सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जया बच्चन को जय ललिता की तरह ,, मुख्यमंत्री बनना चाहिए

Vinod meghwani,,,एक खबर (  विनोद meghwani ) दिल्ली में आज भूचाल आ गया उस वक्त जब राज्यसभा में जया बच्चन ने बोलना शुरू किया । अब जया जी को भी जय ललिता की तरह अपनी अलग पार्टी बनानी चाहिए और उतर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने की तैयारी करनी चाहिए ।आखिर कब तक उन्हें बोलने से रोका जायेगा ।राज्यसभा में जया बच्चन काफी नाराज़ हो गईं सरकार से कहा- बात ही नहीं करने देते, गला ही घोंट दीजिए हमारा राज्यसभा में आज नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रॉपिक पदार्थ (संशोधन) विधेयक 2021 पर चर्चा की जा रही थी. इस चर्चा में कई बार संसद का तापमान बढ़ गया. पहले दिग्विजय सिंह ने सरकार पर आरोप लगाए उसके बाद जया बच्चन का गुस्सा सरकार पर फूटा. उन्होंने तो सरकार को बुरे दिन आने का शाप तक दे डाला.। नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रॉपिक पदार्थ (संशोधन) विधेयक 2021 पर चर्चा करने के लिए जब जया बच्चन को बुलाया गया तो उन्होंने आते ही कहा- 'मैं आपको धन्यवाद नहीं देना चाहती. क्योंकि समझ नहीं आता कि जब आप इस तरफ से चिल्लाकर वेल में जाते थे, उस वक्त को याद करूं या फिर आज आप जो कुर्सी पर बैठे हैं उस वक्त को याद करूं.' ।जया बच्चन की बा

पंडरी बस स्टेंड की जमीन पे सराफा मार्केट बनाने की इजाजत दे -- अमर पारवानी

Vinod meghwani,,,,,एक खबर ( vinod meghwani )रायपुर  छत्तीसगढ़ सराफा ने 200 दुकानों की जगह पंड़री बस स्टैण्ड़ में चेम्बर के माध्यम से सरकार से मांग की - अमर पारवानी छ.ग. सराफा एसोसियेशन के पदाधिकारी अध्यक्ष - अनिल बरड़िया, महामंत्री - नरेन्द्र दुग्गड़, कोषाध्यक्ष - सुरेश भंसाली ने संयुक्त विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दी कि छत्तीसगढ सरकार ने उदारता के साथ चेम्बर अध्यक्ष अमर पारवानी की बातों को महत्व देते हुए छत्तीसगढ के हर जिले में व्यापारियों को मार्केट हेतु जगह देना स्वीकार किया है। व्यापार एवं व्यापारियों को सुविधा प्रदान की है। इसी परिपेक्ष्य में छत्तीसगढ़ सराफा एसोसियेशन ने भी गुरूवार को छत्तीसगढ़ चेम्बर अध्यक्ष अमर पारवानी को एक मांगपत्र चेम्बर कार्यालय में छत्तीसगढ सराफा एसोसियेशन के महामंत्री  नरेन्द्र दुग्गड़, कोषाध्यक्ष सुरेश भंसाली के नेतृत्च में एक प्रतिनिधी मंडल जिसमें पूर्व महामंत्री अशोक गोलछा, सह मंत्री जितेन्द्र गोलछा, सह मंत्री महावीर मालू, मंत्री निलेश शाह, सुनील बंशीलाल सोनी, मिलाप जैन, विनय गोलछा, प्रवीण मालू, एवं महावीर लालवानी उपस्थित थें ।  प्रतिनिधी मंडल द्वारा पंडरी ब

भूपेश बघेल पांच साल ओर,,, मुख्यमंत्री बनेंगे,,,,,?

Vinod meghwani,,,,एक खबर ( vinod meghwani )  रायपुर छत्तीसगढ़ सरकार दौड़ रही है  । रन फॉर सीजी प्रा इड ,,,,,,,,,, कार्यक्रम करके मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने अपने विरोधी खेमे ओर विपक्ष को साफ संदेश दे दिया की वर्तमान में तो वो मुख्यमंत्री है आने वाले पांच साल भी मुख्मंत्री बने रहेंगे उनकी टक्कर में कोई नहीं वैसे भी एक बात है छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के कार्यों को चर्चा पूरे देश में हो रही है। 17 दिसंबर 2021 को छत्तीसगढ़ में कांग्रेस कार्यकाल के 3 साल पूरे हो जाएंगे. जिस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने उपलब्धियां और चुनौतियां पर खुलकर अपनी राय रखी. रायपुर: 17 दिसंबर 2021 को छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार को तीन साल हो रहे हैं. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने तीन साल के कार्यकाल (Bhupesh Baghel जी ने तीन साल में में अपनी बात रखी. भूपेश बघेल ने कहा कि यह किसानों का प्रदेश है. सबसे पहले हमने ऋणमाफी, 2500 रुपए प्रति क्विंटल में धान खरीदी, 9000 प्रति एकड़ के हिसाब से इनपुट सब्सिडी, लघु उपज की वृद्धि, 4000 प्रति बोरा तेंदुपत्ता, लघु उपज खरीदने की व्यवस्था का वैल्यू एडि

स्वर्ग और नर्क यही है

Vinod meghwani,,,,एक खबर स्वर्ग और नरग  यही हैं - संत लाल साईं,,,, श्री झूलेलाल मंदिर झूलेलाल नगर चकरभाटा के संत लाल साई  जी का महा दिव्य सत्संग का आयोजन पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपिय सभागृह जेल रोड रायपुर में  आयोजित किया गया साईं  जी का भव्य स्वागत आतिशबाजी फूलों की वर्षा से वह आरती करके  किया गया कार्यक्रम की शुरुआत भगवान झूलेलाल जी के मूर्ति पर फूल माला पहनाकर वह दीप प्रज्वलित करके की गई रायपुर उत्तर के वर्तमान विधायक कुलदीप जुनेजा पूर्व विधायक श्री चंद सुंदरानी प्रदेश कांग्रेश महिला मोर्चा की महासचिव राष्ट्रीय सिंधी समाज की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधा राजपाल पूज्य सिंधी छत्तीसगढ़ युवा विंग  के प्रदेश अध्यक्ष अमित चिमनानी सामाजिक संस्था बढ़ते कदम एक पहल और सिंधु सेवा मंच समाधान सिंधु सभा भारतीय सिंधु सभा महिला विंग  रायपुर की अध्यक्ष डिंपल शर्मा  छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत की  प्रदेश अध्यक्ष भावना कुकरेजा सामाजिक संस्था  एक पहल और की महिला विंग की अध्यक्ष रोमा वाधवानी समाजसेवी इंदर डोडवानी सुनील छतवानी  गुलाब मखीजा महेश आहूजा एवं अन्य सामाजिक संस्थाओं व पूज्य सिंधी पं

