सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मई, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सुखी जीवन का आधार ,,शुद्ध और संतुलित आहार,,

Vinod मेघवानी: एक खबर( विनोद मेघवानी) छत्तीसगढ़ सिन्धी पंचायत ने ZOOM,,, मीटिंग का आयोजन किया zoom मीटिंग के होस्ट थे CA चेतन तारवानी ओर मुख्य आथिति थे up अयोध्या ssd धाम के पूज्य साँई नितिन राम जी और मुख्य वक्ता थे डॉ विवेक भरतिया विषय था सुखी जीवन का आधार ,,,शुद्ध और संतुलित ,आहार,, जिस पर डॉ विवेक ने बहुत ही बारीकी से स्रोताओं को अपनी मीठी वाणी से मंत्रमुग्ध कर दिया ,,साँई नितिन जी के मुख से श्रद्धालुओं ने अमूर्त वचन सुने,,,,ओर से वीडियो संग्लन है जरूर देखें,,,,मीटिंग छत्तीसगढ़ सिन्धी पंचायत के अध्यक्ष और पूर्व विधायक वर्तमान रायपुर जिला अध्यक्ष श्रीचन्द सुंदरानी जी के साथ ,,,, पंचायत की पूरी टीम ओर अन्य शहरो ओर अन्य राज्यो से भी ,,ऑनलाइन दर्शक जुड़े थे https://www.facebook.com/chetan.tarwani/videos/10222288484773559/?flite=scwspnss

पूज्य शदाणी दरबार तीर्थ द्वारा चालीस दिवसीय श्री राम ,कथा ज्ञान ,यज्ञ का अनुष्ठान संपन्न हुआ

 एक खबर रायपुर (छतीसगढ़) पूज्य शदाणी दरबार तीर्थ द्वारा 40 दिवसीय श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ का अनुष्ठान आज संपन्न हुआ और इसके साथ-साथ कोरोना समन नासक यज्ञ का भी आयोजन हुआ दरबार तीर्थ के  प्रमुख सेवादारी श्री बंटी जी ने यह जानकारी दी कोरोना महामारी की दूसरी लहर जैसे ही आरंभ हुई पूज्य महाराज श्री नवम पीठाधीश्वर संत श्री डॉ. युधिष्ठिर लाल जी ने अपने श्री मुख से 40 दिवसीय श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ करने का निर्णय लिया और चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन से पूज्य संत जी द्वारा यह यज्ञ आरंभ हुआ पूज्य संत जी द्वारा फेसबुक पर लाइव कथा का प्रसारण किया गया कथा के विश्राम के समय प्रतिदिन पूज्य संत जी द्वारा पृथ्वी से  यह महामारी शीघ्र चली जाए। ऐसी प्रार्थना श्री राम के चरणों में की जाती थी और 40 वें दिन कोरोना समन नाशक यज्ञ का भी आयोजन किया गया विश्राम दिवस पर पूज्य संत जी ने सभी श्रद्धालुओं को उत्साहित रहने की प्रेरणा दी । धर्म से जुड़े रहे,धार्मिक अनुष्ठान करते रहे,परमात्मा पर पूर्ण विश्वास रखें,ऐसे कई उदाहरण देते हुए लोगों का उत्साह वर्धन किया प्रतिदिन श्री राम संकीर्तन गायत्री व सुमन के द्वारा किया जाता

छत्तीसगढ़ सिन्धी पंचायत ,महिला विंग,,भी ,,,गरीब महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने आगे आई

 एक खबर रायपुर छत्तीसगढ़ (Menstrusl hygeine day ) के अवसर पर छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत महिला विंग की  पहल की टीम द्वारा पुराने राजेन्द्र नगर की बस्ती में सैनिटरी नैपकिन अवेयरनेस व उसका वितरण का कैम्पेन चलाया गया । संस्था की अध्यक्षा भावना कुकरेजा ने लड़कियों व महिलाओं को सैनिटरी नेपकिन इस्तेमाल कर महिलाओ में होने वाली बिमारिओ से बचने की सलाह दी। इस दौरान कुछ लड़कियों ने कहा दुकान से लेने में शर्म आती है ,कुछ ने कहा पैसे नही रहते इसलिए  इस्तेमाल नहीं करते। संस्था की सदस्यों ने ऐसी  बच्चियों तक हर माह  सैनिटरी नैपकिन पहुचाने का जिम्मा लिया। हमारी संस्था पहले भी कन्या शालाओ में हर महीने सेनेटरी नैपकिन पहुंचती रही है। इस मौके पर संस्था की  राधा राजपाल, दिव्या आडवाणी , पायल तलरेजा, पूजा हेमानी, कनक खेमानी, दिक्षा रामानी, व वंदना खुराना मौजूद रही

भ्र्ष्टाचार में लिप्त रहे पूर्व मंत्रियों और विधायकों के यांहा भी छापे पड़ सकते हे ?????

