शनिवार, 18 जुलाई 2020

अल्पसंख्यक सिंधी समाज के अधिकारों की कांग्रेस सरकार ने कटौती क्यो की -सुंदरानी

छत्तीसगढ़ में अल्पसंख्यक सिन्धी समाज के साहित्य और संस्कृति एकाडमी के स्वतंत्र विभाग विलोपित कर नये विभाग छत्तीसगढ़ विकास परिषद का गठन किया गया है  जिससे छत्तीसगढ़ और देश मे अल्पसंख्यक सिन्धी समाज आकोर्षित हो उठा हैं । कोरोना काल के इस दौर पूरे देश अल्पसंख्यक सिन्धी समाज की पंचायतों ओर समितियों  ने अनेको ,,,zoom ,,, मिटिंग की इस  छत्तीसगढ़ सरकार के इस कदम का देश साधु सन्तो ने भी विरोध जताया और काहा सिंधु नदी से हिन्दू शब्द का आरंभ हुआ है देश की प्रचीन सभ्यता है सिन्धी ओर पूरे देश के राज्यो में सिन्धी संस्कृति साहित्य के विकास के लीये गठित है और स्वतंत्र विभाग है फिर छत्तीसगढ़ में अल्पसंख्यक सिन्धी समाज के साथ अन्याय क्यो । छत्तीसगढ़ सिन्धी पँचायत की युवा विंग अध्यक्ष श्री अमित चिमनानी ने तत्काल ,,,इस विषय पर zoom मिटिंग बुलाई जिसमे पूरे छत्तीसगढ़ के अलग अलग जिलों से पँचायतो के अध्यक्षओं ने मिटिंग  भाग लिया zoom मिटिंग की अध्यक्षता की छतीसगढ़ सिन्धी पँचायत के अध्यक्ष पूर्व विधायक श्री चंद सुंदरानी जी ने सुंदरानी जी कांग्रेस सरकार को आड़े हाथ लेते काहा छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार ने अल्पसंख्यक सिन्धी समाज के अधिकारों की कटौती की है जो सिन्धी समाज के साथ अन्याय है  और सुंदरानी जी ने काहा की भाजपा सरकार ने अपने कार्यकाल में विस्थापितों के लीये पट्टा योजना लाई थी जिसमे 30 साल से काबिज लोगो को जमीन मालिक बनाया गया उसमे 1% भु टाक लगाया गया था जिसे प्रशाषन ने2% कर दिया उसे भी कम किया जाये ।मिटिंग में सभी पंचायतों के अध्यक्षओ ने अपने अपने विचार रखे छत्तीसगढ़ युवा विंग के अध्यक्ष श्री अमित चिमनानी ने एक खबर को बताया की छतीसगढ़ सिन्धी पँचायत का zoom मिटिंग में सामुहिक निर्णय ये राहा की छत्तीसगढ़ सिन्धी पँचायत का प्रतिनिधि मंडल छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से मुलाकात करेगा और ज्ञापन देगा की छतीसगढ़ सिन्धी साहित्य अकादमी को पहले वाली स्थिति में बहाल किया जाये उसकी अलग स्वतंत्रता बनी रहे और उसके अध्यक्ष की घोषणा मुख्यमंत्री जी खुद करे जिससे अल्पसंख्यक सिन्धी समाज को छत्तीसगढ़ सरकार का सहयोग मिलता रहे ।

बंद कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से अंधी कमाई

Vinod raja meghwani (sampadak),,,, बन्द कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से  अंधी कमाई कितनी हे,,,?????