सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अगस्त, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

याद रखे

📨👉सभी ग्रुप में भेजें और मैसेज सुरक्षित भी रखें ... 💻👉किसी को भी कभी भी जरूरत पड़ सकती है और शेयर जरूर करें 🎓👉सरकार ने विभिन्न ऑनलाईन सेवा शुरु की है 💻👉जिसे आप http://www.india.gov.in/howdo पेज पर जाकर अपने जरूरत की केटेगरी में चुन सकते हैं, उदाहरण के लिए कुछ इस प्रकार हैं :- 🙏* प्राप्त करे: 💻👉1. जन्म प्रमाण http://www.india.gov.in/howdo/howdoi.php?service=1 💻👉2. जाति प्रमाण http://www.india.gov.in/howdo/howdoi.php?service=4 💻👉3. टोली प्रमाणपत्र http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php… 💻👉4. अधिवास प्रमाणपत्र http://www.india.gov.in/howdo/howdoi.php?service=5 💻👉5. वाहन चालक प्रमाणपत्र http://www.india.gov.in/howdo/howdoi.php?service=6 💻👉6. विवाह प्रमाणपत्र http://www.india.gov.in/howdo/howdoi.php?service=3 💻👉7. मृत्यु प्रमाणपत्र http://www.india.gov.in/howdo/howdoi.php?service=2 🙏अर्ज करें : 💻👉1. पॅन कार्ड http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php… 💻👉2. Tan कार्ड http://www.india.gov.in/howdo/otherservice

भादो की पहली झड़ी ने बेहाल किया

नगर निगम दुर्ग द्वारा शंकर नाले के निर्माण अपूर्ण करने एवं नालियों की सफाई नहीं कराने के कारण बारिश की पहली झड़ी में नाले के पानी रामनगर उरला वार्ड क्रमांक 57 के सड़कों तथा घरों में घुसा इनके कारण यहां के नागरिकों को आवागमन के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहे हैं ।

वन्देमातरम,,,,,जय हिन्द

वन्देमातरम ,,,जय हिन्द -----------------✍--------------------------- जय झुलेलाल हम दो उद्देश् लेकर चल रहे हे पहला हमने कसम खाई की हम भारतीय सिंधी समाज को एक माला में पिरोयेंगे और उसकी एकता को कायम रखेंगे ।इसके लिए हम देशभर की सिंधी पंचायतो का सहयोग लेंगे और सहयोग करेंगे इस लिये हम सभी सिंधी समाज की पंचायतो  सेऔर देशभर के सिंधी नोजवानों  निवेदन हे की आप हमे सहयोग करे हम वाहटसप पे एक मुहीम चला रहे जी जिसमे हम 1 लिस्ट शेयर कर रहे हे आपको उस एक लिस्ट को कॉपी करनी हे उसमें अपने शहर की पंचायत का नाम अध्यक्ष का नाम और मो न. लिखकर आप हमारे गुर्प छत्तीसगढ़ पार्टी इंडिया मंच में शेयर करे। हमरा दूसरा लक्ष हे सिंधी समाज को राजनीति के शिखर पर ले जाना उसके लिये हमने ,,,छत्तीसगढ़ पार्टी इंडिया मंच का गठन किया जो सिंधीयो के राजनीतिक हितों का ख्याल रखेगी हम चाहते हे देश का हर सिंधी  नोजवान हमारे छत्तीसगढ़ पार्टी इंडिया मंच से जुड़े धन्यवाद विनोद मेघवानी संस्थापक छत्तीसगढ़ पार्टी इंडिया मंच

