Vinod meghwani (एक खबर ) रायपुर
विगत दिनों महाराजा दाहिरसेन बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में भारतीय सिंधु सभा के राष्ट्रिय अध्यक्ष श्री लद्धाराम नागवानी जी की अनुमति से प्रदेश अध्यक्ष अशोक नैनवानी ने प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश दरयानी की विशेष अनुशंसा पर छत्तीसगढ़ प्रदेश की भारतीय सिंधु सभा युवा अध्यक्ष पद पर श्री विकास रूपरेला की नियुक्ति की घोषणा की . इस अवसर पर भारतीय सिंधु सभा के राष्ट्रिय युवा अध्यक्ष श्री चेतन तारवानी व् शहर अध्यक्ष झामनदास बजाज ने शाल पहना कर युवा प्रदेश अध्यक्ष विकास रूपरेला का अभिनन्दन किया . कार्यक्रम में उपस्तिथ उपाध्यक्ष द्वय श्री अशोक माखीजा , देवानन्द शर्मा व् प्रदेश महासचिव सतीश छुगानी ने उन्हें शुभकामनाये देते हुए सामाजिक सरोकार से अधिक संख्या में युवाओ को जोड़ने का सन्देश दिया .
प्रदेश युवा अध्यक्ष विकास रूपरेला ने प्रदेश अध्यक्ष श्री अशोक नैनवानी जी की अनुमति से अपनी युवा कार्यकारिणी गठित की जिसमे महेश आहूजा महासचिव , जित्तू शादीजा कोषाध्यक्ष व् उपाध्यक्ष पद पर प्रेमप्रकाश मध्यानी , प्रकाश कुकरेजा , विनोद छेतीजा , सुनील मालानी व् सचिव पद पर. राजू चंदनानी , जय बजाज , विवेक तनवानी व् पार्थ केवलानी की नियुक्ति के साथ साथ 21 अन्य लोगो को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया . अपनी नव गठित कार्यकारिणी को युवा अध्यक्ष विकास रूपरेला ने भा
सिं स के सेवा , संगठन , संस्कार के मुलभुत सिंद्धान्तो को ध्यान में रखकर सिंधी समाज के हित में कार्य करने का सन्देश दिया . सिंधी समाज के वरिष्ठ समाज सेवियों व् संस्थाओ ने प्रदेश युवा अध्यक्ष की नियुक्ति पर हर्ष जताया व् नईं कार्यकारिणी को शुभकामनाये भी प्रेषित की .
सिं स के सेवा , संगठन , संस्कार के मुलभुत सिंद्धान्तो को ध्यान में रखकर सिंधी समाज के हित में कार्य करने का सन्देश दिया . सिंधी समाज के वरिष्ठ समाज सेवियों व् संस्थाओ ने प्रदेश युवा अध्यक्ष की नियुक्ति पर हर्ष जताया व् नईं कार्यकारिणी को शुभकामनाये भी प्रेषित की .