गुरुवार, 28 जनवरी 2021

माफिया,,,,गॉड फादर ,,,,,वेब सीरिज ,,,2 लेखक - विनोद मेघवानी

 गॉड फादर वेब सीरीज  2 लेखक विनोद मेघवानी ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,मुंबई का हाईकोर्ट जज महोदय जी अपनी कुर्सी पर विराजमान थे और कटघरे में 20 साल के दो नवयुवक के खड़े थे ।दूसरी और कटघरे में 60 साल का बुजुर्ग  राजेश शर्मा खड़ा था । जिसके 20 साल के नोजवान बेटे मयूर को कटघरे में खड़े नोजवानों ने अपनी कार के चक्कों रौंद कर इसकी हत्या कर दी थी ।ये दोनों नवयुवक बंटी ,रमेश , मुंबई के बिल्डर kk के लड़के थे । रमेश, बंटी , मृतक मयूर आपस में दोस्त थे  मामूली से झड़प पे दोनों ने उसकी हत्या कर दी ।मरने से पहले मयूर ने अपने फादर राजेश शर्मा को फोन करके बताया था की कैसे उसके दोस्तों ने उसे मारा था उसकी बाँहो में ही उसके नोजवान बेटे ने दम तोड़ो था। घटना का कोई गवाह न होने के करना उनका वकील केस को दुर्घटना वश हुई घटना बता रहे थे । kk की पुहुच ऊपर तक थी सब कुछ तय हो चूका था लड़के 2 महीने की सजा पाकर छुट जायेंगे ।राजेश शर्मा मायूस हो चूका था टूट चूका था अब उसका एक ही भरोसा था जिसके पास वो जायेगा कहेगा की इन लड़कों को सजा दो वो जायेगा मदद के लिये अपने गॉड फादर के पास ,,,,,,,आगे की कहानी के लिये इंतजार करे ,,,,


बंद कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से अंधी कमाई

Vinod raja meghwani (sampadak),,,, बन्द कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से  अंधी कमाई कितनी हे,,,?????