सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मार्च 12, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सूहीड़ी सोच का सफल आयोजन ,,,

 *महिलाओं के हुनर को प्लैट्फ़ॉर्म देगी सुहिणी सोच ताकि देश के विकास में महिलाओं का योगदान बढ़े* :- मनीषा तारवानी  *सुहिणी सोच में 30 नये महिला सदस्यों ने लिया शपथ*  सुहिणी सोच महिलाओं की संस्था का  द्वितीय शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह सिंधु पैलेस शंकर नगर द्वितीय तल में आयोजित हुआ । कार्यक्रम का प्रारम्भ फ़ाउंडर मनीषा तारवानी के स्वागत भाषण से हुआ उन्होंने अपने भाषण में कहाँ महिला किचन का काम अवश्य करे लेकिन सिर्फ़ किचन तक ही सीमित न रहे हर महिला में अदभूत हुनर है अब महिलाओं के हुनर को प्लैट्फ़ॉर्म देगी सुहिणी सोच ताकि देश के विकास में महिलाओं का योगदान बढ़े । सचिविय रिपोर्ट पल्लवी चिमनानी ने पेश किया तथा ज्योति बुधवानी ने पूरे कार्यकाल की आवक जावक प्रस्तुत कर संस्था के कोष की जानकारी दीं अध्यक्ष काजल लालवानी ने अपने कार्यकाल की पेश कर पूरे सदन को भाव विभोर कर दिया अपनी पूरी कार्यकारिणी को सम्मानित कर मेमेंटो प्रदान किया । कार्यक्रम में छः सिंधी महिलाओं को विभिन्न क्षेत्रों में श्रेष्ठ सिंधी महिला अवार्ड से नवाज़ा गया ।अतिथि के रूप में संत युधिष्ठिर लाल शदाणी पावनी  शदाणी जी छतीसगढ़ सिं