सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

दिसंबर 16, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पंडरी बस स्टेंड की जमीन पे सराफा मार्केट बनाने की इजाजत दे -- अमर पारवानी

Vinod meghwani,,,,,एक खबर ( vinod meghwani )रायपुर  छत्तीसगढ़ सराफा ने 200 दुकानों की जगह पंड़री बस स्टैण्ड़ में चेम्बर के माध्यम से सरकार से मांग की - अमर पारवानी छ.ग. सराफा एसोसियेशन के पदाधिकारी अध्यक्ष - अनिल बरड़िया, महामंत्री - नरेन्द्र दुग्गड़, कोषाध्यक्ष - सुरेश भंसाली ने संयुक्त विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दी कि छत्तीसगढ सरकार ने उदारता के साथ चेम्बर अध्यक्ष अमर पारवानी की बातों को महत्व देते हुए छत्तीसगढ के हर जिले में व्यापारियों को मार्केट हेतु जगह देना स्वीकार किया है। व्यापार एवं व्यापारियों को सुविधा प्रदान की है। इसी परिपेक्ष्य में छत्तीसगढ़ सराफा एसोसियेशन ने भी गुरूवार को छत्तीसगढ़ चेम्बर अध्यक्ष अमर पारवानी को एक मांगपत्र चेम्बर कार्यालय में छत्तीसगढ सराफा एसोसियेशन के महामंत्री  नरेन्द्र दुग्गड़, कोषाध्यक्ष सुरेश भंसाली के नेतृत्च में एक प्रतिनिधी मंडल जिसमें पूर्व महामंत्री अशोक गोलछा, सह मंत्री जितेन्द्र गोलछा, सह मंत्री महावीर मालू, मंत्री निलेश शाह, सुनील बंशीलाल सोनी, मिलाप जैन, विनय गोलछा, प्रवीण मालू, एवं महावीर लालवानी उपस्थित थें ।  प्रतिनिधी मंडल द्वारा पंडरी ब