सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

छत्तीसगढ़ सिन्धी पंचायत ,महिला विंग,,भी ,,,गरीब महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने आगे आई


 एक खबर रायपुर छत्तीसगढ़ (Menstrusl hygeine day )

के अवसर पर छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत महिला विंग की  पहल की टीम द्वारा पुराने राजेन्द्र नगर की बस्ती में सैनिटरी नैपकिन अवेयरनेस व उसका वितरण का कैम्पेन चलाया गया ।

संस्था की अध्यक्षा भावना कुकरेजा ने लड़कियों व महिलाओं को सैनिटरी नेपकिन इस्तेमाल कर महिलाओ में होने वाली बिमारिओ से बचने की सलाह दी।

इस दौरान कुछ लड़कियों ने कहा दुकान से लेने में शर्म आती है ,कुछ ने कहा पैसे नही रहते इसलिए  इस्तेमाल नहीं करते। संस्था की सदस्यों ने ऐसी  बच्चियों तक हर माह  सैनिटरी नैपकिन पहुचाने का जिम्मा लिया। हमारी संस्था पहले भी कन्या शालाओ में हर महीने सेनेटरी नैपकिन पहुंचती रही है।

इस मौके पर संस्था की  राधा राजपाल, दिव्या आडवाणी , पायल तलरेजा, पूजा हेमानी, कनक खेमानी, दिक्षा रामानी, व वंदना खुराना मौजूद रही

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जम्मू कश्मीर का मुख्यमंत्री तो उमर अब्दुल्ला होगा ,,पर ,,उसका रिमोट उप राजपाल मनोज सिन्हा के पास होगा

Vinod raja meghwani (sampadak ) जम्मू कश्मीर में बीजेपी चुनाव हराने के बाद भी ,,सरकार ,,मोदी की होगी

M M I haspitl मे मरीज की जान से खिलवाड़ और 15 से 20 लाख रुपए वसूले

Vinod raja meghwani (sampadak)एक खबर सूत्रों से मिली अनुसार रायपुर में एक बार फिर MMI haspitl प्रबंधन की लापरवाही की वजह रायपुर सिंधी समाज के परिवार के सदस्या की आस्मिक मत्यु हो गई और 15 से बीस लाख रुपए  परिवार से वसूले गए है । इस मामले को स्वास्थ मंत्री की जानकारी में लाया गया और थाने में करवाई के लिए छत्तीसगढ़ सिंधी के पदाधिकारी श्री महेश drayani अमित चिमनानी,राजेश वासवानी और सुभाष बजाज और अन्य समाजसेवक शोककुल परिवार के साथ है 

बंद कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से अंधी कमाई

Vinod raja meghwani (sampadak),,,, बन्द कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से  अंधी कमाई कितनी हे,,,?????