जय छत्तीसगढ़

जय छत्तीसगढ़ ,,,,

मौत से मत ,,,खेलो

15 दिनों में 18 मौते हो चुकी हे डेंगु से ,,,दुर्ग भिलाई ,के,स्वास्थ, अधिकारी अभी भी लापरवाही बरत रहे हे ऐसा क्यों,,,, क्या डेंगु के बाहने दुर्ग में वोटों की राजनीति हो रही हे ,,,आइये,,,हमको बताते हे क्या हो राहा हे ,,,,,,,,,भिलाई ,,,में मेयर विपक्ष का हे ,,,,,जो आने वाले विधनसभा चुनाव में ,,,विधायक ,,,,का चुनाव लड़ेंगे ,,,,,,और वर्तमान विधायक सत्तापक्ष के हे ,,,,,अगर मेयर की छवि खराब होती हे तो ,,,स्वाभाविक वो चुनाव नही जीत पाएंगे ,,,,यही हाल दुर्ग का हे याहा मेयर सत्ता पक्ष का हे और विधायक ,,,,विपक्ष का ,,,,, याहा भी विधानसभा का मुकाबला दोनों में होगा पर इस राजनीति के चक्कर में आम जनता क्यों पिसे,,,,हम हाथ जोड़कर विनती करते आप सब मिलकर डेंगु के खिलाफ लड़ाई लड़े और दुर्ग भिलाई को डेंगु से मुक्त कराये ,,,,,दुर्ग भिलाई के मेयर मिल के सयुंक्त अभियान चलाये और दुर्ग जिले के सभी विधायक अपने अपने मद से धन की व्यवस्था कर संसाधनो की व्यवस्था करे जिससे डेंगु को फैलने से रोकने में मदद मिलेगी दुर्ग जिले तीनों सांसद संज्ञान में ले धन्यवाद आम मतदाता विनोद मेघवानी

राजनीति में प्रवेश ,,,

राजनीति,,,में प्रवेश,,,, आज के युवा में राजनीति के प्रति के आकर्षण हे एक खिंचाव हे,,,,,साथ में एक झुंझलाट,,,छटपटाट भी ,,,,,,आज जब एक युवा किसी मंत्री या सांसद ,विधायक को देखता हे और उसके रुतबे को और उसके रहन सहन को देखता हे तो उसका झुकाव राजनीति की होता हे ,,,,,और वो राजनीति में प्रवेश करता हे और किसी न किसी तरीके से जिलाध्यक्ष पद तक पुहुच जाता हे,,,,,और उसे आगे की राहा आसान लगती हे पर यही से उसे पता चलता हे आगे रस्ता बहुत कठिन हे क्यों की आगे रस्ता दिखाई नही दे राहा क्यों की बिच रास्ते में विधायक , सांसद पहले से ही विराजमान हे क्यों की पहले से पदशोभित महोदय पद छोड़ना नही चाहते अगर आप को यकीन नही हे तो आप पीछे मुड़कर अपने शहर के विधायक देखो सांसद देखो वो आपके,,,एक ही परिवार के दिखेंगे ,,,,तब वो युवा झुंझला जाता हे छटपटाटा हे हम ऐसे ही युवाओ को राजनीति में प्रवेश का आसान तरीका बता रहे हे ,,,आप अपने चुनावी छेत्र में दो साल मेहनत किजिये और उसके बाद निर्दलीय या फिर हमारे जेसे नई छत्तीसगढ़ पार्टी इंडिया मंच के साथ मिल के चुनाव लड़े । दोस्तों आप आने वाले विधानसभा चुनाव छत्तीसगढ़ पार्टी इंडिया मं

