सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मई 3, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मजदूर को उसका पसीना गिरने से पह ले उसका मेहनताना मिल जाना चाईए __विनोद मेघ वानी

Vinod meghwani,एक खबर (दल्ली राजहरा ,,,मजदूरों को उनका ,,,पसीना गिरने से पहले उसका मेहनताना मिल जाना चाहिए__ विनोद मेघ वानी  मजदूर दिवस पर नगर में सीटू यूनियन के तत्वाधान में माइंस ऑफिस के सामने यूनियन का झंडा फहराया । इसके बाद रैली निकाली । सम्मेलन में भविष्य में मजदूरों के समक्ष आने वाली चुनौतियों पर चर्चा की गई । सभा को संबोधित करते हुए सीटू के कार्यकारी अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा 1 मई 1886 को अमेरिका के शिकागो शहर में 8 घंटे के काम की मांग को लेकर हुई हड़ताल के दौरान मजदूरों पर की गई गोलीबारी में मजदूरों के खून से बने इस लाल झंडे पर ही श्रमिक वर्ग के हितों की रक्षा का दारोमदार है । लड़ाइयां लड़ते हुए उन तमाम अधि कारों को हासिल किया जो आज श्रमिकों को कुछ राहत दे पा रहे हैं , लेकिन पूंजीवाद के रहते हुए मजदूरों का पूर्ण रूप से शोषण बंद नहीं हो सकता । दिवस अमर रहे दल्लीराजहरा . मजदूर दिवस पर रैली निकालते हुए यूनियन के कार्यकर्ता इसलिए पूंजीवाद को समाप्त होने तक मजदूरों का संघर्ष जारी रहेगा छत्तीसगढ़ श्रमिक संघ के अध्यक्ष सोमनाथ उइके ने कहा की मई दिवस की सफलता इसी बात पर है कि आज हम