सोमवार, 26 अप्रैल 2021

छत्तीसगढ़ चेम्बर कामर्स अध्यक्ष अमर पारवानी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से वीडियो क्रांफ़सिंग बात की

 एक खबर रायपुर ( vinod meghwani )*चैम्बर की मुख्यमंत्री के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग*


आज छग चैम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश अध्यक्ष  श्री अमर पारवानी, श्रीभविक्रम सिंहदेव(कार्यकारी अध्यक्ष,कैट) की रायपुर जिला कलेक्टर श्री भारतीदासन, श्री अजय यादव(SP रायपुर) के संग मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हुई। जिसमे

 ◆चैम्बर ने लॉकडाउन 3 के दौरान छग का व्यापार बंद के बाद फ्लिपकार्ड और अमेज़न को ऑनलाइन कंपनी पर रोक लगाने का आग्रह किया, जिसपर मुख्यमंत्री ने त्वरित लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन कंपनी पर रोक लगाई

◆लॉकडाउन के दौरान gst और tds  के return पर अतिरिक्त समय की मांग की जिसपर मुख्यमंत्री ने संबंधित विभाग को राज्य शासन की तरफ से केंद्र के विभाग को पत्र लिखने का निर्देश दिया

◆लॉकडाउन के दौरान बैंक क़िस्त व ब्याज (monitorium) पर चैम्बर द्वारा रिज़र्व बैंक को लिखे पत्र पर मुख्यमंत्री ने भी राज्य शासन की तरफ से RBI को पत्र भेजने का पहल किया

◆लॉकडाउन 3 में अति आवश्यक सामग्री की दुकान के टाइमिंग पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी स्वस्थ के दृष्टिगत यह समय निर्धारित किया गया है, आगे कोरोना आंकड़ो के आधार पर इसमें शीघ्र विचार किया जाएगा।


 कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान श्री अमर पारवानी,विक्रम सिंह देव, राम मंधान(रायपुर से) अजय भसीन, प्रकाश सांखला, (दुर्ग से) नवदीप अरोरा, अनिल वाधवानी(बिलासपुर से) मौजूद थे


कोरोना खत्म होने के बाद कच्छ में बनेगा ,,? सिन्धी प्रदेश ,,

 https://www.facebook.com/khre1/videos/1736529626468294/?flite=scwspnss

 Vinod मेघवानी: एक खबर ( vinod meghwani )  छत्तीसगढ़ पार्टी इंडिया का गठन 2012 में संस्थापक विनोद मेघवानी ने किया है । इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद मेघवानी है इस पार्टी का मुख्य उद्देश्य मजदूरों और किसान को हक़ दिलाना ओर सिन्धी समाज के लिये भारत के गुजरात कच्छ में सिन्धी प्रदेश का गठन करना । विनोद मेघवानी ने छत्तीसगढ़ पार्टी इंडिया का संचालन 2019 तक सफलता पूर्वक किया । व्यक्तिगत कारण के कारण पार्टी को शिथिल किया गया । समय अनुकूल होने पर पार्टी फिर मजबूत किया जायेगा । सिन्धी प्रदेश के गठन लीये भी छत्तीसगढ़ पार्टी इंडिया प्रयासरत है । सिन्धी प्रदेश गठन के लिए ,,,सिन्धी प्रदेश सँघर्ष समिति का गठन किया गया है जिसके लीये सोशल मिडिया पर सँघर्ष किया जा राहा है । भारत मे सिन्धी समाज की जनसंख्या 2 करोड़ के लगभग है भारत मे सिन्धी समाज अल्पसंख्यक की श्रेणि में है सिन्धी भाषा को देश की 8वी भाषा की मान्यता है उसके बावजूद में सिन्धी समाज का अपना वजूद सिंध प्रदेश नही  है ।इसलिये ( छत्तीसगढ़ पार्टी इंडिया ) सिन्धी प्रदेश सँघर्ष समिति ,,,सिंधु प्रदेश राज्य बनाने ,, के लिए सँघर्ष कर रही है देश में 70% सिन्धी समुदाय चाहता है की सिन्धी प्रदेश बने


शुकराना ओर मुस्कराना से हारेगा कोरोना - साध्वी डॉ प्राग्भा विराट

 एक खबर रायपुर ( vinod meghwani)


