरा दाना ओर कोटने का वितरण किया बढ़ते कदम ने

 एक खबर vinod meghwani


*तालाबन्दी के विपरीत समय मे भी बढ़ते कदम ने रखा बेजुबान पशु एवम पक्षियों के लिए  सकोरा दाना एवम कोटने का वितरण*


संस्था *बढ़ते कदम* मानव सेवा के साथ साथ बेजुबान पक्षियों एवम पशुओं की सेवा के लिए भी हमेशा प्रयासरत रहती है संस्था के पूर्व उपाध्यक्ष एवम प्रोजेक्ट प्रभारी प्रेमप्रकाश मध्यानी,अजय वलेचा एवम यशवंत राहुजा ने बताया कि

हर वर्ष संस्था द्वारा रायपुर शहर के विभिन्न स्थलों पर स्टाल लगाकर *दाना सकोरा कोटना* का निशुल्क वितरण किया जाता था 

पर इस वर्ष *तालाबन्दी* के  चलते स्टाल लगाना संभव नही है इसलिए आप सभी महानुभावो से निवेदन हैं कि जिन्हें भी *बेजुबान पशु पक्षियों* की सेवा करनी हो वे संस्था कार्यालय आकर दाना,सकोरा,कोटना निशुल्क प्राप्त कर सकते है विगत 10 वर्षों से संस्था द्वारा *लगभग 55000 सकोरे एवम दाने के पैकेट* एवम *5500 कोटना* का वितरण किया जा चुका है 

संस्था जनमानस से अपील करती है की आपने घर की छत, मुडेर, आंगन में प्रतिदिन पक्षियों को भीषण गरमी से राहत पहुचाने के लिए दाना पानी की व्यवस्था अवश्य करे 

निशुल्क दाना सकोरा एवम कोटना प्राप्त करने के लिए  *बढ़ते कदम* के कार्यालय  मरचुरी भवन मुक्तिधाम के अंदर देवेंद्र नगर रायपुर में संपर्क करे

प्रेमप्रकाश मध्यानी पूर्व उपाध्यक्ष 

प्रोजेक्ट प्रभारी मो. 9329407988, 9826131909,9826127213, 9302750222

सभी रजिस्टर्ड एनजीओ को 30 जून तक फिर से कराना होगा रजिस्ट्रेशन अन्यथा देना पड़ेगा जुर्माना 30%-- सीए चेतन तारवानी

 एक खबर ( vinod meghwani )


*सभी रेजिस्टर्ड एनजीओ को 30जून तक फिर से करना होगा रेजिस्ट्रेशन नहीं तो देना होगा 30 प्रतिशत इंकम टैक्स*:- सीए चेतन तारवानी 


*अब सन्थाओ को लाइफ़ लाइम पंजियन नहीं मिलेगा बल्कि हर पाँच वर्षों में कराना होगा रिनिवल* 


इंकम टैक्स की नई धारा 12एबी के अनुसार एक अप्रेल 2021 से पहले सभी रेजिस्टर्ड एनजीओ अर्थात् सभी धार्मिक एवं धर्मार्थ संस्थाओं को इंकम टैक्स के अंतर्गत फिर से पंजियन करना होगा यह पंजियन ऑनलाइन कराना होगा जिसके लिए पोर्टल एक अप्रेल से तीस जून तक खुला रहेगा यदि इस अवधि में फिर से पंजियन नहीं करवाया तों एनजीओ की सभी संपतियो का वर्तमान बाज़ार मूल्य निकालकर 30 प्रतिशत कर देना होगा यह प्रावधान आयकर की धारा 115टीडी में उल्लेखित है 

यह जानकारी इंकम टैक्स बार एवं सीए ब्रांच के पूर्व अध्यक्ष सीए चेतन तारवानी ने सुरक्षित भव फ़ाउंडेसन द्वारा एनजीओ के लिए आयोजित वेबिनार में कहे यह वेबिनार तीन दिवसीय था जिसने छत्तीसगढ़ के अलावा राष्ट्र के अलग अलग क्षेत्रों से एनजीओ के पदाधिकारियों ने सहभागिता दर्ज करवायी । दो दिन सीए चेतन तारवानी एवं तीसरे दिन सीए दिनेश तारवानी वक्ता थे 

सीए चेतन तारवानी ने बताया की वर्तमान में पंजियन की प्रक्रिया को समझने के लिए छः भागो में बाँट सकते है जिसके प्रावधान भी अलग अलग है 

*पहला* ऐसे एमजीओ जो एक अप्रेल से पहले ही पंजीकृत है उन्हें तीस जून तक फिर से पंजियन करना होगा यह पंजियन आगामी पाँच वर्षों के लिए मान्य होगा जिसे पाँच वर्ष पूर्व होने से छः माह पूर्व फिर से पंजियन के आवेदन देना होगा अर्थात् अब पंजियन लाइफ़टाइम नहीं रहेगा वरन प्रत्येक पाँच वर्षों में रिनेवाल कराना होगा 