 एक खबर दुर्ग ( vinod mwkhwani ) सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दुर्ग के  नही  पूरे छत्तीसगढ़ सराफा व्यापारियों की नींद उड़ी हुई है । क्योंकि दुर्ग के साँखला जेव्लर्स के से 65 लाख नगदी ओर 8 किलो सोना जप्ती किया गया है । पहले राजनंदगांव फिर लॉक डाउन के कारण विभाग ने चुपी साध ली,,,,जैसे दुर्ग अनलॉक हुआ और ,,व्यापारियों के छापे का सिलसिला चालू हो गया है क्योंकि सरकारों के खजाने खाली होते जा रहे है टेक्स भी जरूरी है इसलिये बड़ी मछलियों पर शिकंजा कसना शुरू हो गया है,,,, अभी तो ये शुरुआत है आगे आगे देखो होता है,,,,क्या,,,,,क्यो की ,,अभी तो कई ,,,,नेताओ की भी बारी आयेगी,,, उनके यांहा भी छापे पड़ सकते है

मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने से पहले ये गाँव 2003 ओर 2005 में ,,स्वछता का ,,खिताब जीत चुका था

 एक खबर vinod meghwani )  मोदी जी ने स्वच्छ भारत का अभियान 2014 में चलाया पर ये  *"मावल्यान्नॉंग गांव 2003 में एशिया का सबसे साफ गांव 2005 में भारत के सबसे साफ गांव का खिताब जीता  "*      आपने भारत के मेघालय राज्य का नाम सुना है पर  इसकी जानकारी आप कम है आइये आ ये वीडियो देखें ।स्वच्छता के मामले में नंबर वन है यह गांव, भारत ही नहीं एशिया में अव्वल शहरों की भीड़भाड़ से आपका मन उब गया हो और आपको एक सुन्‍दर, शांत और स्‍वच्‍छ जगह घुमने की तालाश हो तो हम आपको ले चलते हैं ऐसे ही एक अति सुन्‍दर, साफ गांव की और। भारत गांवों का देश है। चलिए, गांव घुमने, हम ले चलते हैं आपको एशिया का सबसे सुन्‍दर और स्वच्छ गांव की और। जहां एक और सफाई के मामले में हमारे अधिकांश गांवो, कस्बों और शहरों की हालत बहुत खराब है वही यह एक सुखद आश्चर्य की बात है की एशिया का सबसे साफ़ सुथरा गांव भी हमारे देश भारत में है। यह है मेघालय का मावल्यान्नॉंग गांव जिसे की भगवान का अपना बगीचा के नाम से भी जाना जाता है। सफाई के साथ साथ यह गांव शिक्षा में भी अवल्ल है। यहां की साक्षरता दर 100 फीसदी है, यानी यहां के सभी लोग पढ़े

ऑक्सिमिटर नकली है या असली क्या बिस्कुट में आक्सीजन होती है ,,??

 एक खबर (vinod meghwani ) ये ऑक्सिमिटर इंसान की आक्सीजन बताते है लेकिन क्या बिस्कुट की भी ऑक्सिमिटर ऑक्सीजन लेबल बतायेगा । क्या ये ऑक्सिमिटर नकली है क्या ये कंपनियां की कोरोनो के नाम लुट है,,,। कोरोना संक्रमण की दहशत से हर कोई भयभीत है पर ,,,ये ऑक्सिमिटर की गलती है क्या है ,,,। कैसे पता चला की तीसरी लहर आएगी और बच्चों को नुकसान पुहुचायेगी ओर खबर ये की सागर में 300 बच्चे कोरोना से संक्रमित हुऐ ।

