रविवार, 19 अप्रैल 2020

40 वर्षो से सेवा कार्य मे अग्रणी दुर्ग सिंधी समाज


दुर्ग छत्तीसगढ़ (एक खबर) मानव सेवा ही नारायण सेवा है दुर्ग सिंधी समाज की यही सोच है । हम आज आपको 40 वर्षो से सिंधी समाज जो पूण्य के कार्य कर राहा है उसकी जानकारी देंगे । सर्व प्रथम हम आपको दुर्ग सिंधी समाज के शोभराज बजाज जी के बारे में बताएंगे । शोभराज बजाज एक साधारण मानव में मानो भगवान की मूरत है आप इनके पास किसी भी कार्य के लिये जाये ये आपको मना नही करेंगे इनके द्वारा 40 वर्षो से सिंधुड़ी सेवा समिति दुर्ग शदाणी नगर में स्थित सिंधु शिशु मंदिर स्कूल संचालित किया जा राहा है शहर के गरीब बच्चों के लिये नाम मात्र शुल्क पे। शोभराज बजाज गुरमुख गोदवानी, श्री लखवानी, दौलत रत्नानी, के नेतृत्व ओर सिंधी समाज के सहयोग से शदाणी नगर विशाल भव्य एस .एस.डी धाम का निर्माण हुआ । श्री राजू पाहुजा शदाणी सेवा मण्डल के सेवा धारी 20 वर्षो से शदाणी सेवा मण्डल दुर्ग के द्वारा दुर्ग रेलवे स्टेशन पे निःशुल्क जल सेवा का पुनीत कार्य किया जा राहा है गर्मी के दिनों में 24 घण्टे शदाणी सेवा मण्डल के सदस्यों द्वारा शीतल ठंडा जल वितरित किया जाता है । श्री नाम देव जसवानी इनकी समाज सेवा भी स्वागत योग्य है आज के इस ऑनलाइन युग मे इनके द्वार पूरे सिंधी समाज मे ,,,गमी पगड़ी, खुशी के मैसेज भेजे जाते है । श्री भजनदास कुकरेजा सिंधी समाज मे भीष्म के समान सेवा के लीये हमेशा तैयार रहते है समाज मे गमी, पगड़ी , व अन्य मंगलमय कार्यो में अनुशाशन रहे और हर कार्य अनुशाशन से हो इनकी टीम ,सरवन  लेखवानी ,मोहन केसवानी , अनिल लोहानी व अन्य का यही प्रयास होता है । दुर्ग सिंधी समाज मे झुलेलाल मन्दिर के सेवाधरी 20 वर्षों जगदीश सावनी ,नारायण मेघवानी व अन्य चेत्री चन्द्र व चालियो महोत्सव में अपना अमूल्य सहयोग निरन्तर दे रहे है ।सिंधु सहकार समिति के धनराज ज्ञानचंदानी ,राम खत्री डॉ ,राजपाल ,हशमत तेजवानी , हेमनतखत्री ,लीलाराम मेघवानी पारुमल शोभानी ,आसनदास मोहनानी ,खेमराज मध्यानी ,सुरेश भागवानी द्वारा शिक्षा व अन्य शुभ कार्यों में सिंधी समाज का सहयोग किया जाता है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

4000

बंद कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से अंधी कमाई

Vinod raja meghwani (sampadak),,,, बन्द कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से  अंधी कमाई कितनी हे,,,?????