फेसबुक का खमियजा दुनिया भुगत रही है

Vinod meghwani,,,,,एक खबर vinod meghwani   सपनो की दुनिया को नया नाम दिया गया है  मेटावर्स  अब रात में देखे गए सपने  दिन की हकीकत में बदल जायेंगे । मेटावर्स क्या है और कैसे यह हमारी दुनिया को बदलने वाला है। पर एक बात दुनिया को याद रखनी होगी इंसान काल्पनिक की दुनिया की कल्पना कर सकता है । पर जी नहीं सकता आभासी दुनिया में मनुष्य का छायाचित्र उभर सकता है हु ब हू दिख सकता है क्यो की उसमे प्राण नहीं होंगे ऐसा में सोच राहा हू पर फेस बुक के जुकुरबरग अलग ही सोच रहे है इसलिए उन्होंने मेटावर्स की दुनिया की कल्पना की दोस्तो ये वहीं जुकर है जिन्होंने फेसबुक की कल्पना की ओर उसे हकीकत बना दिया जिसका खामियाजा दुनिया भुगत रही है । अब मेटावर्स से कही दुनिया का मटिया मेट न कर दे जूकर बर्ग।  क्या है Metaverse साल 1992 में साइंस फिक्शन लेखक नील स्टीफेन्सन ने एक उपन्यास लिखा था, जिसका नाम था 'स्नो क्रैश'. इस उपन्यास में पहली बार 'मेटावर्स' नाम का जिक्र था. उपन्यास में लेखक ने इंटरनेट की ऐसी दुनिया की कल्पना की थी, जिसमें इंसान घर बैठा रहे लेकिन उसकी थ्री डी इमेज दुनिया में कहीं भी पहुंच जाए

दुनिया की सबसे अनोखी डांस

Vinod meghwani,,,एक खबर( vinod meghwani )  मध्यप्रदेश के जबलपुर के करेली गांव में शादी में नागिन डांस का वीडियो देखें हमारा दावा है आज तक आपने ऐसी डांस नही देखी होगी ,,,,एक खबर

फोकट जी दावत

Vinod meghwani,,,https://wwwakkhbar.: https://youtu.be/GIshh6rNqVg [11/23, 7:36 PM] एक खबरhttps://wwwakkhbar.: एक खबर ( vinod meghwani,,,,)  फोकट जी दावत,,,,,जुलाब,,,,जी गोरी,,,,,,

सन्त बाबा नामदेव साहिब जी का वर्सी महोत्सव

Vinod meghwani,,,,,,एक खबर *संत बाबा नामदेव साहिब जी का त्रिदिवसीय 52 वां वर्सी महोत्सव का भोग साहिब,पल्लव के साथ हुआ समापन* रायपुर ! श्री संत शिरोमणि बाबा नामदेव साहिब उदासी जी का 52 वां वार्षिक वर्सी महोत्सव दिनांक 20 से 22 नवंबर तक बड़ी धूमधाम से संत बाबा नामदेव भवन तेलीबांधा में महंत स्वामी मनोहर लाल उदासी एवं स्वामी मुरलीधर उदासी जी के पावन सानिध्य में मनाया गया। जानकारी साझा करते हुए  पूज्य सिंधी पंचायत रविग्राम के महासचिव अमर परचानी वह सेवादारी प्रेमप्रकाश मध्यानी ने बताया कि शनिवार 20 नवंबर 2021 को प्रातः 11 बजे श्री गुरु श्रीचंद सिध्दांत सागर के सहज अखंड पाठ साहिब का आरंभ हुआ । तत्पश्चात शाम को 7 से 9 बजे तक भजन कीर्तन हुआ । रविवार 21 नवंबर को सुबह 7 से 8.30 बजे तक भजन कीर्तन व आरती तथा सांय 7 से 9 बजे तक सत्संग कीर्तन आरती अरदास हुआ । सोमवार 22 नवंबर को सुबह 7 से 8.30 बजे तक सत्संग अरदास एवं सुबह 11 बजे से श्री गुरु श्रीचंद सिध्दांत सागर सहज अखंड पाठ साहेब के भोग के पश्चात आम भंडारा का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम मे भोपाल से आए संत ठकुर द्वारकादास जी ने सत्संग प्रवाह मे संगत

टिकैत पहलवान का रंग उड़ गया

Vinod meghwani,,, एक खबर दिल्ली ( vinod meghwani )  राजनीति नेता कब क्या कर जाये कुछ भी तय नही रहता । तय रहता है राजनीति में तो वो एक ही सिद्धान्त की हमारी पार्टी को चुनाव में जितना है । इसके लिये हम को कुछ भी करना पड़े ।आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने भी ,,,tv पे आकर अचानक घोषणा की की केंद्र सरकार तीनो  कृषि कानून को वापस लेती है इस घोषणा से ,,,,,किसान तो खुशी से उछल पड़े पर ,,,,टिकैत पहलवान,,की खुशी,,,चेहरे से उड़ गई,,,,उनके चेहरे से तो,,,,रंग ही उड़ गया,,था,,,

भारत मे ,,जल्द,,,क्रिस्टो करेन्सी चलेगी,,,??????

Vinod meghwani,,,,,एक खबर ( vinod meghwani ) भारत सरकार ने संसद में क्रिप्टो करेंसी एंड रेगुलेशन ऑफ़ ऑफ़िशियल डिजिटल करेंसी बिल पेश करने का फ़ैसला लिया है. इस विधेयक के बारे में जानकारी अब  सार्वजनिक हो रही है । यह विधेयक भारत में क्रिप्टो करेंसी के इस्तेमाल को क़ानूनी रूप से नियंत्रित करेगा. क्रिप्टो करेंसी पर भारत के हर क़दम पर दुनिया की नज़र है. संसद के अगले सत्र में अगर इस विधेयक को पेश किया जाता है तो इस पर निवेशकों की क़रीबी नज़र होगी. क्रिप्टोकरेंसी पर भरोसा कैसे करें? क्षितिज कहते हैं कि लोगों ने भविष्यवाणी की थी कि बिटकॉइन लगभग $180-$200 के आसपास आकर खत्म हो जाएगा. लेकिन जनता द्वारा बड़े पैमाने पर अपनाने के साथ और यह अधिक विश्वास प्राप्त कर रहा है. पिछली तिमाही में बिटकॉइन (Bitcoin) के मार्केट कैप में लगभग $700 मिलियन डॉलर जोड़े थे. हालांकि, सितंबर 2020 के बाद से कीमत लगभग दोगुने से अधिक है.  कई देश लाने वाले हैं क्रिप्टोकरेंसी हालांकि इस बात पर बहस होती रही है कि यह बबल स्पेस में है और किसी भी समय यह फट सकता है लेकिन बड़े पैमाने पर स्वीकृति और नए निवेशकों द्वारा प्रवेश करने स

जबलपुर का काला बाजार

Vinod meghwani,,,,,,एक खबर ( vinod meghwani ) https:/youtu.be/YU4ltr8KivY जबलपुर ( मध्यप्रदेश )  में  विशाल कबाड़ी बाजार है जिसे ,,,आम भाषा मे ,,,,चोर बाजार,,,,काला बाजार कहते है,,,,,आप को सुई से लेकर,,,ट्रक तक के पुराने समान ,,,,ओने पौने भाव मे मिल जाएंगे,,,, यहाँ चोरी के समान ,,,कम कबाड़ के समान ज्यादा मिलते है,,,,,वैसे अगर आप खाली है तो ,,,जबलपुर के जब  भेड़ा घाट की सैर करने आये तो,,,,चोर,,,,बाजार,,,,जरूर ,,,,जाएं,,,,,,,, आपको घूमने,,,का मजा आयेगा,,,, एक खबर ,,,,