बेजुबान पशुओं ओर पछियों के लिए सकोरा दाना ओर कोटने का वितरण किया बढ़ते कदम ने

 एक खबर vinod meghwani *तालाबन्दी के विपरीत समय मे भी बढ़ते कदम ने रखा बेजुबान पशु एवम पक्षियों के लिए  सकोरा दाना एवम कोटने का वितरण* संस्था *बढ़ते कदम* मानव सेवा के साथ साथ बेजुबान पक्षियों एवम पशुओं की सेवा के लिए भी हमेशा प्रयासरत रहती है संस्था के पूर्व उपाध्यक्ष एवम प्रोजेक्ट प्रभारी प्रेमप्रकाश मध्यानी,अजय वलेचा एवम यशवंत राहुजा ने बताया कि हर वर्ष संस्था द्वारा रायपुर शहर के विभिन्न स्थलों पर स्टाल लगाकर *दाना सकोरा कोटना* का निशुल्क वितरण किया जाता था  पर इस वर्ष *तालाबन्दी* के  चलते स्टाल लगाना संभव नही है इसलिए आप सभी महानुभावो से निवेदन हैं कि जिन्हें भी *बेजुबान पशु पक्षियों* की सेवा करनी हो वे संस्था कार्यालय आकर दाना,सकोरा,कोटना निशुल्क प्राप्त कर सकते है विगत 10 वर्षों से संस्था द्वारा *लगभग 55000 सकोरे एवम दाने के पैकेट* एवम *5500 कोटना* का वितरण किया जा चुका है  संस्था जनमानस से अपील करती है की आपने घर की छत, मुडेर, आंगन में प्रतिदिन पक्षियों को भीषण गरमी से राहत पहुचाने के लिए दाना पानी की व्यवस्था अवश्य करे  निशुल्क दाना सकोरा एवम कोटना प्राप्त करने के लिए  *बढ़ते कदम*

सभी रजिस्टर्ड एनजीओ को 30 जून तक फिर से कराना होगा रजिस्ट्रेशन अन्यथा देना पड़ेगा जुर्माना 30%-- सीए चेतन तारवानी

 एक खबर ( vinod meghwani ) *सभी रेजिस्टर्ड एनजीओ को 30जून तक फिर से करना होगा रेजिस्ट्रेशन नहीं तो देना होगा 30 प्रतिशत इंकम टैक्स*:- सीए चेतन तारवानी  *अब सन्थाओ को लाइफ़ लाइम पंजियन नहीं मिलेगा बल्कि हर पाँच वर्षों में कराना होगा रिनिवल*  इंकम टैक्स की नई धारा 12एबी के अनुसार एक अप्रेल 2021 से पहले सभी रेजिस्टर्ड एनजीओ अर्थात् सभी धार्मिक एवं धर्मार्थ संस्थाओं को इंकम टैक्स के अंतर्गत फिर से पंजियन करना होगा यह पंजियन ऑनलाइन कराना होगा जिसके लिए पोर्टल एक अप्रेल से तीस जून तक खुला रहेगा यदि इस अवधि में फिर से पंजियन नहीं करवाया तों एनजीओ की सभी संपतियो का वर्तमान बाज़ार मूल्य निकालकर 30 प्रतिशत कर देना होगा यह प्रावधान आयकर की धारा 115टीडी में उल्लेखित है  यह जानकारी इंकम टैक्स बार एवं सीए ब्रांच के पूर्व अध्यक्ष सीए चेतन तारवानी ने सुरक्षित भव फ़ाउंडेसन द्वारा एनजीओ के लिए आयोजित वेबिनार में कहे यह वेबिनार तीन दिवसीय था जिसने छत्तीसगढ़ के अलावा राष्ट्र के अलग अलग क्षेत्रों से एनजीओ के पदाधिकारियों ने सहभागिता दर्ज करवायी । दो दिन सीए चेतन तारवानी एवं तीसरे दिन सीए दिनेश तारवानी वक्त

