एक खबर रायपुर छत्तीसगढ़ (Menstrusl hygeine day )
के अवसर पर छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत महिला विंग की पहल की टीम द्वारा पुराने राजेन्द्र नगर की बस्ती में सैनिटरी नैपकिन अवेयरनेस व उसका वितरण का कैम्पेन चलाया गया ।
संस्था की अध्यक्षा भावना कुकरेजा ने लड़कियों व महिलाओं को सैनिटरी नेपकिन इस्तेमाल कर महिलाओ में होने वाली बिमारिओ से बचने की सलाह दी।
इस दौरान कुछ लड़कियों ने कहा दुकान से लेने में शर्म आती है ,कुछ ने कहा पैसे नही रहते इसलिए इस्तेमाल नहीं करते। संस्था की सदस्यों ने ऐसी बच्चियों तक हर माह सैनिटरी नैपकिन पहुचाने का जिम्मा लिया। हमारी संस्था पहले भी कन्या शालाओ में हर महीने सेनेटरी नैपकिन पहुंचती रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
4000