RSS,,, हिंदुत्व,,,,ओर हिंदुओं की शान है

Vinod meghwani,,,एक खबर ( vinod meghwani )  महबूबा मुफ्ती हो या सलमान  खुर्शीद,,,,,या ममता  बेनर्जी  या फिर फारुख अब्दुल्ला ,,,ये सब,,,,नेता ,,,पाकिस्तान ,,,,,के नेताओ की भाषा बोलते है । इन सब को ,,बिना वीजा,,, के पाकिस्तान भेज देना चाहिये । तब इनको मालूम पड़ेगा की जिस पाकिस्तान के लिये वो लोग ,,हिन्दुस्तान में हल्ला करते है वो उनकी पाकिस्तान में केसी ख़ातिर्दारी करेगा। सलमान खुर्शीद जी ,,आप जिस ,,,,RSS   की निंदा कर रहे हो ,,,उसी के कारण आज ,,हिंदुस्तान में इस लिए होश,,,में आओ ओर,,,,,,देश से माफी ,,,मांगो,,, अपने,,,कुकर्म के लिये ,,,माफी मांगो,,,, RSS,,,, से। सलमानखुर्शीद की किताब सनराइज ओवर अयोध्या (Sunrise Over Ayodhya) पर बवाल मचा है. । ये सब सलमान खुर्शीद की चाल है ।उसे मालूम था कि मेरी इस बकवास पर ,,,,बवाल ,,मचेगा,,,,फिर भी ,,,,उन्होंने,,,अभिव्यक्ति ,,की आड़ लेकर हिन्दू ओर हिंदुत्व पर बेवजह,,,,, विवाद,,,,,खड़ा किया है । इस बीच हिंदुत्व शब्द फिर चर्चा में आ गया है. जानिए इसका इतिहास क्या है. सलमान खुर्शीद की किताब पर मचा बवाल सलमान खुर्शीद की किताब पर मचा है ।खुर्शीद की किताब से चर्चा

कंगना रनोट जी,,,,सिंधी समाज ने 1947 में अपना प्रदेश खोया है,,,आप कहती ,,,हमे आजादी भीख में मिली है,,,

Vinod meghwani,,,,,,,एक खबर ( vinod meghwani ) मुंबई ,,कँगना रनोट को हर कोई जानता है क्योकि वो एक बॉलीवुड अभिनेत्रि है इसलिये नही लोग कंगना रनोट को इसलिये नही जानते ,,,कंगना रनोट को इस लिये जानते है कि वो ,,,हर दम,,,,कोई भी ,,,,बखेड़ा,,, खड़ा कर देती है,,,विवादित बयानबाजी ,,,करती है, ,,क्यो करती है ऐसा कंगना रनोट ,,उसकी ,,,एक ही वजह,,,उनकी महत्वकांक्षा,,, की वो चर्चा में बनी रहे ,,,ऐसे ही एक शख्स ओर,,,है जिनको कोई नही पूछ राहा इसलिये वो भी कुछ भी बयानबाजी करते रहते,,,है ,,।,,वो है वरुण गांधी,,,,,जी,,,,इन दोनों की जोड़ी ने,,,,एक नई ,,,चर्चा को,,,जन्म दिया,,है ।कंगना रनोट का कहना है,,,,की ,,,,1947 में,,,,आजादी,,,हमे भीख में मिली,,,,,ओर ,,,,वरुण गांधी जी,,,,कहते,,ये ,,,सोच ,,पागलपन है,,,,। हम ,,,,कंगना रनोट ओर वरुण गांधी जी,,,,,से निवेदन करते,,,,,है,,,1947 को याद करे,,,,,कितनी जाने गई ,,,,कितनी,,,,माननीय,,समानित महिलाओ,,, के सम्मान का भंग,,,,किया ।,,,,सबसे ,,,दुखद,,घटना ,,,सिंधी समाज के साथ घटी,,,उनको,,,उनके देश मे उनके सिंध राज्य से निकाल दिया गया,,,,,कंगना जी,,,,हम तो यही ,,निवेदन करेंगे,,

कांग्रेस सदस्यता अभियान की पहल की N.S.U.I के नेताओं ने

Vinod meghwani,,,,,एक खबर ( vinod meghwani  ) दुर्ग  *कांग्रेस सदस्यता अभियान के लिए निकाली विशाल बाइक रैली* भिलाई होटल से सिविक सेंटर तक 2000 लोग बाइक रैली में हुए शामिल भिलाई। आज छठ पर्व के अवसर पर प्रदेश के यशष्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भिलाई आने वाले है। इस महापर्व और सीएम के भिलाई आगम को बेहद खास बनाने के लिए भिलाई नगर  विधायक देवेंद्र यादव के नेतृत्व में बाइक रैली निकाली गई। विशाला बाइक रैली कांग्रेस सदस्यता अभियान को और मजबूत करने और कांग्रेस प्रवेश कराने के लिए निकाली गई। ईस शुभ अवसर में  N.S.U.I के कार्यकारिणी अध्यक्ष गुरलीन सिंग  *N.S.U.I के युवा नेता अमन सागर*,विवेक तांडी,रोहित गायकवाड़, यश बेलचंदन, रमन सागर,अंकित प्रकाश, मेजर सागर,विनीश साहू व अन्य युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

महाराष्ट्र के मंत्री ,,,नवाब मलिक,,,को,,,इस्तीफा,, देना पड़ेगा,,,क्या,,,????

Vinod meghwani,,,,एक खबर ( vinod meghwani ) मुंबई  का ,,,डॉन कौन,,,,,,,,,😎,,,अघोषित ,,,जंग छिड़ गई है। ,,,इस जंग की शुरूआत बॉलीवुड के डॉन ,,,शाहरुख खान के ,,,,बेटे ,,आर्यन खान से शुरू हुई । जब ड्रग केस में आर्यन खान की गिरप्तारी हुई  तो,,,,,, बीजेपी की गोद ,,,अचानक,,,,अनचाहा,,,,मुद्दा ,,,,आ गया ,,,ओर बीजेपी के नेताओ ने ,,भी इस मुद्दे को गोद ले कर ,,पालने लग गये।,,,इस केस के मुख्य हीरो थे,,,,समीर,,,,,,,इन्होंने,,,,,बॉलीवुड के,,,डॉन , शाहरुख,,, की रातों की नीद उड़ा दी ,,,,जो,,,बॉलीवुड,,, का डॉन,,, अपनी,,मूवी,,,,शेखी बघारता हुआ ,,,कहता,,,,उसे ग्याहर मुल्कों ,,,की पुलिस नही पकड़ सकती,,,,उसके,,,बेटे,,,को,,,इंस्पेक्टर समीर ने,,,जेल में,,,छट्टी का दूध याद दिला दिया,,। ये सब,,देखकर,,,,बॉलीवुड का डॉन,,,,, सहम कर चुपचाप बैठे गया,,,,ओर अपने बेटे की जमानत,,,के लिए,,,,,ncpc  के मंत्री नवाब मलिक को आगे दिया,ओर अपने बेटे की जमानत,,,करा ली,,अब,,,लड़ाई ,,,,बीजेपी,,के नेताओं और,,,,,नवाब मलिक के बीच चल रही है,,,,,,अब पूरा केस,,,,,,नवाब मलिक,,,,के इशारों पर खेला जा राहा है,,,,। बीजेपी के,,,नेताओं को,,,,भी,,म

