सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अगस्त 5, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

रायपुर वेक्सिनेशन सेंटर टॉप ,, फाइव ,, में बढ़ते कदम ,,,

Vinod meghwani,,,*एक खबर /बढ़ते कदम संस्था ने बहुत ही कम समय में ही*  *रायपुर वैक्सिनेशन सेंटर के टाॅप 5 में*  निःशूल्क वैक्सिनेशन सेंटर में 4442 लोगों ने वैक्सिन शिविर का लाभ प्राप्त किया एक खबर रायपुर. )*संस्था बढ़ते कदम के अध्यक्ष धनेश मटलानी, मीडिया प्रभारी राजू झामनानी एवं उपाध्यक्ष प्रेेमप्रकाश मध्यानी ने बताया कि बड़े गर्व की बात है कि जो भी वैक्सिनेशन सेंटर रायपुर में (मेकाहारा, शहीद स्मारक कैटेगरी के सर्वसुविधा युक्त वाले) लगातार चल रहे है। उनमें बहुत ही कम समय में ही बढ़ते कदम का सेंटर पाॅचवें स्थान पर आ गया है। संस्था ने विषेष सहयोगी छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ काॅमर्स एंड इण्डस्ट्रीज एवं काॅन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के सहयोग से इस सेवा का प्रारंभ 24 जून 2021 दिन गुरूवार से शुरूआत की। संस्था की इस सेवा के पहले ही दिन 110 लोगों से लेकर अभी तक निःशूल्क वैक्सिनेशन सेंटर में 4442 लोगों ने वैक्सिन शिविर का लाभ ले चुका है।  संस्था के पूर्व अध्यक्ष सुनील नारवानी, नंदलाल मूलवानी एवं राजू भाई तारवानी ने बताया कि  बढ़ते कदम संस्था की निःशूल्क वैक्सिनेशन सेंटर में लगातार सेवा दे रही गीतिका अवस

महिला आयोग के नये सदस्य को कार्यभार मिला

Vinod meghwani,,,,*छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग के नवनियुक्त सदस्य को  अध्यक्ष, डॉ. किरणमयी नायक ने आयोग में सौपा कार्यभार* एक खबर (छत्तीसगढ़ प्रदेश महिला कांग्रेस महासचिव राधा राजपाल )  राज्य महिला आयोग के लिए 5  सदस्यों की नियुक्ति की गई थी, जिसमे से आज आयोग कार्यालय में 1 सदस्य श्रीमती अनीता रावटे ने अपनी उपस्थिति दी।  इस अवसर पर अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक द्वारा अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए अनीता रावटे को आयोग कार्यालय के सदस्य के पद का कार्यभार सौंपा। इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री, श्री भूपेश बघेल  का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि महिला आयोग में बहुत ही सशक्त महिलाओं को सदस्य की जिम्मेदारी दी गयी है।आज के दिन आयोग में  नवनियुक्त सदस्य श्रीमती अनिता रावटे ने अपना पदभार ग्रहण किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि हम सभी मुख्यमंत्री जी के सपने के अनुरूप इस पूरे छत्तीसगढ़ में महिलाओं को न्याय देने, सशक्त करने तथा जागरूकता बढ़ाने की दिशा में मिलकर एक टीम की तरह कार्य करेंगे।     इस अवसर पर नवनियुक्त सदस्य श्रीमती अनीता रावटे ने सरकार के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अध्यक्ष डॉ.