*भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भारतीय सिंधु सभा के प्रदेश महासचिव ,शंकर नगर सिन्धी पंचायत उपाध्यक्ष श्री प्रकाश बजाज को रविवार 19 5 19 दोपहर 2 बजे की गई एफ आई आर पर धारा 506 व 354 के तहत 4 बजे गिरफ्तार कर स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया कोर्ट ने जमानत अर्जी को नामंजूर कर दिया और न्यायालीन अभिरक्षा में लेते हुये सेंट्रल जेल रायपुर भेज दिया गया,,,*
*कुछ ज्वलंत सवाल,,,*
*इसी महिला ने लगभग एक साल पूर्व भी निराधार आरोप लगाये थे,जो कि माननीय हाई कोर्ट बिलासपुर ने खारिज कर दिये थे,,,*
*इसी महिला ने रायपुर के ही एक और सभ्रांत परिवार के सज्जन पर भी ऐसे ही निराधार आरोप लगाकर दबाव बनाकर रुपये ऐठने का प्रयास पूर्व में किया था जोकि रायपुर शहर में जग जाहिर है,,,*
*ऐसी पूर्व में विवादित महिला की रिपोर्ट पर सुपर स्पीड से कार्यवाही,,किसके इशारे पर,,,*
*दोपहर 2 बजे एफ आई आर हुई,,4 बजे गिरफ्तारी और 5 बजे मामले की जांच भी पूरी करके न्यायालय में केस डायरी भी प्रस्तुत कर दी रायपुर पुलिस ने,,,?? महज कुछ घंटों में महीनों का काम,,*
*साथियों ये हमारे चिन्तन का विषय है कि कब तक हमारे समाज को आसान बलि का बकरा समझ कर,,हमारे समाज के किसी भी होनहार को पुलिसिया जाल में फंसा दिया जायेगा,,,*
*यह मामला कारोबारी विवाद का नहीं है,बल्कि राजनैतिक और व्यक्तिगत दुश्मनी निकालने का है,,क्योंकि हम सिंधीयो को आसान शिकार समझा जाता है इसलिये बेख़ौफ़ निराधार मामला बनाकर गिरफ्तार कर लिया गया,,,*
*अब समय आ गया है कि सिन्धी समाज को एक जुट होना पड़ेगा,,और अब नहीं हुये तो आज प्रकाश बजाज के सांथ हो रहा कल हमारे सांथ भी हो सकता है,,,*