एक खबर ( सचे साँई साधराम के श्री मुख से आशीर्वाद वचन सुने ,,,,,, वीडियो देखे ,,,,एक खबर के साथ,,,,,

Vinod meghwani,,,,एक खबर (  vinod meghwani  )  साँई साधराम के श्री मुख से आशीर्वाद वचन सुने ,,,,,, वीडियो देखे ,,,,एक खबर के साथ,,,,,

पेट्रोल डीजल में gst लगने रेट 60- 70 प्रति लीटर हो सकते है

Vinod meghwani ,,,,https://youtu.be/isTbtV5iUw0 एक खबर ( vinod meghwani( दिल्ली ) पेट्रोल डीजल पर जमकर राजनीति हो रही है । चुनावो को देखते हुऐ केंद्र सरकार पेट्रोल डीजल के रेट कम कर कर रही है । जिसे विपक्ष ,,,,ऊँट के मुंह मे जीरा ,,,बता राहा है विपक्ष का कहना है केंद्र ने साल भर में जितना रेट बढ़ाया है उतना कम करे इसलिए कांग्रेस शासित प्रदेश में डीजल पेट्रोल के रेट कम नही हो रही है । केंद्र और राज्यों के टकराव में जनता महगांई की चक्की में पीस रही है अगर पेट्रोल डीजल,, gst,,में आ जाये तो पट्रोल डीजल के रेट 60 -70 रुपये के बीच हो सकते है । पेट्रोल-डीजल की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर हैं, देश में पेट्रोल-डीजल कीमतें रिकॉर्ड (Petrol Diesel Price Today) स्तर पर हैं. कई राज्यों में रेट 100 रुपये प्रति लीटर के आंकड़े को पार कर चुके हैं. ऐसे में लोग सरकार से उम्मीद लगाए बैठे हैं कि वो ईंधन की कीमतों पर कुछ बड़ा फैसला लेगी, जिससे की उन्हें बढ़ती महंगाई से राहत मिले. पेट्रोल-डीजल के दाम कब कम होंगे? इस सवाल का जवाब केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ( ने दे दिया है. संवाददाता

जल्लाद ,,,,राजनीति,,,,,

Vinod meghwani,,,https://youtu.be/fbd3hvvDS7Q।         एक खबर vinod meghwani ,,,,, जेल में फाँसी देने वाले को  जल्लाद कहते,,,,,,पर राजनीति,,,, में भी ऐसे जल्लाद होते,,,, मिथुन की मूवी ,,,,जल्लाद का ,,,वीडियो देखें,,, । फांसी सुबह के वक्त ही दी जाती है. इसके पीछे वजह ये होती है कि सुबह सब कैदी सो रहे होते हैं. मुजरिम को पूरा दिन इंतजार नहीं करना पड़ता. फांसी के बाद परिवार वालों को अंतिम संस्कार का भी वक्त मिल जाता है. फांसी वाले दिन सुबह-सुबह जेल सुप्रीटेंडेंट की निगरानी में गार्ड कैदी को फांसी कक्ष में लाते है । शबनम मामले में फांसी की चर्चा एक बार फिर पूरे देश में हो रही है. इससे पहले निर्भया के गुनहगारों की सजा के वक्त लोगों के जहन में फांसी की सजा को लकेर कई सवाल जहन में आए थे. दरअसल, 1983 में सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के मुताबिक केवल 'रेयरेस्ट ऑफ द रेयरट' के मामलों में ही सजा का प्रावधान है. शबनम की फांसी का वक्त भी बेहद करीब है. ऐसे में शबनम को फांसी देने की तैयारियों के बीच ये जानना और समझना बहुत जरूरी है कि भारत में फांसी देने के क्या नियम हैं. सजा मुकर्रर होने से लेकर

प्रधानमंत्री मोदी जी केदारनाथ यात्रा का लाइव वीडियो एक खबर के साथ देख

Vinod meghwani,,,,एक खबर ,,,उत्तराखंड केदारनाथ में मोदी जी यात्रा ,,,का लाइव एक खबर के साथ देखे,,,,,,

सिंधी समाज दुर्ग ने दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया

Vinod meghwani,,,एक खबर ( vinod meghwani )  दुर्ग  सिंधी  समाज की पूज्य सिंधी जनरल पँचायत दीपाली के दूसरे दिन सिंधु भवन दुर्ग में (  दिपावली मिलन समारोह का आयोजन किया । जिसमें दुर्ग सिंधी समाज  ने पूरी सक्रियता के साथ भाग लिया समारोह में सामाज के विकास के लिऐ परिचर्चा हुई जिसमें मंच संचालन श्री राजू पाहुजा जी ने किया । समाज के हित मे  नरसिंग कुकरेजा ,  हेमन्त खत्री ,  विनोद मेघवानी , पिकी मन्घनानी ,  रवि कुकरेजा ,  गोपी चन्द ,  ओर अन्य ने पंचायत अध्यक्ष के सामने समस्या और प्रश्न रखे जिस पर पँचायत अध्यक्ष मुरली सचदेव जी ने वादा किया इन समस्याओं का निराकरण समाज हित मे तुरन्त किया जाएगा । आज के इस आयोजन में मुखी , डॉ राजपाल , आसनदास मोहनानी , किशन आहूजा , हशमत तेजवानी , खेमचन्द मध्यानी , पारू मल शोभनी , हरीश सचदेव , लीलाराम मेघवानी  , नरेश तेजवानी , पवन झामनी ,महेश गणेशनी गुरमुख गोदवानी ,मोहन केसवानी ,एवम समाज के गण्यमान्य नागरिक उपस्थित थे ।  इस अवसर पर पहलाद लालवानी के भतीज़े ,,जतिन,लालवानी को mbbs  में टॉप रेंक पोजिशन  के लिये समानित किया गया ।

क्या शाहरुख खान अपने बेटे को बचाने ,,के लिए ,,डॉन ,,, की भूमिका में आ गये

Vinod meghwani,,,,,,एक खबर ( vinod meghwani ) समीर वान खेड़े को आखिर ,,,,ईमानदारी की कीमत ,,,,चुकाने के समय आ गया। लगता,,,,,ईमानदारी के ऊपर बेईमानी,,,,,,हावी होने वाली,,,,,,,,,शहरुख खान मीडिया से दूर बैठ कर ,,,,,डॉन मूवी वाली भूमिका में आ गये है,,,,,,,वो,,,,,,शाहरुख अब,,,,,,अपने बेटे के पुत्र मोह में,,,,,उसे बचाने के लिये,,,, साम , दाम , दण्ड , भेद ,अस्त्रों का प्रयोग कर रहे,,,,,अगर हाईकोर्ट से आर्यन खान को जमानत मिल जाती है तो ये समीर वान खेड़े की नही,,,,,,कानून की हार होगी,,,,,,,। मुंबई: ड्रग्स केस में जेल में बंद बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। आर्यन खान के साथ सेल्फी लेने वाले और मामले के गवाह किरण गोसावी यूपी में लखनऊ पुलिस के सामने सरेंडर कर सकते हैं। किरण गोसावी ने इंडिया टीवी को फोन में बताया कि मैं सरेंडर होने जा रहा हूं, महाराष्ट्र पुलिस पर भरोसा नहीं कर सकता हूं। महाराष्ट्र में मेरी जान को खतरा है। समीर वानखेड़े के खिलाफ सारे आरोप गलत हैं, क्रूज रेड पार्टी सच्ची थी।  किरण गोसावी ने बताया कि मैंने आर्यन खान की बात 2 तारीख को सैम से करवाई

