सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मई 29, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पूज्य शदाणी दरबार तीर्थ द्वारा चालीस दिवसीय श्री राम ,कथा ज्ञान ,यज्ञ का अनुष्ठान संपन्न हुआ

 एक खबर रायपुर (छतीसगढ़) पूज्य शदाणी दरबार तीर्थ द्वारा 40 दिवसीय श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ का अनुष्ठान आज संपन्न हुआ और इसके साथ-साथ कोरोना समन नासक यज्ञ का भी आयोजन हुआ दरबार तीर्थ के  प्रमुख सेवादारी श्री बंटी जी ने यह जानकारी दी कोरोना महामारी की दूसरी लहर जैसे ही आरंभ हुई पूज्य महाराज श्री नवम पीठाधीश्वर संत श्री डॉ. युधिष्ठिर लाल जी ने अपने श्री मुख से 40 दिवसीय श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ करने का निर्णय लिया और चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन से पूज्य संत जी द्वारा यह यज्ञ आरंभ हुआ पूज्य संत जी द्वारा फेसबुक पर लाइव कथा का प्रसारण किया गया कथा के विश्राम के समय प्रतिदिन पूज्य संत जी द्वारा पृथ्वी से  यह महामारी शीघ्र चली जाए। ऐसी प्रार्थना श्री राम के चरणों में की जाती थी और 40 वें दिन कोरोना समन नाशक यज्ञ का भी आयोजन किया गया विश्राम दिवस पर पूज्य संत जी ने सभी श्रद्धालुओं को उत्साहित रहने की प्रेरणा दी । धर्म से जुड़े रहे,धार्मिक अनुष्ठान करते रहे,परमात्मा पर पूर्ण विश्वास रखें,ऐसे कई उदाहरण देते हुए लोगों का उत्साह वर्धन किया प्रतिदिन श्री राम संकीर्तन गायत्री व सुमन के द्वारा किया जाता

छत्तीसगढ़ सिन्धी पंचायत ,महिला विंग,,भी ,,,गरीब महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने आगे आई

 एक खबर रायपुर छत्तीसगढ़ (Menstrusl hygeine day ) के अवसर पर छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत महिला विंग की  पहल की टीम द्वारा पुराने राजेन्द्र नगर की बस्ती में सैनिटरी नैपकिन अवेयरनेस व उसका वितरण का कैम्पेन चलाया गया । संस्था की अध्यक्षा भावना कुकरेजा ने लड़कियों व महिलाओं को सैनिटरी नेपकिन इस्तेमाल कर महिलाओ में होने वाली बिमारिओ से बचने की सलाह दी। इस दौरान कुछ लड़कियों ने कहा दुकान से लेने में शर्म आती है ,कुछ ने कहा पैसे नही रहते इसलिए  इस्तेमाल नहीं करते। संस्था की सदस्यों ने ऐसी  बच्चियों तक हर माह  सैनिटरी नैपकिन पहुचाने का जिम्मा लिया। हमारी संस्था पहले भी कन्या शालाओ में हर महीने सेनेटरी नैपकिन पहुंचती रही है। इस मौके पर संस्था की  राधा राजपाल, दिव्या आडवाणी , पायल तलरेजा, पूजा हेमानी, कनक खेमानी, दिक्षा रामानी, व वंदना खुराना मौजूद रही