स्वतन्त्रता दिवस की देशवासियों को शुभकामनाएं ,,,,

स्वतन्त्रता दिवस की देशवासियों को शुभकामनाएं ,,,,,बिनोद मेघवानी

14 शिकार बने डेंगु के भिलाई में

हमने कल जो आशंका जाहिर की थी ,,,,,डेंगु छत्तीसगढ़ ,,,में फेल सकता हे ,,,दैनिक भास्कर ने उस पर मोहर लगा दी हे ,,,, 1984 में जब पंजाब आतंक की आग जल राहा था ,,,,तब अखबारो की खबर ऐसी होती थी । आज 100 मरे आज 200 मरे आज 300 मरे ,,,,हम शासन प्रसाशन से आग्रह कर हे ,,,,छत्तीसगढ़  में डेंगु ,,,,फेल राहा हे आप हाई अलर्ट हो जाओ ,,,,क्यों की जिस तरह से ak 56 से गोलियों एक साथ बरसती हे सामने वाले वही ढेर हो जाते हे ,,,उतनी ही तेजी से ,,,,डेंगु फैलता ,,,,,और एक साथ ,,,हजारों को अपनी चपेट में लेता हे ,,,ऐसा न हो कल छत्तीसगढ़ से  अख़बारो में भी ,,,,ऐसी खबरे रोज छपे की फंला फंला शहर में डेंगु ,,,,के  शिकार हुऐ ,,,,,दुर्ग शहर का नगर निगम एलर्ट हे पर उतना नही कल हम वाक पर ,,,कलेक्टर बंगले के पास थे धुंआ,,,,, छोड़ने वाली मशीन से लदी मेटाडोर फर से निकली धुंआ छोड़ते निकली ,,,,,,दो घण्टे बाद वही मेटाडोर पोलसाय चौक पे फर निकल गई दो घण्टे बाद वही मेटाडोर मार्केट में फर से निकल गई हम समझ नही पाये की वो धुंआ डेंगु को मारने के लिये था या फिर,,,,,सिर्फ ,tv वाला,,फोग,,,स्प्रे था ,,,,,,,,,,, विनोद मेघवानी दुर्ग 🙏🏻

13 दिन 13 मौत ,,,डेंगु से

13 दिन 13 मौत डेंगु के कहर से ,,,,,भिलाई में और अब दुर्ग में प्रवेश डेंगु,,,,,,का ,,,,क्यों नही रोक पाया दुर्ग ,,,शासन् ,,,प्रशासन,,,डेंगू को ,,,दुर्ग प्रवेश,,,पर ,,,ऐसी ही लापरवाही भिलाई में बरती गई थी ,,,हम ,,,,हम छत्तीसगढ़ सरकार ,,से हाथ जोड़कर निवेदन करते हे ,,,,अपने सब कार्य को छोड़कर ,,,पुरे सरकारी अमले को ,,,डेंगु ,,खत्म अभियान में लगा दे ,,,क्यों की हमे आशंका हे शासन प्रशासन की लापरवाही से डेंगु राजधानी रायपुर और राजनन्दगाँव,जिले को भी अपनी ,,चपेट में ले सकता हे ,,,,,अगर ऐसा हुआ तो डेंगु अपना ,,,विकराल रूप धारण कर लेगा और पुरे छत्तीसगढ़ को अपनी चपेट में ले सकता हे ,,,,हम मुख्यमंत्री रमन सिंह जी से अपील करते हे ,,,डेंगु को अपनी पकड़ में रखे ,,,,,,,,,और हा,,,,मुख्यमंत्री रमन सिंह जी से ,,,एक बात ,और कहेंगे ,,,,मोबाईल तेहार ,,,मनाने के बाद ,,,,अगर मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में अगर ,,,,धन बचा हे तो ,,,,,उन तेरह मौत के मूवाजे की ,,,,घोषणा ,,,करे ########## विनोद मेघवानी छत्तीसगढ़ पार्टी इंडिया मंच

सिन्धी कौन

*सिंधी कौन है ---*❓ देश में आरक्षित 131 लोकसभा सीटो और 1225 विधानसभा सीटो पर चुनाव नही लड़ सकता है , लेकिन वोट दे सकता है , *वो सिंधी है ।* जिसके  हित के लिए आज तक कोई आयोग नही बना , *वो सिंधी है ।* जिसके लिए , कोई सरकारी , योजना ना बनी हो, *वो सिंधी है । *इतने भेदभाव के बावजूद भी, वो सर्वाधिक टेक्स देता है ।* *सबसे ज्यादा चंदा,* *दान देता है ।* *सबसे ज्यादा धार्मिक आस्था रखता है ।* *किसी तरह की अवांछित व गैर कानूनी , तोड़फोड़ नही करता है ।* *धर्म की जय हो,अधर्म का नाश हो  कि भावना जो रखता है *वो सिंधीहै .