श्री राम भगवान का जन्म आयोध्या में हुआ था,,,,

Vinod meghwani,,,,,,,,,एक खबर ( vinod meghwani ) श्री राम भगवान सत्य है कोई काल्पनिक कहानी नही,,,,,जिनको विश्वाश नही ,,,,,,रामायण की कहानी ,,विज्ञान की जुबानी,,,,इस पुस्तक में सरल ढंग से विज्ञान की गणना से श्री राम भगवान की जीवनी को समझाया गया है । श्रीराम की जीवनगाथा तिथि, स्थान तथा संदर्भों के साथ 1. विभिन्न वैज्ञानिक साक्ष्यों से छनकर निकले रामायण रूपी अमृत का आनंद आप भी उठाएँ। 2. इस पुस्तक में रामायण की महत्त्वपूर्ण घटनाओं के समय महर्षि वाल्मीकि द्वारा देखे गए आकाशीय दृश्यों को प्लैनेटेरियम सॉफ्टवेयर के माध्यम से आप भी देखें। निर्धारित खगोलीय तिथियों के समर्थन में दिखाई देंगे, कई रोचक चित्रों के साथ अनेकों अन्य वैज्ञानिक प्रमाण। 3. नए वैज्ञानिक उपकरणों तथा साक्ष्यों का उपयोग कर पुस्तक ने नारायण को मिथ्या बतानेवालों को असत्य सिद्ध कर रामायण में वर्णित घटनाओं की वास्तविकता एवं ऐतिहासिकता पर प्रकाश डाला है। 4. श्रीराम के जीवन में घटी मुख्य घटनाओं के क्रमिक व्योम चित्रों के साथ देखें ताँबे के वाणाग्र, सोने-br>चाँदी के आभूषण, पत्थरों व मोतियों के गहने, टैराकोट के बरतन तथा विभिन्न प्र

दुर्ग शदाणी सेवा मण्डल द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन

Vinod meghwani,,,,,एक खबर ( vinod meghwani )  शदाणी तीर्थ माना रायपुर के अष्टम पीठाधीश्वर सतगुर  सांई सन्त गोबिंदराम साहेब  77 वे अवतरण दिवस के अवसर  पर शदाणी सेवा मण्डल  एवंम शदाणी युवा मंडल के सेवादरियों द्वारा रविवार 24 - 10-2021 को सिंधु भवन के सामने प्रसाद वितरण किया जायेगा एवम रक्तदान शिविर का केंप लगाया जायेगा ।दुर्ग सिंधी समाज के सभी परिवार आमन्त्रित है रक्तदान शिविर में रक्तदान हेतु । रक्तदान महादान,,,,,

सिंधी भाषा विकास परिषद का अध्यक्ष ,,मुस्लिम समाज के व्यक्ति को क्यों बनाया गया है --सिंधी प्रदेश सँघर्ष समिति एवम सर्व भारतीय सिंधी सम

Vinod meghwani,,,,सिंधी भाषा विकास परिषद का अध्यक्ष ,,मुस्लिम समाज का व्यक्ति क्यो बनाया गया है उसे सरकार तुरन्त ,,बर्खास्त,, करे -- सिंधी प्रदेश सँघर्ष समिति एवम सर्व भारतीय सिंधी समाज  एक खबर  (vinod meghwani )  1947 में सिंधी समुदाय को जिस समुदाय के कारण अपना ,,सिंध प्रदेश,, खोना पड़ा । आज उसी समुदाय के व्यक्ति को केंद्र सरकार ने सिंधी भाषा विकास परिषद का अध्यक्ष बनाया  है । क्यो सिंधी समाज अन्य समुदाय के व्यक्ति को स्वीकार करे । हमे सिंधी समुदाय से अध्यक्ष चाहिए । बड़े दुख की बात है हमारे समाज के सांसद महोदय  शंकर लालवानी जी ने भी इस का विरोध दर्ज क्यो नही कराया अभी तक क्या ये ,,विषय की जानकारी सांसद महोदय को नही अगर जानकारी नही तो हम सांसद महोदय शंकर लालवानी जी अनुरोध करते है की इस विषय को अपने संज्ञान में ले और तत्काल प्रेस वार्ता लेकर इस विषय पे सरकार को  सर्व भारतीय सिंधी समाज के विरोध के निर्णय से अवगत कराएं ओर तत्काल सिंधी विकास परिषद के वर्तमान अध्यक्ष को बर्खास्त करे ।ऐसा न हो की इस विषय को लेकर सिंधी समाज को रोड पे आकर लड़ाई लड़नी पड़े या धरना प्रदर्शन करना पड़े उसके लीये भी सिं

टॉप क्लास वर्ग आज भी ,,,घड़ी,,पहना पसन्द करता है

Vinod meghwani,,,घड़ी पहनने का फैशन कम हो गया है । पर उच्च लोग आज भी अपनी कलाई पर सोने की घड़ी पहनना पसंद करते है   --- vinod meghwani ( एक खबर )गैर-ब्रांडेड घड़ी खरीदना नासमझी है।  इसके कई कारण हैं।  सबसे पहले गैर-ब्रांडेड घड़ी के लिए निर्माण की गुणवत्ता अक्सर काफी कम होती है, इसलिए आपको उन वर्षों की सेवा प्राप्त करने की संभावना नहीं है जिनकी आपको अपेक्षा करनी चाहिए।  दूसरे, गैर-ब्रांडेड घड़ियाँ विफल होने पर वारंटी के साथ अक्सर समस्याएँ होती हैं।  एक और चीज जिससे आपको हमेशा बचना चाहिए वह है अपनी घड़ी किसी अनधिकृत डीलर से खरीदना।  यदि आप किसी अधिकृत डीलर से ब्रांडेड घड़ी खरीदते हैं तो आपने दो सबसे अच्छे निर्णय लिए हैं जो आप घड़ी खरीदते समय ले सकते हैं।  इससे पहले कि आप अपनी घड़ी खरीदें, आपको वास्तव में यह सोचने की ज़रूरत है कि आप घड़ी क्यों खरीद रहे हैं।  जाहिर है कि एक निर्माण श्रमिक को व्यवसायी की तुलना में एक अलग प्रकार की घड़ी की आवश्यकता होगी, जो व्यवसायिक लंच में भाग लेने के लिए पहनने के लिए घड़ी की तलाश में है।  सभी अनुप्रयोगों के लिए डिज़ाइन की गई घड़ियाँ हैं, और इन कारकों को खरी

