सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अप्रैल, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

प्रधानमंत्री जी ,,,,सुनिये,,,मिडिल क्लास व्यापारियों की

*मान्यवर प्रधानमंत्रीजी एवं सभी राज्यों के मुख्यमंत्रीजी,*  ● पहले आपने 21-March से 14-April तक सभी राज्यों के लॉकडाउन की घोषणा की और सभी से ऑफिस, दुकान, कारखाने बन्द रखने का आग्रह किया। ● और फिर से पूरे भारत में 15-April से 3-May तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया। ● और इसके बाद भी अभी कोरोना वायरस की महामारी के चलते जिस प्रकार से कोरोना संक्रमितों के आँकड़े दिन-पे-दिन भारत देश में बढ़ते ही जा रहे हैं, इन हालातों को देखकर ऐसा महसूस हो रहा है कि *यह लॉकडाउन इतनी जल्दी समाप्त "नहीं" होगा।* ---------------------------------- *माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी,*     *आम भारतवासियों के मन में आपने एक जगह बनाई है; एक विश्वास की डोर बांधी है, इसे आप टूटने मत दीजियेगा।* *मान्यवर प्रधानमंत्री जी,*      *इस लॉकडाउन के चलते आपने सभी राज्यों के गरीबों, बेसहारा और किसानों के लिए राशन, कर्ज़-माफ़ी और उनके बैंक-खातों में रुपये भिजवाने की व्यवस्था की है। ये आपने बहुत ही अच्छा काम किया है। इसके लिए हम भारतवासी आपका तहे-दिल से शुक्रिया अदा करते हैं !!*       *लेकिन मान्यवर,* ● *हम छोटे व्यापारी, बड़े

डॉक्टरों पर हमला करने वालों को चुलु भर पानी मे डूब मरना चाहिए

डॉक्टर साहब आप इंसान नही भगवान ,,,,आप ने मेरे अजीज की जान बचाई । ऐसे वाक्य हम फिल्मो में ओर हकीकत की जिंदगी हर रोज सुनते है और आज कलयुग में भगवान जन्म भी हमे डॉक्टर के द्वारा ही दिलाता आप देखेंगे आज हमें जन्म से लेकर मरने से पहले हमें डॉक्टर ही सहारा देते है । सच तो यही धरती पर भगवान का दूसरा रूप डॉक्टर ही है । और आज कोरोना काल मे पूरी दुनिया मे विश्व के सभी डॉक्टरों ने मिसाल कायम की उन्होंने ने अपनी जान की बाजी लगा दी हर कोरोना मरीज को ठीक करने के लिए। हम ओर आप किसी कोरोना पॉजिटिव को देखते है तो उससे दस फिट दूर हो जाते है ।ऐसे में डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ ही उसके नजदीक जाते है और उसका ईलाज करते है और उसको सान्त्वना ओर हिम्मत देते है की आप ठीक हो जाएंगे । ऐसे डॉक्टरों ओर मेडिकल स्टाफ के ऊपर हमला करने वालो को चुलुभर पानी मे डूब मरना चाहिये ।

मेरी कविता,,,,,मेरी व्यथा,,,,

मेरी,,,,,,कविता ,,,,,,,,,,,,,,, मेरी व्यथा,,,,,, *""!! बड़ी विचित्र स्थिति में फंस गया हूँ मित्रो !! 2"* *" न मर सकता हूँ न जी सकता हूं बस घर मे ही रह सकता हूँ मित्रों !! 2"* !! *""मोदी जी ने पैरों में ,,,लॉक डाउन की जंजीर बांध दी है मित्रों "*  !! *"तो भुपेश जी ने पुलिस बिठा दी है सर पे  न गली में निकल सकता हुँ न शहर ही घूम सकता हूं मित्रो !!  2"*  !! गुस्सा तो मुझे बड़ा आया दोस्तो ,,,,!! !! मोदी जी और भुपेश जी पे ,,मोदी जी ने किराना वालो को छूट दे दी ,,,भुपेश जी ने कूलर वालो,,,को,,,,!!  !! इनकी तो निकल पड़ी कर ली इन्होंने मन मर्जी से लूट !! !! न तो में किराने वाला न तो में कूलर वाला ,,,!! !! हम तो ठहरे चड्डी बनियान बेचने वाले जो इस लॉक डाउन में फट भी जाये ,,,तो कोई न खरीदे,,,,,!!  !! बड़ी विचित्र स्थिति में फंस गया हूँ,,,,,जो है वो बिक नही राहा,,, जी नही है,,,,,वो बिक राहा है ,,,,,,,एक खबर,,,,,,,,,विनोद मेघवानी,

