सोमवार, 3 मई 2021

सांसद शंकर लालवानी मीडिया कर्मियों पर आरोप न लगाएं - एक खबर

 एक खबर ( vinod meghwani )  इंदौर सांसद शंकर लालवानी एक बार फिर सुर्खियों में है । इस बार कोरोना फैलाने का ,ठीकरा ,,,,,मीडिया कर्मियों पर डाला ,,,,जो एक सोची समझी साजिश के तहत किया है क्यो नेताओ के बोल ही उन्हें,,फेमस करते है ।सांसद शंकर लालवानी का फिर विवादित बयान…. अब मीडिया से बोले तुम लोग फैला रह है

इंदौर – अपने विवादित बयान के लिए अपनी ही पार्टी के राष्ट्रीय नेताओ के निशाने ओर रहने वाले शंकर लालवानी फिर मुसीबतों में घिरे नजर आ रहे है । ताजा मामला इंदौर के एमवाय अस्पताल का है । जहाँ अस्पताल में दौरा करने पहुँचे सांसद शंकर लालवानी ने मीडियाकर्मियों को ही कोरोना फैलाने के लिए जिम्मेदार बताते हुए फटकार लगा दी । लगातार बेकाबू होते कोरोना के चलते सांसद ने मीडिया को कहा दिया के ये तुम्हारे कारण कोरोना फेल रहा है । भला अब सांसद महोदय को कौन समझाए की ऑक्सीजन से लेकर रेमेडिसिवर इंजेक्शन तक आपके ऑफिस से चुनिंदा लोगो को मिल रहे है और इलाज के आभाव में लोग मर रहे है इसमे मीडिया कहा से आ गया ।

वैसे आपको बता दे कि संसाद शंकर लालवानी ने ये पहली बार विवादित बयान नही दिया है इससे पहले भी वो कई बार विवादित बयान देकर अपनी ही पार्टी के बड़े नेताओं की डांट खा चुके है । पिछले दिनों तो उन्होंने हद ही कर दी थी मीडिया में फोटो की छपास पाने के लिए कोविड का टीका फिर से लगवाने के लिए उन्होंने फोटो ओर वीडियो बनवाया था । तब उनकी जमकर निंदा हुई थी । वही गैंगस्टर विकास दुबे को शंकर लालवानी सार्वजनिक रूप से विकास दुबे जी बोल चुके है । ये कुख्यात गैंगस्टर है जो उज्जैन से पकड़ाया था । अनुभव हीन सांसद महोदय ने हद तो तब कर दी जब वे सिंधीयो के लिए अलग प्रांत की मांग भी कर बैठे थे । ऐसे एक नही दर्जनों मामले है जब शंकर लालवानी अपने विवादित बयान ओर विवादित व्यवहार के लिए चर्चाओं में रहे है जिसकी जानकारी भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को भी है । लगातार अपने बिगड़े बोल के कारण चर्चाओं में बने रहने वाले शंकर लालवानी का मीडिया को लेकर दिया ये बयान उन्हें फिर मुसीबत में डाल सकता है । वरिष्ठ पत्रकार भूपेंद्र नामदेव ओर अंकुर जायसवाल कार्यकरिणी सदस्य इंदौर प्रेस क्लब ने कहा है कि शंकर लालवानी अपने इस बयान को वापस ले और मीडियाकर्मियों से माफी मांगे वार्ना अंजाम भुगतने को तैयार रहे है । मीडियाकर्मी कोरोना जैसी महामारी में अपनी जान जोखिम में डालकर काम कर रहे है ऐसे में उन पर कोरोना फेलाने का आरोप लगाना शर्मनाक है ।माननीय शंकर लालवानी जी को हम भी यही सलाह देंगे ,,,मिडिया कर्मियों की नाराजगी न ले

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

4000

बंद कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से अंधी कमाई

Vinod raja meghwani (sampadak),,,, बन्द कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से  अंधी कमाई कितनी हे,,,?????