क्या आप क्रेडिट कार्ड से लोन चाहते है

Vinod meghwani,,,,एक खबर(  vinod meghwani) क्रेडिट कार्ड से कर्ज लेना चाहते है  हालांकि बहुत से लोग क्रेडिट कार्ड कर्ज ( लोन )प्रबंधन के साथ आगे बढ़ने में सहज महसूस करते हैं, लेकिन हर कोई ऐसा नहीं करता है।  ऐसे लोग हैं जो वास्तव में वित्तीय मुद्दों (क्रेडिट कार्ड कर्ज ( लोन )प्रबंधन शामिल) के क्षेत्र में नहीं चलना चाहते हैं।  ऐसे लोग आमतौर पर क्रेडिट कार्ड कर्ज प्रबंधन पर सलाह के लिए या उनके माध्यम से क्रेडिट कार्ड कर्ज प्रबंधन प्राप्त करने के लिए (ऋण) कर्ज  सहायता कंपनियों के पास जाना पसंद करते हैं।  हालांकि, इससे पहले कि हम क्रेडिट कार्ड ऋण प्रबंधन के इस विषय पर आगे बात करें, यह समझना अनिवार्य है कि कोई भी बाहरी व्यक्ति या एजेंसी आपके लिए एक उचित क्रेडिट कार्ड ऋण प्रबंधन तभी कर सकती है, जब आप उन सलाह/दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करते हैं जो वे भाग के रूप में तैयार करते हैं  क्रेडिट कार्ड ऋण ( लोन )प्रबंधन की।  ये क्रेडिट कार्ड ऋण प्रबंधन दिशानिर्देश आम तौर पर आपके खर्च को नियंत्रित करने से संबंधित होते हैं (जिसका मूल रूप से दृढ़ता और संतोष होता है)।  क्रेडिट कार्ड ऋण(लोन) प्रबंधन क

छत्तीसगढ़ पुलिस अपने देश के लिये कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करती है -- छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन

Vinod meghwani,,,,,एक खबर( रायपुर ) झारखंड पुलिस को छत्तीसगढ़ की पुलिस से कर्तव्यनिष्ठा सीखना चाहिए - छ.ग. सराफा एसोशिएशन छ.ग. सराफा एसोसियेशन के पदाधिकारी अध्यक्ष - अनिल बरड़िया, महामंत्री - नरेन्द्र दुग्गड़, कोषाध्यक्ष - सुरेश भंसाली ने संयुक्त विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दी कि झारखंड पुलिस का व्यवहार, छ.ग. पुलिस को घंटो इन्तजार कराना आज के हाईटेक समय में संदेह को उत्पन्न करता है। अपने कर्तव्य एवं जिम्मेदारी के प्रति  लापरवाही दर्शाता है। गुढ़ियारी रायपुर के नवकार ज्वेलर्स में हुई चोरी को लेकर रायपुर जिला के एस.पी. श्री प्रशांत अग्रवाल ने तुरंत 4-5 टीम तैयार कर विभिन्न संभावित दिशाओं में भेजी, परिणाम भी मिला झारखंड़ में दो आरोपी सोना चांदी के साथ पकडे गए।  झारखंड पुलिस का छत्तीसगढ़ की पुलिस के साथ अच्छा व्यवहार नहीं था, पहचान पत्र आदि को भी महत्व न देते हुए 8-9 घंटे इन्तजार  में बिता दिया गया, ऐसी हरकत समझ से परे है, ऐसी स्थिति में  वहां की कार्यवाही पर विश्वास नहीं किया जा सकता।  उनकी जिम्मेदारी, कर्तव्य परायणता एवं  उनके कार्य में दायित्व बोध का अभाव दिखता है। झारखंड पुलिस का ईमानदार

अमेरिका में भी ,,,गरीब,, है अमेरिका की सड़कों पे कचरा होता है

Vinod meghwani,,,एक खबर ( vinod meghwani )  अमेरिका में ,,,गरीब होते हे अमेरिका की सड़को पर कचरा होता हे अमेरिका में भी लोग झोपड़ी में रहते हे । आप मानो या न मानो पर ये सच हे दोस्तों दूर ,,,के ढोल ,,,हमेशा सुहाने ,,,लगते हे और पास आने पर कान फोड़ू होते हे। इसका मतलब ये नही अमेरिका बेकार हे नही दोस्तों अमेरिका एक बेहतरीन देश रहने और घूमने और कमाने के लिये,, वीडियो देखे शेयर करे अपने उन दोस्तों को जो अमेरिका जा नही सकते ,,,,,

राधा राजपाल ,आशसिंह ,सरिता पर्यवेक्षक बनी

Vinod meghwani,,,,एक खबर ( रायपुर ) vinod meghwani ) जनता के लिए कांग्रेस सरकार ने जो कार्य किये है प्रदेश अध्यक्ष फूलो देवी नेताम राज्यसभा सांसद जी के आदेश अनुसार पर्यवेक्षक नियुक्त की गये है । श्रीमति राधा राजपाल भिलाई - श्रीमति सरिता परघनिया राजनंदगांव -  श्रीमति आशा सिंह कोरबा के लिये नियुक्ति हुई है । महिला  कांग्रेस प्रदेश महासचिव राधा राजपाल ने बताया की 18 - 10- 21 को संयुक्त दौरा करके माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यो का उल्लेख करेंगे।और 2022 के लिए बूथ लेबल एंव महिला कांग्रेस  को हम अपनी जिम्मेदारी समझती है। वैसे भी कांग्रेस पार्टी महिलाओं को ज्यादा महत्व देती है । इंद्रा गांधी की तरह एक ऊर्जा देने की शक्ति रखती है । uu

अमेरिका अपने शस्त्रों के बल पर पूरी दुनिया का अघोषित राजा है ,,

Vinod meghwani,,,,,अमेरिका अपने शस्त्रों के बल पर पूरी दुनिया का अघोषित राजा है,,,, एक खबर ( vinod meghwani,,,,,) ⚔️विजय दशमी पर हर हिंदू को शस्त्र पूजा करनी है...  ये शस्त्र सूक्तियां आज नोट कर लें*...  *👉शस्त्र निष्क्रिय होते हुए भी सक्रिय होता है...* मतलब अगर वो कहीं किसी आलमारी में पड़ा पड़ा जंग खा रहा हो तो भी अपना काम करता रहता है उसकी मौजूदगी ही शत्रुओं के बुरे और कुत्सित विचारों को नष्ट करने के लिए काफी होती है । *👉दुनिया में अशांति इसलिए है क्योंकि सज्जनों ने शस्त्रों का त्याग कर दिया है और दुर्जन सदैव की तरह शस्त्रों से लैस हैं यही वजह है कि दुर्जन हावी हैं और धरती पर अनाचार फैलता जा रहा है* *👉दुनिया को दो हिस्सों में बांटा जा सकता है एक जिनके पास शस्त्र होता है और दूसरा जिनके पास शस्त्र नहीं होता है...  जिनके पास शस्त्र होता है वो सदैव निडर और वीर बने रहते हैं और जिनके पास शस्त्र नहीं होते हैं और वो सदैव भयभीत होते हैं और कायर पुरुष बने रहते हैं* *👉जिस घर में अस्त्र शस्त्र होते हैं उस घर की स्त्रियों पर कभी किसी की कुदृष्टि डालने की हिम्मत भी नहीं होती है और जिनके घर में