सांसद सरोज पांडे जी को छत्तीसगढ़ चेंबर्स ऑफ कॉमर्स ने धन्यवाद काहा,,

20 अप्रेल को ऑनलाइन व्यापार शुरू होने वाला था । छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स ने विरोध किया । राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पांडे जी ने इस को अपने संज्ञान में लिया और बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से चर्चा की ओर देश भर के व्यापारियों द्वारा ऑनलाइन बिजनेस के विरुद्ध है जानकारी दी जिसे केंद्र सरकार ने गम्भीरता से लिया और अपना निर्णय वापस लिया जिससे व्यापारी वर्ग में खुशी की लहर है ।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के साथ लागतार सम्पर्क में होने कारण सांसद महोदय सरोज पांडे जी की पकड़ सत्ता में मजबूत है । इस लिये व्यापारी वर्ग चाहता है उनकी अन्य मांगे । पहली: सरकार 6 माह बिजली बिल माफ करे । दूसरी : 6महा तक बैंक क़िस्त न ले । तीसरी मांग बैंक नये लोन सरल प्रतिक्रिया से हर व्यापारी वर्ग को दे । ये  तीनो मांग सांसद महोदय केंद्र सरकार के संज्ञान में लाये छोटे छोटे व्यापारी यही चाहते है । कैप्शन जोड़ें

40 वर्षो से सेवा कार्य मे अग्रणी दुर्ग सिंधी समाज

दुर्ग छत्तीसगढ़ (एक खबर) मानव सेवा ही नारायण सेवा है दुर्ग सिंधी समाज की यही सोच है । हम आज आपको 40 वर्षो से सिंधी समाज जो पूण्य के कार्य कर राहा है उसकी जानकारी देंगे । सर्व प्रथम हम आपको दुर्ग सिंधी समाज के शोभराज बजाज जी के बारे में बताएंगे । शोभराज बजाज एक साधारण मानव में मानो भगवान की मूरत है आप इनके पास किसी भी कार्य के लिये जाये ये आपको मना नही करेंगे इनके द्वारा 40 वर्षो से सिंधुड़ी सेवा समिति दुर्ग शदाणी नगर में स्थित सिंधु शिशु मंदिर स्कूल संचालित किया जा राहा है शहर के गरीब बच्चों के लिये नाम मात्र शुल्क पे। शोभराज बजाज गुरमुख गोदवानी, श्री लखवानी, दौलत रत्नानी, के नेतृत्व ओर सिंधी समाज के सहयोग से शदाणी नगर विशाल भव्य एस .एस.डी धाम का निर्माण हुआ । श्री राजू पाहुजा शदाणी सेवा मण्डल के सेवा धारी 20 वर्षो से शदाणी सेवा मण्डल दुर्ग के द्वारा दुर्ग रेलवे स्टेशन पे निःशुल्क जल सेवा का पुनीत कार्य किया जा राहा है गर्मी के दिनों में 24 घण्टे शदाणी सेवा मण्डल के सदस्यों द्वारा शीतल ठंडा जल वितरित किया जाता है । श्री नाम देव जसवानी इनकी समाज सेवा भी स्वागत योग्य है आज के इस ऑनलाइन युग

एक खबर

एक खबर

चेंबर्स ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि ? क्या कर रहे है

नमस्कार माननीय  अध्यक्ष महोदय जी  चेम्बर ऑफ कॉमर्स छत्तीसगढ़ ,,, हम आपके संज्ञान में कुछ महत्वपूर्ण विषय लाना चाहते है । आशा है आप इन विषय पर केंद्र और  छत्तीसगढ़ सरकार से चर्चा करेंगे । हम भी एक रिटेलर व्यापारी है *""महोदय जी,आज पूरा,देश कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़ाई लड़ राहा है आज हर वर्ग को कोरोना से आर्थिक रूप से प्रभावित होने वालों को सरकार ने 1लाख 70 करोड़ पैकेज दिया पर सरकार ने व्यापारियों को कुछ भी नही दिया 21 दिन के लॉक डाउन के बीत जाने के बाद। सबसे आश्चर्य जनक बात हमे ये लगी।आजादी के बाद से व्यापारियों ने 70 साल तक देश के खजाने को भरा है ।मित्रो लॉक डाउन का दूसरा दौर 3 मई तक रहेगा उसके बाद क्या होगा कोई गारंटी नही है ।हाँ आगे व्यापारियों के क्या हालत होंगे इसकी कल्पना की जा सकती है ।पर उससे पहले हम देश के व्यापारिक संगठनों से कुछ सवाल करेंगे।* ➡️ आज लॉक डाउन को लगभग 23 दिन हो रहे है । चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों ने व्यापारियों के हित मे कोई आवाज क्यो नही उठाई। क्या चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि केंद्र सरकार या राज्य सरकार के दबाव में है । अगर नही है तो तत्काल केंद्

