15 दिनों में 18 मौते हो चुकी हे डेंगु से ,,,दुर्ग भिलाई ,के,स्वास्थ, अधिकारी अभी भी लापरवाही बरत रहे हे ऐसा क्यों,,,, क्या डेंगु के बाहने दुर्ग में वोटों की राजनीति हो रही हे ,,,आइये,,,हमको बताते हे क्या हो राहा हे ,,,,,,,,,भिलाई ,,,में मेयर विपक्ष का हे ,,,,,जो आने वाले विधनसभा चुनाव में ,,,विधायक ,,,,का चुनाव लड़ेंगे ,,,,,,और वर्तमान विधायक सत्तापक्ष के हे ,,,,,अगर मेयर की छवि खराब होती हे तो ,,,स्वाभाविक वो चुनाव नही जीत पाएंगे ,,,,यही हाल दुर्ग का हे याहा मेयर सत्ता पक्ष का हे और विधायक ,,,,विपक्ष का ,,,,, याहा भी विधानसभा का मुकाबला दोनों में होगा पर इस राजनीति के चक्कर में आम जनता क्यों पिसे,,,,हम हाथ जोड़कर विनती करते आप सब मिलकर डेंगु के खिलाफ लड़ाई लड़े और दुर्ग भिलाई को डेंगु से मुक्त कराये ,,,,,दुर्ग भिलाई के मेयर मिल के सयुंक्त अभियान चलाये और दुर्ग जिले के सभी विधायक अपने अपने मद से धन की व्यवस्था कर संसाधनो की व्यवस्था करे जिससे डेंगु को फैलने से रोकने में मदद मिलेगी दुर्ग जिले तीनों सांसद संज्ञान में ले
धन्यवाद
आम मतदाता
विनोद मेघवानी
जम्मू कश्मीर का मुख्यमंत्री तो उमर अब्दुल्ला होगा ,,पर ,,उसका रिमोट उप राजपाल मनोज सिन्हा के पास होगा
Vinod raja meghwani (sampadak ) जम्मू कश्मीर में बीजेपी चुनाव हराने के बाद भी ,,सरकार ,,मोदी की होगी
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
4000