स्टेरॉयड के अनावश्यक उपयोग से भी हो राहा है ब्लेक फंगस --डॉ सरमन सिंग एम्स भोपाल

 एक खबर ( vinod meghwani   *स्टेरॉयड के अनावश्यक  उपयोग से भी हो रहा ब्लैक फंगस: डा सरमन सिंग* *एनजीओ गांवों में वैक्सीनेशन का करें प्रचार:डा सरमन सिंग* रायपुर।।छग सिंधी पंचायत रायपुर छग के बैनर तले आज कोरोना महामारी पर जन जागृति हेतु वेबिनार आयोजित किया गया।। *जिसके मुख्य अतिथि साईं कालीदास जी मुम्बई रहे,जिन्होंने  हिंदू धर्म- संस्कृति पर दो शब्द कहे*।।    *कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता भोपाल एम्स के सीईओ व डाइरेक्टर डा सरमन सिंग ने कहा: 1.कोरोना वैक्सीन पर चल रही अफवाहों पर न जाएं। 1एक लाख वैक्सीन में एक मरीज को नुकसान हो सकता है,ऐसा हर दवाई में हो सकता है*।। 2. *प्रमुख डा सरकार से भी सम्पर्क में रहते हैं।।हमारे अनुसार दूसरी लहरA का पीक शहरों में  हो चुका है।। B का प्रभाव गांवों में हो सकता है।एनजीओ द्वारा गांवों में वैक्सीन का सकारात्मक प्रचार चलता रहे।जिससे बीमारी कम फैलेगी।।वैक्सीनेशन से एंटीबॉडी बनती है,कभी कभी वैक्सीनेशन के बाद भी आप पाजिटिव हो सकते हैं।।बीमारी की गंभीरता कम हो सकती है*।। 3. *हर वैक्सीन के प्रभाव में फर्क हो सकता है,आप च्वाइस न करके जो वैक्सीन सेंटर में है लगवाएं।।य

सांसद शँकर लालवानी द्वारा पूर्व में लोकसभा में सिन्धी प्रदेश की मांग का समर्थन करती है --- सिन्धी प्रदेश सँघर्ष समिति

 ,,,एक खबर ( vinod meghwani )  ये समय जान बचाने का ,,है पर हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी ,,,,एक वाक्य ओर जोडा था ,,,जो जरूरी ओर सही भी है। ,,जान ओर जाहांन दोनों को बचाने का ,,,है और इस लीये इस बार संपूर्ण ,,लॉक डाउन नही लगाया गया । पर न सांसद में न राज्यों कहि भी ,,,अन्य प्रस्तावित बिलों ओर विधायकों और सांसदो द्वारा सांसद में रखे गए प्रस्तावों पर कुछ नही हो राहा,,,,लगभग साल भर पहले इंदौर के सांसद माननीय शंकर लालवानी जी लोकसभा अध्यक्ष , माननीय ओम बिड़ला जी के सामने ओर संसद में सिन्धी समाज के उथान ओर संस्कूति ओर भाषा की प्रगति के लिये उपाय ओर प्रस्ताव दिये थे । हम देश की संसद और अध्यक्ष महोदय जी से निवेदन करते है ,,,शँकर लालवानी जी के प्रस्तावों पर अमल हो । निवेदक सिन्धी प्रदेश सँघर्ष समिति

सांसद शँकर लालवानी द्वारा लोकसभा में पूर्व में रखे गये प्रस्तावों का समर्थन करती है --- सिन्धी प्रदेश सँघर्ष समिति

 एक खबर ( vinod meghwani )  ये समय जान बचाने का ,,है पर हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी ,,,,एक वाक्य ओर जोडा था ,,,जो जरूरी ओर सही भी है। ,,जान ओर जाहांन दोनों को बचाने का ,,,है और इस लीये इस बार संपूर्ण ,,लॉक डाउन नही लगाया गया । पर न सांसद में न राज्यों कहि भी ,,,अन्य प्रस्तावित बिलों ओर विधायकों और सांसदो द्वारा सांसद में रखे गए प्रस्तावों पर कुछ नही हो राहा,,,,लगभग साल भर पहले इंदौर के सांसद माननीय शंकर लालवानी जी लोकसभा अध्यक्ष , माननीय ओम बिड़ला जी के सामने ओर संसद में सिन्धी समाज के उथान ओर संस्कूति ओर भाषा की प्रगति के लिये उपाय ओर प्रस्ताव दिये थे । हम देश की संसद और अध्यक्ष महोदय जी से निवेदन करते है ,,,शँकर लालवानी जी के प्रस्तावों पर अमल हो । निवेदक सिन्धी प्रदेश सँघर्ष समिति