*दूसरा* ऐसे एनजीओ जिन्होंने ने एक अप्रेल से पूर्व आयकर की पुरानी धारा 12ए के अंतर्गत पंजियन के लिए आवेदन दे रखा है लेकिन पंजियन प्रमाण पत्र अभी उन्हें प्राप्त नहीं हुआ ऐसे एनजीओ को नई धारा 12एबी के अंतर्गत पुनः आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है


उसी आवेदन से उन्हें नई धारा के अंतर्गत पंजियन प्राप्त हो जाएगा लेकिन यह पंजियन प्रोविसिनल पंजियन होगा जो तीन वर्षों तक मान्य होगा । *तीसरा* ऐसे एनजीओ जिन्होंने एक अप्रेल से पहले पंजियन के लिए आवेदन नहीं दिया था लेकिन अब पंजियन करवाना चाहते है उन्हें नई धारा 12एबी के अंतर्गत पंजियन करवाना होगा जो प्रोविज़नल पंजियन होगा जो तीन वर्षों तक मान्य होगा इनको रेगुलर पंजियन के लिए तीन वर्षों से पूर्व या एनजीओ कि गतिविधियाँ प्रारम्भ होने के छः माह के भीतर आवेदन करना होगा फिर उन्हें  रेगुलर पंजियन प्राप्त होगा जो पाँच वर्षों तक मान्य होगा । *चौथा* ऐसे एनजीओ जिन्हें प्रोविजनल पंजियन मिला है उन्हें रेगुलर पंजियन हेतु छः माह के भीतर पुनः आवेदन करना होगा जो जिन्हें अब पंजियन प्राप्त होगा पाँच वर्षों के लिए । लेकिन इनको रेगुलर पंजियन से पूर्व आयकर विभाग पूरी जाँच करके ही पंजियन देगा। *पाँचवा* ऐसे एनजीओ जिन्हें रेगुलर पंजियन प्राप्त हुआ है जो की पाँच वर्षों के लिए मान्य है ऐसे एनजीओ को पाँच वर्ष समाप्ति से छः माह पूर्व पुनः पंजियन के लिए आवेदन करना होगा जिन्हें फिर से पाँच वर्षों के फिर से पंजियन प्राप्त हो जाएगा। *छँटवॉ* ऐसे एनजीओ जिन्होंने अपने उद्देश्यों में कुछ परिवर्तन किया है उन्हें ऐसे परिवर्तन के तीस दिनो के भीतर पुनः आवेदन करना होगा जिसे आयकर विभाग आवश्यक जाँच कर पंजियन प्रदान करेगा । 

तारवानी जी ने आगे बताया इस नई धारा के अंतर्गत एनजीओ को एक यूनिक नम्बर प्राप्त होगा तथा पुरानी धारा के अंतर्गत लाइफ़ टाइम पंजियन प्राप्त होता था अब वो पहले प्रोविजनल तीन वर्षों के लिए फिर रेगुलर पाँच वर्षों के लिए प्राप्त होगा इस प्रकार प्रत्येक पाँच वर्षों में रिनीवल कराना होगा यही व्यवस्था आयकर की धारा 80जी एवं धारा 10(23)(C) के लिए भी की गई है । तारवानी जी ने आगे बताया की धारा 10(23)(C) के अंतर्गत मात्र स्कूल एवं हॉस्पिटल ही आवेदन दे सकते है जिनकी वार्षिक सकल प्राप्ति पाँच करोड़ से कम है तारवानी जी ने सभी एनजीओ को समझाइस दी है कि सभी एनजीओ को पहला पंजियन रजिस्टर ऑफ़ सोसाययटी या ट्रस्ट या कम्पनी की धारा आठ के के अंतर्गत कराना होगा उसके बाद पैन नम्बर के लिए आवेदन देना होगा उसके बाद  बैंक एकाउंट खोल सकते है तथा यदि वार्षिक सकल प्राप्ति पचास हज़ार से ज़्यादा है तो आयकर की धारा 12एबी में पंजियन कराना होगा जिसके सम्बन्ध विस्तृत चर्चा ऊपर में की गई है उसके बाद ही धारा 80जी में पंजियन करवाया जा सकता है वेबिनार के तीसरे दिन सीए दिनेश तारवानी ने बताया की वही एनजीओ सीएसआर फंड के योग्य होंगे जो एमसीए में पंजीकृत होंगे  सरकार के प्रोजेक्ट में सहभागिता के लिए एनजीओ को नीति आयोग के अंतर्गत दर्पण पोर्टल में पंजीकरण कराना होगा। तथा विदेशों से उन्ही एनजीओ को फ़ंडिंग हो सकती है जिनका भारतीय स्टेट बैंक दिल्ली में खाता होगा । संस्था के अध्यक्ष संदीप धुप्पड ने स्वागत भाषण दिया तथा राजेश बिहारी शरण ने संचालन करते हुए धन्यवाद  दिया तथा संदीप धुप्पड ने बताया की इस वेबिनार को रिकोर्ड किया गया है जिसे छत्तीसगढ़ में लगभग 1500 से ज़्यादा एनजीओ को लाभ पहुँचाया जाएगा ।


