सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जुलाई 18, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अल्पसंख्यक सिंधी समाज के अधिकारों की कांग्रेस सरकार ने कटौती क्यो की -सुंदरानी

छत्तीसगढ़ में अल्पसंख्यक सिन्धी समाज के साहित्य और संस्कृति एकाडमी के स्वतंत्र विभाग विलोपित कर नये विभाग छत्तीसगढ़ विकास परिषद का गठन किया गया है  जिससे छत्तीसगढ़ और देश मे अल्पसंख्यक सिन्धी समाज आकोर्षित हो उठा हैं । कोरोना काल के इस दौर पूरे देश अल्पसंख्यक सिन्धी समाज की पंचायतों ओर समितियों  ने अनेको ,,,zoom ,,, मिटिंग की इस  छत्तीसगढ़ सरकार के इस कदम का देश साधु सन्तो ने भी विरोध जताया और काहा सिंधु नदी से हिन्दू शब्द का आरंभ हुआ है देश की प्रचीन सभ्यता है सिन्धी ओर पूरे देश के राज्यो में सिन्धी संस्कृति साहित्य के विकास के लीये गठित है और स्वतंत्र विभाग है फिर छत्तीसगढ़ में अल्पसंख्यक सिन्धी समाज के साथ अन्याय क्यो । छत्तीसगढ़ सिन्धी पँचायत की युवा विंग अध्यक्ष श्री अमित चिमनानी ने तत्काल ,,,इस विषय पर zoom मिटिंग बुलाई जिसमे पूरे छत्तीसगढ़ के अलग अलग जिलों से पँचायतो के अध्यक्षओं ने मिटिंग  भाग लिया zoom मिटिंग की अध्यक्षता की छतीसगढ़ सिन्धी पँचायत के अध्यक्ष पूर्व विधायक श्री चंद सुंदरानी जी ने सुंदरानी जी कांग्रेस सरकार को आड़े हाथ लेते काहा छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार ने अल्पसंख्यक सिन्धी