सांसद शँकर लालवानी द्वारा पूर्व में लोकसभा में रखे गये प्रस्तावों का समर्थन करती है---सिन्धी प्रदेश सँघर्ष समिति

 एक खबर ( vinod meghwani )  ये समय जान बचाने का ,,है पर हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी ,,,,एक वाक्य ओर जोडा था ,,,जो जरूरी ओर सही भी है। ,,जान ओर जाहांन दोनों को बचाने का ,,,है और इस लीये इस बार संपूर्ण ,,लॉक डाउन नही लगाया गया । पर न सांसद में न राज्यों कहि भी ,,,अन्य प्रस्तावित बिलों ओर विधायकों और सांसदो द्वारा सांसद में रखे गए प्रस्तावों पर कुछ नही हो राहा,,,,लगभग साल भर पहले इंदौर के सांसद माननीय शंकर लालवानी जी लोकसभा अध्यक्ष , माननीय ओम बिड़ला जी के सामने ओर संसद में सिन्धी समाज के उथान ओर संस्कूति ओर भाषा की प्रगति के लिये उपाय ओर प्रस्ताव दिये थे । हम देश की संसद और अध्यक्ष महोदय जी से निवेदन करते है ,,,शँकर लालवानी जी के प्रस्तावों पर अमल हो । निवेदक सिन्धी प्रदेश सँघर्ष समिति

पतंग हमारा मन है --- चिराग पटेल

 एक खबर सूत्रों से मिली,,,खबर,,, *पतंग हमारा मन है और मांजा श्वास का व्यायाम--चिराग पाटिल* *हम अपना जीवन कैसे जीते हैं और कैसे जीना चाहते हैं, यह हमारी मनोस्थिति पर निर्भर होता है* यह संदेश है आर्ट आफ लिविंग के गुरु श्री श्री रविशंकर के आश्रम से पधारे उनके शिष्य श्री चिराग पाटिल जी का...! भारतीय सिंधु सभा की युवा राष्ट्रीय इकाई द्वारा आयोजित वेबनार - *दि लाइफ स्टाइल - माइंड एंड बाडी* के विषय पर कहते हुए बताया कि शरीर वह कार्य करता है जो मन कहता है, हम शरीर को तो साफ करते हैं परंतु उर्जावान नहीं बनाते. उर्जावान के लिए मुख्य पांच बातों पर देकर कहा कि हमें मांसाहार से दूर होकर *सात्विक भोजन* अपनाना चाहिए, *अच्छी नींद* 40 की उम्र से नीचे वालों को 6 घंटे और 40 से उपर वालों को 8 घंटे की नींद जरूर लेना चाहिए, *नियमित योगासन या व्यायाम* *सकारात्मक विचारों* को ही कहें और सुने, और अंतिम *पीस आफ माइंड*  हमेशा कूल रहें समुद्र के समान शांत रहें और ऐसा बने भी, इसे एक उदाहरण देते समझाया कि यदि एक भरी बाल्टी में कोई पत्थर मारेगा तो उसका पानी बाहर छलकेगा अगर वही पत्थर कोई समुद्र में फेंकेगा तो कुछ नहीं

जैविक हथियार है,,,,कोरोना ---एक खबर

 एक खबर  vinod meghwani चीन का जैविक हथियार है कोरोना? हाथ लगे सीक्रेट दस्तावेजों के आधार पर अमेरिका का दावा चीनी वैज्ञानिकों ने सार्स कोरोना वायरस की चर्चा 'जेनेटिक हथियार के नए युग' के तौर पर की है,'कोरोना वायरस का हथियार के तौर पर इस्तेमाल' चीन ने 2015 में ही की थी जांच अमेरिकी विदेश विभाग के हाथ लगे विस्फोटक दस्तावेज कोरोना वायरस पर चीन के दावों को स्वीकार करने को कोई तैयार नहीं है. हर ओर एक सवाल है कि जिस चीन में कोरोना वायरस पैदा हुआ है वो देश इसके असर से इतना सुरक्षित कैसे रहा? कैसे चीन में 6 से 8 महीने में जिंदगी पटरी पर आ गई, जबकि भारत समेत दुनिया के कई देश 2 साल से इस बीमारी से संघर्ष कर रहे हैं.  ।अब एक नई रिपोर्ट के खुलासे से कोरोना वायरस को लेकर चीन के इरादों पर शक और भी गहरा जाता है। ये रिपोर्ट 2015 के घटनाक्रम से जुड़ी है, जब दुनिया में कोरोना वायरस के घातक प्रभाव से लोग अनजान थे, लेकिन चीन उसी समय कोरोना वायरस को हथियार के तौर पर इस्तेमाल करने के बारे में जांच कर रहा था.  यही नहीं, आशंका है कि चीनी सैन्य वैज्ञानिकों ने तीसरा विश्व युद्ध जैविक हथियार से ल