डेंगू से 11 मौते तो हुई पर असली हत्यारा शाषन प्रशाशन हे

रूद प्रताप की मौत डेंगू से हुई लेकिन उसका हत्यारा ,,छत्तीसगढ़ शाषन प्रशाशन हे ,,,क्यों की वो ,,,,अभी भी ,,लापरवाह हे ,,,,विनोद मेघवानी भिलाई. भिलाई में डेंगू से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को आठ साल मासूम ने निजी अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मिली जानकारी के अनुसार वार्ड 25, संतोषी पारा निवासी आठ साल के मासूम रूद्र प्रकाश यादव, पिता राज प्रकाश यादव की डेंगू से मौत हो गई। इसके साथ ही भिलाई में डेंगू से मौत का आंकड़ा 1 हो गया। जबकि पांच हजार से ज्यादा लोग डेंगू से प्रभावित हैं। जबकि २ हजार से ज्यादा डेंगू पॉजीटिव मरीजों का उपचार अस्पतालों में चल रहा है। सीएमएचओ को हटाया बेकाबू डेंगू को काबू कर पाने में नकाम दुर्ग स्वास्थ्य महकमे पर गाज गिरी है। स्वास्थ्य विभाग ने दुर्ग के सीएमएचओ को हटा दिया है। डॉ. सुभाष पांडेय को रायपुर बुलाया गया है। वहीं हेल्थ डायरेक्टरेट में पोस्ट ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ. गंभीर सिंह ठाकुर को दुर्ग का नया सीएमएचओ बनाया गया है। वहीं दुर्ग के सीएमएचओ रहे सुभाष पांडेय अब रायपुर हेल्थ डायरेक्टरेट में ज्वाइट डायरेक्टर बनाए गए हैं। हालांकि

दस लाख रुपया डेंगू से हुई मौत के परिवार को मूवाजे के तौर पर शाषन दे

छत्तीसगढ़ पार्टी इंडिया मंच छत्तीसगढ़ शाषन ,प्रशाशन से  डेंगू पीड़ित परिवारों के मुवाजे की मांग करता हे उन   की लापरवाही से डेंगू से हुई मौतों के कारण कई परिवार के सामने रोजी रोटी की समस्या उतपन हो गई हे । डेंगू से हुई मौत के पीड़ित प्रत्येक परिवार को दस लाख  रूपए मुवाजे के दीये जाये छत्तीसगढ़ का 'मिनी इंडिया' कहा जाने वाला भिलाई इस समय डेंगू से थरायार् हुआ है। शहर में डेंगू के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। बीते 20 घंटों में यहां डेंगू से पीड़ित पांच लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही डेंगू से मौतों का आंकड़ा 10 तक पहुंच गया है। इस्पात संयंत्र में आए तीन चीनी नागरिक भी डेंगू की चपेट में हैं। भिलाई के अलग-अलग अस्पतालों में 200 से ज्यादा डेंगू पीड़ित लोग इलाज करा रहे हैं, जबकि 270 से अधिक डेंगू संदिग्ध मरीज भी पाए गए हैं। दुर्ग के एडीएम संजय अग्रवाल ने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य जारी है। भिलाई इस्पात संयंत्र के एक प्रोजेक्ट के सिलसिले में चीन से आए तीन नागरिक भी डेंगू की चपेट में हैं। तीनों चीनी नागरिकों का रायपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्हें डेंगू की पुष्टि हो

विधानसभा चुनाव 2019

छतीसगढ़ की हर विधान सभा छेत्र में बीस हजार,,,,,वोट छत्तीसगढ़ पार्टी इंडिया मंच के हे मंच के कार्यकर्ता हर जगह सक्रिय हे ।जय छत्तीगढ़,,,