सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अप्रैल 27, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

रायपुर की सुहिणी सोच द्वारा रंगारंग zoom कार्यक्रम ,,हंसोगे तो ,,कोरोनो से जीतोगे ,,,

 *सुहिणी सोच द्वारा रंगारंग कार्यक्रम हँसोगे तों कोरोंनॉ से जितोंग़े में लोगों ने खुब ठहाके लगाये* एक खबर रायपुर (vinod meghwani ) सिंधी महिला सामाजिक संस्था सुहिणी सोच की ओर से  जूम क्लाउड  मीटिंग के द्वारा  "हंसोगे तो कोरोना से जीतेगे" कार्यक्रम आयोजित किया गया  । जिसमें लोगों ने खुब ठहाके लगाए । कार्यक्रम का प्रारम्भ अध्यक्ष    पायल जसवानी के स्वागत भाषण से हुआ I संस्था की फाउंडर मनीषा तारवानी द्वारा   शुकराना और मुस्कुराना ये दो शब्दों से कोरोना से जीतने का मंत्र बताया I  कार्यक्रम में वड़ोदरा के अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार हँसी के  शहंशाह श्री परमानंदजी प्यासी  और सुरों की रानी उनकी बेटी सोनिया निहलानी को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया I इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संत सांई लाल जी उपस्थित हुए I इस वेबीनार का  उद्देश्य कोरोना  काल में  डर और खौफ के माहौल में खुद को हास्य और सकारात्मक सोच के द्वारा सहज रूप से कैसे रह सकें I  परमानंदजी प्यासी द्वारा काफी हास्य व्यंग्य और रोचक किस्से सुनाकर माहौल को खुशनुमा बनाया गया I सुरों की रानी सोनिया के मधुर गीतों

75 करोड़ की मुकेश अंबानी की ,नोकरी ,,छोड़ दी

 एक खबर  ( मुंबई ) (vinod meghwani ) मनुष्य की सोच कब बदल जाये कोई गारंटी  नही  गिरगिट से भी जल्दी रंग बदलता है मनुष्य । आम आदमी की सोच है की रुपया ही जिंदगी में सब कुछ है क्यो की वक़्त ओर समाज की ठोकरे गरीब आदमी सबसे ज्यादा खाता है इसलिये गरीब आदमी पैसे कोई भगवान समझ कर पूजा करता है और अमीर आदमी ,,दौलत से परेशान होता है और शांति की खोज में साधु बन जाता है ऐसा ही वाक्या आज मुंबई में हुआ 75 करोड़ साल में कमाने वाले प्रकाश भाई शाह ने नोकरी छोड़ दी और दीक्षित हो गये ओर आज दीक्षा आज ही हुई है 25 जनों की   उपस्थिति के अंदर बहुत सादगी पूर्ण दीक्षा ग्रहण करी है और बोरीवली मंदिर प्रांगण में दीक्षा हुई है  प्रकाश भाई शाह बोरीवली मुंबई  रिलायंस इंडस्ट्री में 75 करोड़ की पगार छोड़ कर ली दीक्षा रिलायंस इंडस्ट्री का वाइस प्रेसिडेंट  श्री मुकेश भाई अंबानी के राइट हैंड ।

मद्रास , हाईकोर्ट ,बंगाल चुनाव मतगणना पर रोक लगा सकता है , चेतावनी,

 एक खबर ( vinod meghwani ) एक खबर  tv ने कुछ दिन पहले कोरोना काल मे बंगाल की चुनावी रैलियों पर सुप्रीम कोर्ट से संज्ञान में लेने की अपील की थी उसका नाटकीय रूपांतरण भी किया था ।( ये वीडियो आप भी देखे) ऐसा लगता है की वीडियो देश आदलत तक पुहुच गया था )  ( ये एक संभावना है हमे लगता है ) की वीडियो देखने के बाद देश की आदालतोंअपने संज्ञान में लिया  अगर ऐसा है तो (हम मद्रास हाईकोर्ट को प्रणाम करते और धन्यवाद देते की आम आदमी की अपील को सुना गया ।आज  चेन्नई में ( मद्रास हाईकोर्ट )  चीफ जस्टिस संजीब बनर्जी ओर जस्टिस सेन्थिलकुमार रामामूर्ति ने कोरोनो की दूसरी लहर का अकेल जिम्मेदार केंद्रीय चुनाव आयोग को बताया और काहा ,चुनाव आयोग सबसे गैरजिम्मेदार संस्था है । आयोग के अफसरों पर , हत्या का केस दर्ज होना चाहिये जिन्होंने राजनीतिक दलों को रैलियों सभाएं करने की इजाजत दी । जस्टिस ने ये भी काहा की अगर जरूरी पड़ा तो 2 मई को मतगणना पे रोक भी लगा सकते है ।