बेजुबान पशु पक्षियों के लीये,, बढ़ते कदम,,, संस्थान आगे आआया,,

 एक खबर *तालाबन्दी के विपरीत समय मे भी बढ़ते कदम ने रखा बेजुबान पशु एवम पक्षियों के लिए  सकोरा दाना एवम कोटने का वितरण* संस्था *बढ़ते कदम* मानव सेवा के साथ साथ बेजुबान पक्षियों एवम पशुओं की सेवा के लिए भी हमेशा प्रयासरत रहती है संस्था के पूर्व उपाध्यक्ष एवम प्रोजेक्ट प्रभारी प्रेमप्रकाश मध्यानी,अजय वलेचा एवम यशवंत राहुजा ने बताया कि हर वर्ष संस्था द्वारा रायपुर शहर के विभिन्न स्थलों पर स्टाल लगाकर *दाना सकोरा कोटना* का निशुल्क वितरण किया जाता था  पर इस वर्ष *तालाबन्दी* के  चलते स्टाल लगाना संभव नही है इसलिए आप सभी महानुभावो से निवेदन हैं कि जिन्हें भी *बेजुबान पशु पक्षियों* की सेवा करनी हो वे संस्था कार्यालय आकर दाना,सकोरा,कोटना निशुल्क प्राप्त कर सकते है विगत 10 वर्षों से संस्था द्वारा *लगभग 55000 सकोरे एवम दाने के पैकेट* एवम *5500 कोटना* का वितरण किया जा चुका है  संस्था जनमानस से अपील करती है की आपने घर की छत, मुडेर, आंगन में प्रतिदिन पक्षियों को भीषण गरमी से राहत पहुचाने के लिए दाना पानी की व्यवस्था अवश्य करे  निशुल्क दाना सकोरा एवम कोटना प्राप्त करने के लिए  *बढ़ते कदम* के कार्यालय  म

बेसहारा लोंगो को भोजन वितरण किया यूथ कांग्रेस ने

 बेसहारा लोंगो को भोजन वितरण,,,,,  एक खबर दुर्ग *युथ कांग्रेस के रौनक सचदेव* व *एन.एस.यु.आई के अमन सागर* के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन दुर्ग , इंदिरा मार्केट दुर्ग दरगाह  , जिला अस्पताल दुर्ग  में बैठे कोरोना महामारी को देखते हुए पूर्ण लॉकडाउन से गुज़रते बेसहारा व भटकें हुए लोगो को मास्क सैनिटाइजर के साथ *ब्रेड पकोड़ा* भोजन का वितरण व *कोरोना नियम का पालन* व *दो गज दूरी मास्क है जरूरी* की समझाईश दी गयी । इस मुहिम में जुड़े मेरे साथी सिमरनजीत सिंग , हर्षजीत सिंग , शिवा कुकरेजा , रोहित गायकवाड़ , जगजीत सिंग , मनदीप सिंग ,मनदीप हँसरा , आमिर शेक व अन्य युवा उपस्थित थे ।

इंदौर सांसद शँकर लालवानी शहरवासियों की हेल्प कर रहे ,,,कोरोना काल मे

 एक खबर ( vinod megwani ) इंदौर में एक सिन्धी महिला का वीडियो ,,सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें उन्होनो परिवार के सदस्यों के कोरोना पीड़ित होने की जानकारी दी । ये जानकारी जब इंदौर सांसद शंकर लालवानी जी के पास पुहुची तो उन्होंने उनकी तुरन्त बहुत मदद की जिसकी पुष्टि खुद उस महिला ने एक अन्य वीडियो भेजकर जानकारी दी