न्यूज पोर्टल

फर्जी पत्रकार के खिलाफ होगी एफआईआर.. नई दिल्ली.भारत के सूचना प्रसारण मंत्रालय ने जाली पत्रकारों पर सिकंजा कसने को तैयार है । आज दोपहर को हुई प्रेस ब्रीफिंग में पत्रकारों से बात करते हुए, सूचना प्रसारण राज्य मंत्री कर्नल राजवर्धन सिंह राठौर ने कहा कि देश भर में जितने भी प्रेस आई○डी○ लेकर घुम रहे लोगों की तत्काल जांच शुरू होगी । इस मामले में दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति पर त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया जाएगा । आगे श्री राठौर ने कहा कि कुछ दोषी लोगों के कारण अच्छे, सच्चे एवं ईमानदार पत्रकारों के छवि खराब हो रही है, एवं उनके कार्य करने में बाधा उत्पन्न हो रही है । आगे जानकारी देते हुए श्री राठौर ने कहा कि पूरे देश में कुछ पैसा लेकर जाली प्रेस आई○डी○ बांटने एवं जाली पत्रकार नियुक्ति करने तथा प्रेस के नाम पर ब्लैकमेलिंग करने का धंधा चल रहा है। जिसपर अंकुश लगाना अति आवश्यक है । इस संबंध में सभी राज्यों के प्रेस सूचना मंत्रालय को निर्देश जारी कर दिया गया है । आगे उन्होंने बताया कि जो अखबार/पत्रिका भारत सरकार के आर○एन○आई○ द्वारा रजिस्टर्ड हो या जो टीवी/रेडियो सूचना प्रसारण मंत्रालय से

न घर का न घाट का ,,,मध्यमवर्गीय वर्ग

###लॉक डाउन  ### " उधार  का अमीर "   100 नम्बर की एक गाड़ी मेन रोड पर एक दो मंजिले मकान के बाहर आकर रुकी। कांस्टेबल हरीश को फ़ोन पर यही पता लिखाया गया था, पर यहां तो सभी मकान थे। यहां पर  खाना किसने मंगवाया होगा? यही सोचते हुए हरीश ने उसी नम्बर पर कॉल बैक की। अभी दस मिनट पहले इस नम्बर से भोजन के लिए फोन किया गया था। आप जतिन जी बोल रहे हैं क्या?  हम मकान न.112 के सामने खड़े हैं, कहाँ आना है। दूसरी तरफ से जबाब आया ,"आप वहीं रुकिए, मैं आ रहा हूं।" एक मिनट बाद 112 न. मकान का गेट खुला और करीब पैंसठ वर्षीय सज्जन बाहर आए। उन्हें देखते ही हरीश गुस्से में बोले,"आप को शर्म नहीं आई, इस तरह से फोन करके खाना मंगवाते हुए,गरीबों के हक का जब  *आप जैसे अमीर* खाएंगे तो गरीब तक खाना कैसे पहुंचेगा।" मेरा यहां तक आना ही बर्बाद गया।" बुजुर्ग ने कहा साहब ..ये शर्म ही थी जो हमें यहां तक ले आयी। सर्विस लगते ही शर्म के मारे लोन लेकर घर बनवा लिया, आधे से ज्यादा सेलरी क़िस्त में कटती रही और आधी बच्चों की परवरिश में जाती रही। अब रिटायरमेंट के बाद कोई पेंशन नही थी तो मकान का एक हिस्सा

मुख्यमंत्री जी इस संकट में 3 माह का बिजली छत्तीसगढ़ की जनता का माफ करे

🇳🇪🇳🇪🇳🇪🇳🇪🇳🇪🇳🇪🇳🇪🇳🇪 माननीय ,,,, हाईकोर्ट ,जज,महोदय जी,,मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी अपने संज्ञान में ले 👏🏻 नीम चढ़ा,,,,उस पे करेला,,,,इस कहावत को,,,,छत्तीसगढ़,, की बिजली कंपनी ने लॉक डाउन में चीरार्थ,,,, कर दिखाया,,,, लोंगो को खाने को नही,,,कमाई नही ,,,कोई आवक नही ,,,,जान के लाल पड़े है,,,,ऐसे में,,,छत्तीसगढ़ में बिजली कंपनी,,,यमदूत बनकर टूट पड़ी है । कोरोनो वायरस के चलते बिजली कंपनी ने मार्च में रीडिंग नही की है और एवरेज बिल भेजा । जो सीधा डबल है इस संकट काल मे उपभक्ताओं को सहानभूति ओर मदद की जरुरत है । इसके विपरीत बिजली कंपनी लोगो के दिलोदिमाग में दहशत पैदा कर रही है । ऐसे समय मे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी और हाई कोर्ट को ये मामला अपने संज्ञान में लेना चाहिये ।और छत्तीसगढ़ की जनता को राहत मिले ये 3महीने राज्य की जनता का बिजली बिल माफ किया जाये या हर उपभक्ताओं से 50% बिजली की राशि माफ की जाये ,,,,एक खबर ,,,,,विनोद मेघवानी ➡️➡️➡️➡️➡️➡️➡️➡️

