शुक्रवार, 8 जुलाई 2022

मोदी जी के दोस्त ,,,जापान प्रधानमंत्री शिंजो आंबे की,,हत्या,,,

Vinod meghwani,,,,,,जापान ( नारा सिटी ) एक खबर ( विनोद meghwani )  क्या,,,?????? शिंजो किसी इंटरनेशनल साजिश का शिकार हुए । शिंजो को चीन के राजनीतिजञों की आंख के किरकिरी थे । शिंजो भारत के हितो का समर्थन करते थे ओर प्रधानमंत्री मोदी के मित्र थे । शिंजो आबे को गोली कैमरे जैसी दिखने वाली बंदूक से किया गया। जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को गोली मारने से संबंधित मामले में पुलिस ने नारा सिटी में 41 वर्षीय यामागामी तेत्सुया को हत्या के प्रयास के आरोप में गिरफ़्तार किया है। जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को गोली मारने से संबंधित मामले में पुलिस ने नारा सिटी में 41 वर्षीय यामागामी तेत्सुया को हत्या के प्रयास के आरोप में गिरफ़्तार किया है. उसके पास से एक बंदूक भी ज़ब्त की गई है, जो देखने में किसी कैमरे की तरह दिखाई दे रही है. हालांकि संदिग्ध ने किस वजह से यह हमला किया, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. इस घटना का सबसे नजदीकी वीडियो स्थानीय मीडिया एनएचके द्वारा ट्विटर पर साझा किया गया ।
इस वीडियो में वह बंदूक दिखाई दे रही है जिसका इस्तेमाल शिंजो आबे के खिलाफ किया गया. सारा खेल मात्र 30 सेकेंड का दिखाई दे रहा है. जाहिर है कि पूर्व प्रधानमंत्री की हत्या की तैयारी लंबे वक्त से की जा रही होगी. यदि हमलावर के हाथ में बंदूक दिखती तो उसका शिंजो आबे के करीब पहुंचना भी असंभव होता. संबोधन के दौरान सुरक्षाकर्मी सिर्फ मीडिया कर्मियों को ही आस पास आने जाने की अनुमति देते हैं.।
गोली लगने के बाद शिंजो आबे तुरंत अचेत हो गए थे. उनके सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें घेर लिया था. चूंकि गोली की आवाज बहुत धीमी थी इसलिए सुरक्षाकर्मियों के लिए यह अनुमान लगा पाना मुश्किल रहा होगा कि हमलावर कितने हैं. एक हमलावर को सामने देखने के बाद हिरासत में ले लिया गया.
भारत में बुलेट ट्रेन की नींव रखने वाले जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे की मौत गोली लगते ही जमीन पर गिरे शिंजो आबे, हमलावर ने कैसे किया अटैक, वीडियो में देखें
जापान के प्रधानमंत्री किशिदा ने कहा 'आबे पर बर्बर हमला बर्दाशत नहीं' करेंगे।

बंद कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से अंधी कमाई

Vinod raja meghwani (sampadak),,,, बन्द कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से  अंधी कमाई कितनी हे,,,?????