मंगलवार, 1 मई 2018

इतिहास में पश्चिम बंगाल में पहली बार ऐसा हुआ 14 मई को प. बंगाल में नगर निगम चुनाव होने वाले हे शनिवार को नामांकन की लास्ट डेट थी ,,,,,आप जानते बिना चुनाव लड़े 34℅ लगभग बीस हजार सीटों पर तृणमूल कांग्रेस ने जीत हासिल की ,,,,,चुनाव आयोग जी ऐसा कैसे हो सकता हे ये तो अंधेर नगरी चौपट राजा के काल के समय की कहानी दोहराई जा रही हे ।बहुत समय पहले की बात हे एक राज्य था ,,,अंधेर नगरी ,,,उसका राजा था चौपट ,,,,जैसा नाम था वैसा ही उसका काम था पर आस पास के राज्य में उसकी बहुत धाक थी सब डरते थे ।एक दिन उसने आस पास राज्यो में मुनादी करा दी जो मुझसे लड़ेगा अगर जीतेगा तो में उसे अपना राज्य दे दुँगा ये मुनादी सुनकर आसपास के सैंकडो राजा खुश हो गये की चलो अब इस चौपट से मुक्ति मिलेगी ।चौपट ने बहुत बड़ा आयोजन किया कुश्ती के लिए चौपट खुद एक मरियल टटू के जैसा दिखने वाला राजा था पर दिमाग का तेज था । उसने आस पास के सब राजाओ को बन्दी बनाने के लिये ही कुश्ती का आयोजन किया था और फिर सब राजाओ को योजना के मुताबिक बन्दी बनाकर उसने अंधेर नगरी का और विस्तार कर लिया और सालों तक चौपट ने राज किया ऐसा ही कुछ शायद पश्चिम बंगाल में हो राहा चुनाव में धांधली करे पहले वामपंथीओ ने 40 साल तक राज किया अब यही काम ममता बनर्जी की सरकार कर रही हे ,,,लगता चुनाव आयोग ,,,छुट्टी पर हे ।
■■■■■■■■■■■■
छत्तीसगढ़ पार्टी इंडिया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

4000

बंद कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से अंधी कमाई

Vinod raja meghwani (sampadak),,,, बन्द कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से  अंधी कमाई कितनी हे,,,?????