बंगाल में हिंसा राष्ट्रपति शाषन लगाए

 एक खबर  एलिसा ,,,विनोद जी आप बंगाल में चुनाव के बाद हुई  हिंसा पर क्या कहेंगे ,,,, एलिसा जी ,ये देश के लिये बहुत ही शर्मनाक वाक्य है कि किसी राज्य में चुनाव जीतने के बाद जितने वाली पार्टी हिंसा करे । ये तो बदला लेने की प्रवृत्ति है कि आप हमारे खिलाफ चुनाव क्यो लड़े ,,ये लोकतंत्र की परिभाषा नही ,,ऐसी घटनाओं से लोकतंत्र खतरे में पड़ जायेगा । हमारा सोचना तो ये है  की पश्चिम बंगाल के राजपाल महोदय जी को ,,,राष्ट्रपति जी से निवेदन करना चाहिए कि चुनाव के बाद हुई हिंसा के कारण बंगाल आजरक्त की स्थिति है ,,,वंहा 6 महा के लीये राष्ट्रपति शाषन लगाए Tv एंकर  की बंगाल हिंसा पर विनोद में मेघवानी से चर्चा

सांसद शंकर लालवानी मीडिया कर्मियों पर आरोप न लगाएं - एक खबर

 एक खबर ( vinod meghwani )  इंदौर सांसद शंकर लालवानी एक बार फिर सुर्खियों में है । इस बार कोरोना फैलाने का ,ठीकरा ,,,,,मीडिया कर्मियों पर डाला ,,,,जो एक सोची समझी साजिश के तहत किया है क्यो नेताओ के बोल ही उन्हें,,फेमस करते है ।सांसद शंकर लालवानी का फिर विवादित बयान…. अब मीडिया से बोले तुम लोग फैला रह है इंदौर – अपने विवादित बयान के लिए अपनी ही पार्टी के राष्ट्रीय नेताओ के निशाने ओर रहने वाले शंकर लालवानी फिर मुसीबतों में घिरे नजर आ रहे है । ताजा मामला इंदौर के एमवाय अस्पताल का है । जहाँ अस्पताल में दौरा करने पहुँचे सांसद शंकर लालवानी ने मीडियाकर्मियों को ही कोरोना फैलाने के लिए जिम्मेदार बताते हुए फटकार लगा दी । लगातार बेकाबू होते कोरोना के चलते सांसद ने मीडिया को कहा दिया के ये तुम्हारे कारण कोरोना फेल रहा है । भला अब सांसद महोदय को कौन समझाए की ऑक्सीजन से लेकर रेमेडिसिवर इंजेक्शन तक आपके ऑफिस से चुनिंदा लोगो को मिल रहे है और इलाज के आभाव में लोग मर रहे है इसमे मीडिया कहा से आ गया । वैसे आपको बता दे कि संसाद शंकर लालवानी ने ये पहली बार विवादित बयान नही दिया है इससे पहले भी वो कई बार व

विधायक अरुण वोरा के नेतृत्व में युवा टीम आगे आई कोरोनो काल मे ,,,

 एक खबर  (विनोद मेघवानी )*दुर्ग विधानसभा के लोकप्रिय विधायक अरुण वोरा जी व मेयर धीरज बाकलीवाल जी* के निर्देशानुसार *युथ कांग्रेस के रौनक सचदेव* के नेतृत्व में *कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण* पर वार्ड क्र 18 *दीपक नगर दुर्ग* में *घर - घर जाकर सैनिटाइज मशीन से सैनीटाइज का छिड़काव* किया गया साथ ही रहवासियों को कोरोना नियम का पालन व दो गज दूरी की समझाइश दी गई । इस मूहिम में जुड़े मेरे साथी *N.S.U.I के छात्र नेता अमन सागर* , पवन गिल , हरदीप गिल , हर्ष राजपूत , जसमीत राजपूत , शिवा कुकरेजा , मोहित बढ़ानी , सिमरनजीत सिंग व महौलल्ले के युवा उपस्थित थे ।