जशपुर ,लखीमपुर, दिल्ली की खूनी,,सियासत,

Vinod meghwani,,,,एक खबर ( vinod meghwani ) पथलगांव जशपुर ( छत्तीसगढ़ )  दुर्गा विर्सजन ,जुलूस में शोभायात्रा के दौरान  एक एसयूवी कार में बैठे गांजा तस्कर निर्दयता पूर्वक भीड़ के ऊपर कार चलाता हुआ भीड़ को बेरहमी से रौंदता हुआ भाग जाता है । जिसमें  1 की मोत ओर बीसियों लोग घायल हुऐ। ऐसे ही घटना यूपी के लखीमपुर में मंत्री के बेटे ने अंजाम दिया । और  सिंधु बॉडर में निहंगो ने एक किसान की हत्या बेरहमी से कर के उसे लटका दिया । जैसे किसी बकरे को काट कर बेचा जाता है । ये सब हमारे भारत मे क्या हो राहा है पूछता,,,है एक खबर,,,,,।ये कैसा अमानवीय दौर आया है सिर्फ ,,,सियासत हो रही है ,,,,,लाशों,,,, पे ,,,,,,ये लाशें किसी नेताओं की नही,,,आम,,,,आदमी की है ,,दिल्ली हो या यूपी ,या छत्तीसगढ़ या महाराष्ट । पक्ष हो या विपक्ष  सिर्फ सियासत कर राहा है ।

सिंधु बॉडर में कत्ल किसान आंदोलन में

Vinod meghwani,,,,एक खबर (सिंधु बॉडर) vinod meghwani  किसान आंदोलन में एक किसान की निहंगो ने एक किसान की बेहरमी से हत्या कर दी।पांचों उंगुलियों के साथ पूरी हथेली काट दी पुलिस जब मौके पहुंची, तब वहां काफी भीड़ जुट गई थी। हत्यारों ने युवक की पांचों उंगुलियों के साथ पूरी हथेली किसी धारदार हथियार से काटकर अलग कर दी थी। गर्दन पर भी गहरे जख्म मिले। मामला संगीन होने के कारण पुलिस फिलहाल अधिक कुछ भी बोलने से बच रही है।  युवक पर किसान आंदोलन को बदनाम करने का आरोप पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि निहंगों का आरोप है कि युवक को किसान आंदोलन बदनाम करने के मकसद से सिंघु बॉर्डर पर भेजा गया था। उसे इसके एवज में 30 हजार रुपए दिए गए थे। युवक ने यहां पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब का अनादर किया था। जब निहंगों को इसका पता चला, तो युवक को पकड़ लिया गया। इसके बाद उसे घसीटते हुए पंडाल ट्रैक्टर एजेंसी के पास लाया गया। यहां युवक के साथ बेरहमी से पिटाई की गई।  पुलिस पर भी आक्रामक हुए निहंग जब पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को उतारने लगी, तो निहंगा आक्रोशित हो उठे। वे लाश को उतारने नहीं दे रहे थे। एक पत्रकार ने ज

गरबा क्वीन बनी आरती कोडवानी

Vinod meghwani,,,,,,,,,एक खबर रायपुर ( vinod meghwani ) *सुहिणी सोच के फ़ैमिली गरबा में आरती कोडवानी को मिला गरबा क्वीन अवार्ड* सुहिणी सोच संस्था द्वारा फैमिली गरबा का आयोजन 13 अक्टूबर को अष्टमी के उपलक्ष्य में जय शक्ति धाम धर्मशाला तेलीबांधा में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माता दुर्गा की आरती से की गई। कार्यक्रम को रोचक बनाने के लिए  बहुत सारी प्रतिस्पर्धाएं रखी गई जैसे गरबा क्विन, गरबा किंग, बेस्ट चौकड़ी ,बेस्ट छकड़ी, बेस्ट घोड़ा डांस, कन्टिन्यू डांसर, बेस्ट ग्रुप, बेस्ट कपल एवं बच्चों के लिए भी स्पर्धाएँ रखी गई कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के अध्यक्ष श्री श्रीचंद सुंदरानी एवं मंजू सुंदरानी, पार्षद एवं एमआईसी सदस्य श्री अजीत कुकरेजा एवं  श्रेया कुकरेजा तथा शंकर नगर के पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष श्री प्रहलाद शादीजा एवं नीता शादीजा को आमंत्रित किया गया। निर्णायक के रूप में राशि बलवानी एवं रीना जोतवानी को आमंत्रित किया गया था। जिन्होंने यह प्रतियोगिता जीती उनके नाम इस प्रकार है - बेस्ट गरबा क्वीन आरती कोडवानी, बेस्ट गरबा किंग हिमांशु, बेस्ट चौकड़ी हर्

छतीसगढ़ में कोयला संकट नही

Vinod meghwani एक खबर रायपुर छत्तीसगढ़ में कोयला संकट नही  है ।और न ही बिजली का संकट आयेगा । ये बात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जे ने tv पर काहा है वीडियो देखें

1 रुपये में ईलाज कराये

Vinod meghwani,,,,एक खबर( उड़ीसा) (Vinod meghwani ) एक कहावत है  *" दुनिया मैं सबसे सस्ता समान  सिंधी समाज बेचता है,,,,,,,,ओर आज दुनिया के सामने सस्ता ईलाज भी सिंधी समाज का रहमदिल इंसान डॉ शंकर रामचंदानी जी कर रहे है ,,abp का न्यूज वीडियो एक खबर पर देखें सुने ओर इस पोस्ट को शेयर करे "* ये एक सिन्धी डॉक्टर हैं और उसकी पत्नी उडीसा  मे सिर्फ एक रुपये मे लोगों का ईलाज कर रहे हैं हमारे सिन्धी समाज के लोगों द्वारा अपने अपने स्थान पर की जा रही सच्ची सेवा है ।,,,,,,,

अमर शहीद संत कँवरराम जी का 37 वां महोत्सव सावित्री देवी दरबार समता कालोनी में

Vinod meghwani,,,एक खबर (रायपुर ) संत कंवर राम साहब का 37 वां वर्सी महोत्सव.समता   कॉलोनी माता सावित्री देवी दरबार मे   22.,23, 24.अक्टूबर  प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष  भी संत कंवर राम साहब का 37 वां बरसी महोत्सव  समता कॉलोनी माता सावित्री देवी बाबा हरिशचंद्र दरबार मे मनाया जायेगा भाई साहब अमरलाल   एवं दरबार के सेवादार प्रेम प्रकाश मध्यानी ने जानकारी दी ! कार्यक्रम इस प्रकार होंगे  22 अक्टूबर अखंड पाठ साहब आरम्भ सुबह 11 बजे  , भोग साहब 24 अक्टूबर 12 बजे होगा तत्पश्चात् , पल्लव एवम आम भंडारा होगा.एवम दोनों रात्रि बाहर से आये कलाकारों का सत्संग कार्यक्रम होगा एवम शनिवार रात्रि 9 बजे साधु भोज होगा आप सबसे निवेदन है की आप सभी कार्यक्रम मे आये आकर आशीर्वाद लें  भाई साहब अमरलाल  87705-45776/ प्रेम प्रकाश मध्यानी  9329407988.