स्टेरॉयड के अनावश्यक उपयोग से भी हो राहा है ब्लेक फंगस --डॉ सरमन सिंग एम्स भोपाल

 एक खबर ( vinod meghwani 


 *स्टेरॉयड के अनावश्यक  उपयोग से भी हो रहा ब्लैक फंगस: डा सरमन सिंग*


*एनजीओ गांवों में वैक्सीनेशन का करें प्रचार:डा सरमन सिंग*


रायपुर।।छग सिंधी पंचायत रायपुर छग के बैनर तले आज कोरोना महामारी पर जन जागृति हेतु वेबिनार आयोजित किया गया।। *जिसके मुख्य अतिथि साईं कालीदास जी मुम्बई रहे,जिन्होंने  हिंदू धर्म- संस्कृति पर दो शब्द कहे*।।    *कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता भोपाल एम्स के सीईओ व डाइरेक्टर डा सरमन सिंग ने कहा: 1.कोरोना वैक्सीन पर चल रही अफवाहों पर न जाएं। 1एक लाख वैक्सीन में एक मरीज को नुकसान हो सकता है,ऐसा हर दवाई में हो सकता है*।।

2. *प्रमुख डा सरकार से भी सम्पर्क में रहते हैं।।हमारे अनुसार दूसरी लहरA का पीक शहरों में  हो चुका है।। B का प्रभाव गांवों में हो सकता है।एनजीओ द्वारा गांवों में वैक्सीन का सकारात्मक प्रचार चलता रहे।जिससे बीमारी कम फैलेगी।।वैक्सीनेशन से एंटीबॉडी बनती है,कभी कभी वैक्सीनेशन के बाद भी आप पाजिटिव हो सकते हैं।।बीमारी की गंभीरता कम हो सकती है*।।

3. *हर वैक्सीन के प्रभाव में फर्क हो सकता है,आप च्वाइस न करके जो वैक्सीन सेंटर में है लगवाएं।।यहा ध्यान दें,पहला व दूसरा डोज एक ही वैक्सीन हो,अलग-अलग न लें*।।

4. *पहले व दूसरे डोज में 3माह से अधिक फर्क न हो,अन्यथा बनी हुई एंटीबॉडी का असर कम हो सकता है*।।

5. *सरकार वैक्सीन की कमी को देखते हुए विदेशों से भी वैक्सीन आयात कर रही है।।स्पुतनिक वी के अलावा माडर्ना-जानसन एंड जानसन-फाइजर आदि*।।

6. *छग के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव जी साइंटिफिक हैं,वे केवल नेता नहीं,उनका सानिध्य अच्छा लगता है*।।

7. *होम आइसोलेशन: इलाज में अधिक स्टेराइड लेने से भी लंग्स में गलत असर होता है।ब्लैक फंगस होने का एक कारण यह भी है*।।

8. *ब्लैक फंगस की अधिक शिकायत होने से क्रमशः नाक-आंख-दिमाग में दुष्प्रभाव होने से आपरेशन करने पड़ते हैं।।कोमा में जाने व मृत्यु का खतरा अधिक बना रहता है।।इसकी दवाएं भी कोरोना से अधिक महंगी होती हैं।।सुगर पेशेंट को अधिक नुकसान होता है।।पंचायत के प्रवक्ता दिनेश अठवानी ने आगे बताया कि कार्यक्रम के संयोजक सीए चेतन तारवानी रहे एवं छग सिंधी पंचायत के अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी जी ने अतिथियों का स्वागत किया, डा व आगंतुकों का आभार प्रदर्शन दिनेश अठवानी ने किया*।। *जिज्ञासुओं की उपस्थिति में विशेष एम्स रायपुर के डा राधाकृष्ण रामचंदानी, रमेश मिरघानी,डा गजवानी, पवन वाधवा,सीए दिनेश व मनीषा तारवानी, महिला अध्यक्ष भावना कुकरेजा,सुदेश मंध्यान, पल्लवी चिमनानी,सी ए संजय माखीजा, आनंद जुमनानी, सतराम बजाज, सुनिल रामवानी, नारायण-वंदना वाधवा उल्हासनगर, प्रह्लाद- मुरलीधर शादीजा शादीजा, गुरमुख वाधवा राजनांदगाँव, रीना मिरघानी,वासु जोतवानी, पायल तलरेजा,विनोद मेघवानी,राजेश सेतपाल टिल्डा,उत्तम-भीमन-नीना-त्रिलोक-शंकर-देव तारवानी,संजू नारवानी,मोनाली अडवाणी, मुकेश अग्रवाल,ह्रितिका मिरघानी,नंदलाल आहूजा, कमल खत्री दिल्ली,व बिलासपुर, दुर्ग,राजनांदगाँव से सैकड़ों प्रतिभागियों ने मार्गदर्शन पाया व अनेक अफवाहों,दुष्प्रचार से निजात पाई*।।



*प्रति,सम्पादक महोदय, प्रवक्ता:छग सिंधी पंचायत दिनेश अठवानी 7879311110,9340282830*


बंद कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से अंधी कमाई

Vinod raja meghwani (sampadak),,,, बन्द कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से  अंधी कमाई कितनी हे,,,?????