सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मई 8, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बेजुबान पशु पक्षियों के लीये,, बढ़ते कदम,,, संस्थान आगे आआया,,

 एक खबर *तालाबन्दी के विपरीत समय मे भी बढ़ते कदम ने रखा बेजुबान पशु एवम पक्षियों के लिए  सकोरा दाना एवम कोटने का वितरण* संस्था *बढ़ते कदम* मानव सेवा के साथ साथ बेजुबान पक्षियों एवम पशुओं की सेवा के लिए भी हमेशा प्रयासरत रहती है संस्था के पूर्व उपाध्यक्ष एवम प्रोजेक्ट प्रभारी प्रेमप्रकाश मध्यानी,अजय वलेचा एवम यशवंत राहुजा ने बताया कि हर वर्ष संस्था द्वारा रायपुर शहर के विभिन्न स्थलों पर स्टाल लगाकर *दाना सकोरा कोटना* का निशुल्क वितरण किया जाता था  पर इस वर्ष *तालाबन्दी* के  चलते स्टाल लगाना संभव नही है इसलिए आप सभी महानुभावो से निवेदन हैं कि जिन्हें भी *बेजुबान पशु पक्षियों* की सेवा करनी हो वे संस्था कार्यालय आकर दाना,सकोरा,कोटना निशुल्क प्राप्त कर सकते है विगत 10 वर्षों से संस्था द्वारा *लगभग 55000 सकोरे एवम दाने के पैकेट* एवम *5500 कोटना* का वितरण किया जा चुका है  संस्था जनमानस से अपील करती है की आपने घर की छत, मुडेर, आंगन में प्रतिदिन पक्षियों को भीषण गरमी से राहत पहुचाने के लिए दाना पानी की व्यवस्था अवश्य करे  निशुल्क दाना सकोरा एवम कोटना प्राप्त करने के लिए  *बढ़ते कदम* के कार्यालय  म

बेसहारा लोंगो को भोजन वितरण किया यूथ कांग्रेस ने

 बेसहारा लोंगो को भोजन वितरण,,,,,  एक खबर दुर्ग *युथ कांग्रेस के रौनक सचदेव* व *एन.एस.यु.आई के अमन सागर* के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन दुर्ग , इंदिरा मार्केट दुर्ग दरगाह  , जिला अस्पताल दुर्ग  में बैठे कोरोना महामारी को देखते हुए पूर्ण लॉकडाउन से गुज़रते बेसहारा व भटकें हुए लोगो को मास्क सैनिटाइजर के साथ *ब्रेड पकोड़ा* भोजन का वितरण व *कोरोना नियम का पालन* व *दो गज दूरी मास्क है जरूरी* की समझाईश दी गयी । इस मुहिम में जुड़े मेरे साथी सिमरनजीत सिंग , हर्षजीत सिंग , शिवा कुकरेजा , रोहित गायकवाड़ , जगजीत सिंग , मनदीप सिंग ,मनदीप हँसरा , आमिर शेक व अन्य युवा उपस्थित थे ।