राजस्थान में दलित की हत्या ,,,राजस्थान सरकार मौन क्यों,,--मायावती

Vinod meghwani,,,,,,,,,,एक खबर ( vinod meghwani ) राजस्थान हनुमान गढ़ में एक दलित की हत्या कर उसके घर सामने उसकी लाश फेक दी जाती है और सब नेता जी मौन है क्यों,,,,,,, राजस्थान: हनुमानगढ़ में दलित की हत्या, मायावती बोलीं- कांग्रेस हाईकमान चुप क्यों? बसपा अध्यक्ष मायावती ने सवाल किया कि कांग्रेस हाईकमान चुप क्यों है? क्या छत्तीसगढ़ और पंजाब के मुख्यमंत्री वहां जाकर पीड़ित परिवार को 50-50 लाख रुपये की मदद देंगे? कहा- दलितों के नाम पर घड़ियाली आंसू बहाना बंद करें बीजेपी ने भी राहुल और प्रियंका गांधी पर बोला था हमला  राजस्थान के हनुमानगढ़ में दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया था. दलित युवक की हत्या के इस मसले ने भी सियासी रंग लेना शुरू कर दिया है. पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कांग्रेस पर हमला बोला तो इसके बाद बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने भी कांग्रेस नेतृत्व पर निशाना साधा है. बसपा अध्यक्ष मायावती ने कहा है कि राजस्थान के हनुमानगढ़ में दलित की पीट-पीटकर की गई हत्या काफी दुखद और निंदनीय है. उन्होंने इस घटना को लेकर राजस्थान के सत्ताधारी दल पर निशाना

मां दुर्गा की सजीव झांकी,,,

Vinod meghwani एक खबर ( vinod meghwani ) प्रतिभा कभी छुप नही सकती । वो किसी की भी हो सरकारी स्कूल में पड़ने वाले बच्चों ने खेल खेल में,,,,,माँ शक्ति का रूप धर कर सजीव झांकी बना ली । जय दुर्गा मां,,,,,जय अंबे ,,,जय जय भवानी,,,,,

कश्मीर पण्डितों ओर सिंधी कौम का एक ही दर्द,,,है विस्थापना,,,

Vinod meghwani,,,एक खबर ( vinod meghwani )  (कश्मीर ) जम्मू में  30 साल से मेडिकल स्टोर चला रहे है हिन्दू की हत्या और अन्य हिंदुयों की हत्या ये साबित करता है ।370 हटने के बाद जो नये कानुन बने है वो अलगाववादी ताकतों को पसंद नही ओर पीडीपी की नेता महबूबा जी भी इसका विरोध कर चुकी है । ऐसा लगता है ये लोग कश्मीर में हिंदुओं को बसने ही नही देना चाहते ये 1990 को फिर से दोहराने की फिराक में है ये दहशत गर्द । " कश्मीरी पंडितों ओर सिंधी कौम की पीड़ा,,,,एक ही,,है,,अपने ही देश मे अपने प्रदेश से विस्थापित किये गये,,,,, एक ने 1947 में के दंगों में अपनों ओर अपनी जमीन को खोया ,,,,एक ने 1990 में अपनों ओर अपनी जमीन को खोया। ओर दोनो कौम कोई पूछने वाला नही क्यो दोनो कौम वोट बैंक नही । किसी पार्टी को इनकी जरूरत नही,,,,,इसलिये आज,,,भी कश्मीर में 370 हटने के बाद भी हिन्दुयों का कत्ल हो राहा है क्यो,,,,,आप ने  लदाख को अलग कर दिया , जम्मू और कश्मीर को भी दो राज्य बना दो,,,,एक कश्मीरी पंडितों को दे दो ,,,दूसरा उस कौम को दो जो वंहा की पैदाइश है  तभी न्याय होगा और सिंधी कौम को गुजरात के कच्छ में सिंध प्रदेश बन

7 दिनों बाद सभी अख़बार की ,,हेड लाइन ,,बन सकती है ,,,,आर्यन खान ,,,ड्रग्स ,,केस में निर्दोष है,,,,,?? --विनोद मेघवानी

Vinod meghwani,,,,,एक खबर ( vinod meghwani )  लाइव स्टोरी ,,,( शाहरुख पुत्र ड्रग्स एडिट ,,,आर्यन ,,7 अक्टूबर 2021 । मुंबई में अगर आप नामचीन हो तो ,,ओर अपना नाम कायम रखना चाहते हो तो ,,,आपका ,,, *"गॉडफादर"* होना जरूरी है जो आपको ,,हर मुसीबत से सुरक्षित रखेगा । शाहरुख आर्यन ड्रग्स केस में भी,,,,,शाहरुख ,,,के ,, *""गॉडफादर"*,,महाराष्ट के किंगमेकर,,,,  *" शरद पवार जी """* इंट्री आज हो गई । एनसीपी के प्रवक्ता नवाब मलिक ने  प्रेस को बयान दिया है की,,, क्रूज ड्रग्स केस में की गई ,,,छापेमारी,, मारी फर्जी है,,,,,। अब केस में नया मोड़ आ गया । एक दो दिन में ये खबर आ सकती है की छापे मारी मारने वाले का ट्रांसफर हो गया ,,ओर सात दिन बाद,,,अखबारों ,,,की हेड लाइन,,,,,ये बन सकती है,,,,,की,,,,,,आर्यन खान को,,,,ड्रग्स केस में फंसाया गया था,,,,,,वो निर्दोष है।,,,,,ये सब,,,,,होगा ,,,,ये एक खबर ,,,,,आंकलन है,,,,,,जो 100% सही निकलेगा,,,l  एक खबर,,,,,,आर्यन ड्रग्स केस,,की खबर तब तक छापता रहेगा,,,,,जब तक,,,,,आर्यन खान को,,,ड्रग्स लेने के आरोप में सजा नही मिलती,,,,।

मजेदार,, कार्टून,,,,,

Vinod meghwani,,,,,,की नजर से देखे,,,,फेसबुक ,,,wahtasaapp इंस्ट्राग्राम,,,सर्वर,,डाउन,,

अगर बच्चों में पहले से ही सँस्कार दिए जाएं तो भविष्य में रिश्ते टूटने से बच सकते है - राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उईके जी

Vinod meghwani,,,,एक खबर ( vinod meghwani ) *अगर बच्चों को पहले से ही संस्कार दिए जाएं तो भविष्य में रिश्ते टूटने से बच सकते हैं*:- राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उईके   सिंधी महिला सामाजिक संस्था 'सुहिणी सोच'की ओर से 2 अक्टूबर को दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में बहुरानी सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। मीडिया प्रभारी ज्योति बुधवानी ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अपने संस्कार,सभ्यता रीति-रिवाज और भाषा को बढ़ावा देकर उसे कायम रखना और नए रिश्तों में मधुरता और सामंजस्य बनाने में बहू बेटियों को उनकी भूमिका से परिचित एवं जागृत  कराना क्योंकि इन्हीं से नई पीढ़ी का निर्माण होता  है। कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलित और तीन बार गायत्री मंत्र के उच्चारण से हुआ। तत्पश्चात सिंधी गाना और तिल्दा से आई मंडली द्वारा नाटक प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उईके , पूज्य संत श्री साईं युधिष्ठिर लाल जी ,साईं लाल दास जी,राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सुहिणी सोच संस्था के मेंटर सीए चेतन तारवानी और वृंदावन धाम से मानस पुत्री दीदी पुष्पांजलि सम्मिलित हुए। ट्रे