सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

मजदूर को उसका पसीना गिरने से पह ले उसका मेहनताना मिल जाना चाईए __विनोद मेघ वानी

Vinod meghwani,एक खबर (दल्ली राजहरा ,,,मजदूरों को उनका ,,,पसीना गिरने से पहले उसका मेहनताना मिल जाना चाहिए__ विनोद मेघ वानी 

मजदूर दिवस पर नगर में सीटू यूनियन के तत्वाधान में माइंस ऑफिस के सामने यूनियन का झंडा फहराया । इसके बाद रैली निकाली । सम्मेलन में भविष्य में मजदूरों के समक्ष आने वाली चुनौतियों पर चर्चा की गई । सभा को संबोधित करते हुए सीटू के कार्यकारी अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा 1 मई 1886 को अमेरिका के शिकागो शहर में 8 घंटे के काम की मांग को लेकर हुई हड़ताल के दौरान मजदूरों पर की गई गोलीबारी में मजदूरों के खून से बने इस लाल झंडे पर ही श्रमिक वर्ग के हितों की रक्षा का दारोमदार है । लड़ाइयां लड़ते हुए उन तमाम अधि





कारों को हासिल किया जो आज श्रमिकों को कुछ राहत दे पा रहे हैं , लेकिन पूंजीवाद के रहते हुए मजदूरों का पूर्ण रूप से शोषण बंद नहीं हो सकता । दिवस अमर रहे दल्लीराजहरा . मजदूर दिवस पर रैली निकालते हुए यूनियन के कार्यकर्ता इसलिए पूंजीवाद को समाप्त होने तक मजदूरों का संघर्ष जारी रहेगा छत्तीसगढ़ श्रमिक संघ के अध्यक्ष सोमनाथ उइके ने कहा की मई दिवस की सफलता इसी बात पर है कि आज हम सब यह संकल्प लें इस शोषण के विरुद्ध एकजुट संघर्ष करेंगे और अपने अधिकार को हासिल करने के लिए कभी भी पीछे नहीं हटे हटेंगे । सीटू राज्य समिति के सदस्य कामरेड शांत कुमार ने कहा कि केवल राजहरा में ही नहीं , छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश में मजदूरों के शोषण के लिए मालिक और सरकारों के गठजोड़ ने कई नए रास्ते अख्तियार किए हैं , इसलिए इनका विरोध करने के लिए हमें भी संघर्ष की नई रणनीति के तहत इस शोषण का मुकाबला करना होगा । तभी मजदूर वर्ग अपने को सुरक्षित कर पाएंगे । सभा को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष कामरेड जनक लाल ठाकुर ने भी संबोधत किया . अधिकार सीटू के सचिव कामरेड पुरुषोत्तम सिमैया ने कहा कि इस समय दल्ली राजहरा में मजदूरों के बीच एक अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई है । कुछ श्रमिक नेता यूनियनों का मुखौटा पहनकर ठेकेदारों की भूमिका में आ चुके है , जो खदान के पुराने मजदूरों को काम से निकालकर नए मजदूरों की भर्ती का गोरखधंधा प्रारंभ करवाना चाहते हैं । इस अवसर पर सीटू के कार्यकारी अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह , उपाध्यक्ष विनोद मिश्रा , सचिव पुरुषोत्तम सिमैया , संगठन सचिव सुजीत मुखर्जी , कार्यालय सचिव उमेश दंडाले , कोषाध्यक्ष जे गुरूवुल , सह सचिव चालीं वर्गिस विजय शर्मा , बीएल रोकडे , आलो मानस आदि उपस्थित थे । श्रीवास्तव सुजीत मंडल , मुकेश

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जम्मू कश्मीर का मुख्यमंत्री तो उमर अब्दुल्ला होगा ,,पर ,,उसका रिमोट उप राजपाल मनोज सिन्हा के पास होगा

Vinod raja meghwani (sampadak ) जम्मू कश्मीर में बीजेपी चुनाव हराने के बाद भी ,,सरकार ,,मोदी की होगी

बंद कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से अंधी कमाई

Vinod raja meghwani (sampadak),,,, बन्द कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से  अंधी कमाई कितनी हे,,,?????

20 करोड़ की ठगी छत्तीसगढ़ में शातिर ठग ने अंजाम दिया

Vinod raja meghwani (sampadak) एक खबर (VINOD raja meghwani  ) सूत्रों से मिली खबर अनुसार उत्तरप्रदेश के ,,,रावत एसोसिएट प्रबंधक मैनेजर अजय ने शिकायत लिखवाई । K k   shirwartav ne  उनके बॉस अर्जुन रावत 1000 करोड़ का ठेका दिलाने का आश्वाशन दिया ओर फर्जी दस्तावेजों के जरिए  लगभग 20 करोड़ रुपए एडवांस में ठग लिए । छत्तीसगढ़ के  नेताओं का खुद को करीबी बताने वाले बिलासपुर के kk shriwastav   पर लगभग 20 करोड़ की ठगी का आरोप लगा है। यूपी के रावत एसोसिएट के एडमिन मैनेजर अजय कुमार ने शिकायत दर्ज कराई है। अजय के मुताबिक केके श्रीवास्तव ने उनके मालिक अर्जुन रावत को 1000 करोड़ का काम दिलाने का आश्वासन दिया और फिर फर्जी दस्तावेज भेजकर ठगी की। Kk  shriwastav के साथ उसके बेटे कंचन ओर kk shriwastav खिलाफ भी शिकायत दर्ज की गई है। एफआईआर में यह दर्ज किया गया है कि प्रदेश के सबसे बड़े नेता भगोड़े ठग kk  shriwastav से तांत्रिक पूजा करवाते थे। ये सुबह श्रीवास्तव से तांत्रिक पूजा करवाते थे। ये नेता कौन सी पार्टी के, ये नहीं लिखा गया है। लेकिन ठग पर आरोप है कि वो ...