सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अक्तूबर 22, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जम्मू कश्मीर विभाजन के बाद से ही विवादग्रस्त हे अब फिर आतंकी हमला =Vinod raja

Vinod raja meghwani (sampadak जम्मू कश्मीर विभाजन के बाद से ही विवादग्रस्त हो गया था (एक खबर Vinod raja meghwani) पाकिस्तान के हुक्मरानों ने कश्मीर के कारण लाखों हिन्दुस्तानियों की जान ले ली और हिन्दुस्तान की अरबों की संपति को स्वाह कर दिया अब तक जब कश्मीर जल राहा था तब राज्य में नेशनल कांफ्रेंस के अब्दुल्ला परिवार की सरकार थी आतंकवाद ने पूरे राज्य को 75 सालो से बर्बाद कर दिया । जब कश्मीर से हिंदुओं को पलायन करने पर मजबूर किया गया तब भी अब्दुल्ला और मुफ्ती मोहमद का राज था कश्मीर में ।370 हटाने के बाद केंद्र शासित प्रदेश में आतंकवाद पे काबू किया गया और अब फिर नेशनल कांफ्रेंस के उमर अब्दुल्ला मुख्यमंत्री बने हे ओर फिर आतंकवाद की घटना होने लगी। अब्दुल्ला सरकार के शासन में ही कश्मीर घाटी में आतंकवाद बढ़ा अब फिर शासन की कमान इसी खानदान के पास है। आतंकी हमले में एक डॉक्टर सहित सात मजदूरों की मौत। इनमें से चार मुसलमान। आतंकियों का कोई मजहब नहीं होता। 20 अक्टूबर की शाम को कश्मीर घाटी के गांदखल इलाके के एक प्रवासी मजदूर कैंप पर आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग की। इस फायरिंग में एक डॉक्टर सहित सात ...