प्रधानमंत्री जी मुख्यमंत्री जी लॉक डाउन में मिडिल क्लॉस वर्ग के लिये राहत पैकेज दे

* एक खबर (प्रकाश शर्मा )राहत की जरूरत मिडिल क्लास को भी।       *मिडिल क्लास की स्थिति उस इंसान जैसी हो गई है कि लोग उससे उम्मीद करते है, लेकिन वास्तव में वह अपने परिवार और व्यापार के लिए खुद संघर्ष कर रहा है ।* *उसकी स्थिति ऐसे समझे भीख मांग नही सकता और याचक बन कर दान ले नही सकता* *इस पर गंभीरता से विचार की आवश्यकता, आज लॉक डाउन के चलते,18 दिन होने को आये, पूरा देश घरों में बन्द है, काम काज पूरी तरह लॉक डाउन हो चुके है, छोटे से लेकर बड़े दुकानदार सभी का व्यापार बुरी तरह प्रभावित हो चुका है ।* *लॉक डाउन की यह स्थिति आगे भी जारी रहने की पूरी संभावना है, यदि ऐसा होता है जिसकी पूरी संभावना है तो स्थिति और विकट हो जाएगी ।* *सरकार द्वारा अपने स्तर पर बेहतरीन प्रयास किये जा रहे है, इसमे कोई संशय नही ।* *जिसके चलते सभी चयनित परिवारों को भोजन, राशन, मुफ्त खाद्यान्न, 3 गैस सिलेंडर, नकद राशि सहित अनेक प्रकार की सहायता ओर भामाशाहो द्वारा भी अपने स्तर पर निम्न तबके को ओर जरूरतमंदों को सहायता उपलब्ध कराई जा रही है ।* *अब सवाल यह है कि BPL, गरीब, असहाय, ओर अनेक सरकारी योजनाओं का लाभ तो केवल कुछ सीमित

हिंदुत्व ज्ञान

*बहुत मेहनत के बाद यह तैयार किया है इसे सबके साथ शेयर करें...*✍🏻✍🏻✍🏻               1)  +   =  जोड़ 2)  --  =  घटाव 3)  ×  =  गुणा 4)  ÷   =  भाग 5)  %  =  प्रतिशत 6)  ∵   =    चूंकि 7)  ∴  =  इसलिए 8)  ∆   =  त्रिभुज 9)  Ω  =  ओम 10)  ∞  =  अनंत 11)  π  =  पाई 12)  ω  =  ओमेगा 13)   °  =  अंश 14)  ⊥  =  लंब 15)  θ  =  थीटा 16)  Φ  =  फाई 17)  β  =  बीटा 18)  =  =  बराबर 19)  ≠  =  बराबर नहीं है 20)  √  =  वर्गमूल 21)  ?  =  प्रश्न वाचक 22)  α  =  अल्फा 23)  ∥  =  समांतर 24)  ~  =  समरुप है 25)  :   =  अनुपात 26)  : :  =  समानुपात 27)  ^  =  और 28)  !  =  फैक्टोरियल 29)  f  =  फलन 30)  @  =  की दर से 31)  ;  =  जैसा कि 32)  /  =  प्रति 33)  (    )  =  छोटा कोष्टक 34)  {    }  =  मझला कोष्टक 35)  [     ]  =  बड़ा कोष्टक 36)  >  =  से बड़ा 37)  <  =  से छोटा 38)  ≈  =   लगभग 39)  ³√  =  घनमूल 40)  τ  =  ताऊ 41)  ≌  =  सर्वागसम 42)  ∀  =  सभी के लिए 43)  ∃  =  अस्तित्व मे है 44)  ∄  =  अस्तित्व मे नहीं है 45)  ∠  =  कोण 46)  ∑   =  सिग्मा 47)  Ψ  =  साई 48)  δ  =  डेल्टा 49)  λ  =