साहेब हमे ,,प्यार ,,से नही, धमकी से ,डर, लगता है -आदर पूना वाला ,,

 एक खबर ( विनोद मेघवानी ) में तुझे देख लूंगा ,,,,ये धमकी राह चलते सड़क पर हम लोगो कई लोंगो के मुंह से सुनी होगी । यही धमकी अगर कोई  मुख्यमंत्री किसी को दे तो कैसा लगेगा । कुछ ऐसा ही वाक्या कोरोना की दवा निर्माता ,,कोविड शील्ड , के सीईओ ,,आदर पूना वाला को मिली ,,,इस डर से पूना वाला अब पुणे की बजाये ,,,लन्दन में रहना पसंद करेंगे पूना वाला ने काहा । भारत मे वेक्सीन निर्माता के ऊपर बहुत दबाव है हर राज्य चाहता है की उसे वेक्सीन पहले ओर ज्यादा मिले केंद्र ने हाथ ऊपर कर लीये ओर सब कुछ पूना वाला पे छोड़ दिया ,,,पूना वाला ने बताया कई फोन रोज आते है पहले प्यार से बात करते है जब वेक्सीन देने की बात आती है तो कहते पहले हमें दो ,,,नही तो अच्छा नही होगा ,,ये सब सुनकर आदर पूना वाला परेशान हो गये,,,,,,ओर कहते है यही अगर प्यार से,,मांगे ,,तो कितना ,,अच्छा लगेगा,,,

राजा ने सुनाया विनोद को मजेदार लतीफा आप भी सुने,,

 एक खबर अगर आप को फेमस होना है तो सोशल मीडिया पर सक्रिय होना  यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने होंगे ,,,एक खबर भी सिन्धी स्टार ,, vinod raja meghwani,,, वीडियो अपलोड करते हे जिसको भविष्य में लाखों लोग देख सकते है ।

वार्ड 24 दुर्ग में युवा जुड़े ,,सेनेटाइजर मुहिम से ,,

 एक खबर ( vinod meghwani )  आज दिनांक *1 मई 2021* को *देवेंद्र यादव* के निर्देशानुसार *रौनक सचदेव* के नेतृत्व में *कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण* पर वार्ड क्र 24 गुरूनानक नगर , सिंधी कॉलोनी , कवर नगर में *घर - घर जाकर सैनिटाइज* किया । इस मूहिम में जुड़े मेरे सुख:दुख के साथी पवन गिल , हरदीप गिल , हर्ष राजपूत , जसमीत राजपूत , अमन सागर , अजय चहल , हर्षदीप विर्दी , सन्नी सोढ़ी , सिमरनजीत सिंग व महौलल्ले के युवा उपस्थित थे ।

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने की की जनता से, अपील,

 भूपेश बघेल जी जी ने जनता से सहयोग मांगा ।

केन्द्र सरकार और राज्य सरकारों के खिलाफ आम आदमी शिकायत सोशल मीडिया पर लिख सकता है उस पर कोई करवाई न करे -सुप्रीम कोर्टएक खबर ( vinod meghwani ) भारत के लोकतंत्र में , अभिव्यक्ति की आजादी सबको है । कोरोनो काल मे किसी को भी शिकायत करने रोका नही जा सकता । 30 अप्रेल 2021 को सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और सभी राज्य सरकारों से काहा सोशल मीडिया पर ,आक्सीजन ,बिस्तरों की कमी ,दवाएं न मिलने आदि की शिकायतों करने वालो पर कोई कारवाई न करे। लोगो को अपनी शिकायतों को बताने से रोका न जाये । इन शिकायतों को गलत सूचना कहना सही नही है। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और सभी राज्य सरकारों केंद्रशासित सरकारों को चेतावनी भी दी ।और काहा अगर नागरिकों को सोशल मीडिया पर शिकायतों को लेकर कारवाई की गई तो इसे कोर्ट की अवमानना माना जायेगा ।

 एक खबर ( vinod meghwani ) भारत के लोकतंत्र में , अभिव्यक्ति की आजादी सबको है । कोरोनो काल मे किसी को भी शिकायत करने रोका नही जा सकता । 30 अप्रेल 2021 को सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और सभी राज्य सरकारों से काहा सोशल मीडिया पर ,आक्सीजन ,बिस्तरों  की कमी ,दवाएं न मिलने आदि की शिकायतों करने वालो पर कोई कारवाई न करे। लोगो को अपनी शिकायतों को बताने से रोका न जाये । इन शिकायतों को गलत सूचना कहना सही नही है। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और सभी राज्य सरकारों केंद्रशासित सरकारों को चेतावनी भी दी ।और काहा अगर नागरिकों को सोशल  मीडिया  पर शिकायतों को लेकर कारवाई की गई तो इसे कोर्ट की अवमानना माना जायेगा ।