सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मई 1, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं
इतिहास में पश्चिम बंगाल में पहली बार ऐसा हुआ 14 मई को प. बंगाल में नगर निगम चुनाव होने वाले हे शनिवार को नामांकन की लास्ट डेट थी ,,,,,आप जानते बिना चुनाव लड़े 34℅ लगभग बीस हजार सीटों पर तृणमूल कांग्रेस ने जीत हासिल की ,,,,,चुनाव आयोग जी ऐसा कैसे हो सकता हे ये तो अंधेर नगरी चौपट राजा के काल के समय की कहानी दोहराई जा रही हे ।बहुत समय पहले की बात हे एक राज्य था ,,,अंधेर नगरी ,,,उसका राजा था चौपट ,,,,जैसा नाम था वैसा ही उसका काम था पर आस पास के राज्य में उसकी बहुत धाक थी सब डरते थे ।एक दिन उसने आस पास राज्यो में मुनादी करा दी जो मुझसे लड़ेगा अगर जीतेगा तो में उसे अपना राज्य दे दुँगा ये मुनादी सुनकर आसपास के सैंकडो राजा खुश हो गये की चलो अब इस चौपट से मुक्ति मिलेगी ।चौपट ने बहुत बड़ा आयोजन किया कुश्ती के लिए चौपट खुद एक मरियल टटू के जैसा दिखने वाला राजा था पर दिमाग का तेज था । उसने आस पास के सब राजाओ को बन्दी बनाने के लिये ही कुश्ती का आयोजन किया था और फिर सब राजाओ को योजना के मुताबिक बन्दी बनाकर उसने अंधेर नगरी का और विस्तार कर लिया और सालों तक चौपट ने राज किया ऐसा ही कुछ शायद पश्चिम बंगाल मे