*सुक़राना और मुस्कुराना  से होगी कोरोना की हार - साध्वी डॉ. प्राग्भा विराट*


रायपुर ! भारतीय सिंधु सभा राष्ट्रीय युवा शाखा द्वारा आयोजित वेबनार में यह विचार रखे साध्वी डॉ. विराट ने . आज के जूम मीटिंग का विषय था - *डर से कैसे जीते* कार्यक्रम के प्रारंभ में राष्ट्रीय अध्यक्ष सीए चेतन तारवानी ने सभी स्वागत करते आज के विषय की प्रासंगिकता को बताते हुए साध्वी डॉ प्राग्भा विराट का सदन से परिचय कराया. तत्पश्चात अपने उद्बोधन में साध्वीजी ने आज के विषय को चार भागों संक्रमण का डर, मानसिक दबाव का डर, व्यापार में हानि का डर और अपनो को खोने का डर  में बांटकर कहा कि इससे पहले भी अनेक आपदाएं और वायरस आ चुके हैं फिर अब हम क्यों घबरा रहे हैं, हमें अपने जीवन में सदा आशावादी होना होगा जिस प्रकार हम अपने घर में मांगलिक कार्य में बुलाने वालों की लिस्ट बनाते हैं ठीक उसी तरह हमें कोरोना की बात ही नहीं करनी है, क्योंकि हमें उसे अपने पास नहीं बुलाना है यदि हम ऐसी नकारात्मक बातें करते और सुनते रहेंगे तो अवश्य ही मानसिक दबाव में आ जाएंगे इससे बचने का सबसे अच्छा उपाय यह है कि अपने मित्रों को याद करो उन्हें यह मैसेज भेज कर स्मरण कराएं कि उनकी वजह से मुझे यह रह खुशी प्राप्त हुई है, पाज़िटिव मैसेज भेजें अपने परिवार को भरपूर प्यार करें. साथ ही इन दिनों अनेक लोग व्यापार की हानि को लेकर चिंतित हैं पर इस समय का सदुपयोग करते हुए जीवन के उन शौक को गूगल की दुनिया से जुड़कर पूरा करें और आनंदित होएं हम चिंता में आकर आज के आनंद को खो रहे हैं! ये माना विपत्तियां बिना सूचना के ही आती हैं परंतु समय के साथ-साथ उसके लिए यथासंभव उचित व्यवस्था करना भी धर्म है और हम सबसे ज्यादा डरते कि मेरे अपने कहीं खो ना जाएं परंतु मृत्यु यह एक अटल सत्य है जिससे किसी को इंकार नहीं फिर क्यों घबराना चाहे कोरोना हो या कोई और कारण हमें मृत्यु से भयमुक्त होकर आनंदित जीवन जीना चाहिए और इसका मूल मंत्र सिर्फ सिमरन और प्यार है अपनों को ईश्वर को सदा याद करें और सभी से प्यार करें 


कार्यक्रम को संत युधिष्ठिर लाल जी भोपाल से भारतीय सिंधु सभा के राष्ट्रीय महासचिव भगवान दास सबनानी एवं पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी ने भी संबोधित किया आज के वेबनार भारतीय सिंधु सभा युवा और वरिष्ठ सदस्य विभिन्न राज्यों एवं नगर की पूरी टीम जुड़ी थी


धन्यवाद


*सीए चेतन तारवानी*

अध्यक्ष

भारतीय सिंधु सभा 

राष्ट्रीय युवा शाखाhttps://www.facebook.com/chetan.tarwani

रायपुर में पूरे शहर की मदद कर रही है । छत्तीसगढ़ सिन्धी पंचायत युवा विंग

 एक खबर रायपुर ( vinod meghwani ) 

*जहाँ कोई नही पहुँचता वहाँ मदद को पहुँचती  छतीसगढ़ सिन्धी पंचायत युवा विंग*


*जिनका कोई नही उसके मददगार बन रहे युवा विंग टीम के सदस्य*



कोरोना ने कई परिवारों को बर्बाद किया तो कई  जीवन के लिए संघर्ष कर रहे है ऐसे में जिनके अपनो में ने मुंह मोड़ लिया उन्हें मदद देने सीए अमित चिमनानी व उनकी टीम पहुँच रही है छतीसगढ़ सिन्धी पंचायत युवा विंग  के प्रदेश अध्य्क्ष अमित बताते है कि पूरे प्रदेश में उनकी संस्था के सदस्य हॉस्पिटल एडमिशन,प्लाज़्मा, आक्सीजन मशीनों की मदद,राशन, दवाईयां,और हर संभव मदद पहुचा रहे है।


अमित बताते है कि उन्हें कुछ घंटे ही सोने को मिलते है व दिन में वो और उनकी टीम 1000 से ज्यादा कॉल रिसीव कर उनकी मदद करती है।

अमित ने बताया कि संस्था 13 आक्सीजन की मशीनें चला रही है जिसमे पूज्य बाबा गरीबदास सेवा मंडल,सुन्दरानी परिवार ,मिर्घानी परिवार चावला परिवार,सचदेव परिवार व चिमनानी परिवार ने डोनेशन दिया है।देर रात तक मशीनों की सेवा चालू रहती है। गौरतलब है कि संस्था की सेवाएं पूरे प्रदेश में चल रही है तिल्दा इकाई के अध्य्क्ष राहुल तेजवानी,राजनांदगांव अध्य्क्ष कौशल शर्मा,दुर्ग अध्य्क्ष कुलदीप लालवानी व भाटापारा अध्य्क्ष अविनाश थौरानी अपने अपने शहरो में सारी सेवाएं दे है   संस्था में आक्सीजन की सेवा शुरु करने सबसे पहले श्रीचंद सुन्दरानी जी ने 2 मशीन डोनेट की जिसके बाद अब 13 मशीनें हो चुकी है संस्था के प्रभारी जितेंद्र बड़वानी सहित  अमित के साथ , राजेश गुरनानी ,महेश आहूजा,प्रेम प्रकाश मध्यानी, रोशन आहूजा,समीर वेंशयानी सनी मालानी, राहुल 

खूबचंदानी राहुल तेजवानी,बंटी जुमनानी, राहुल गंगवानी, अविनाश माखीजा,जित्तू शादीजा,विवेक तनवानी,अमित चावला,सहित कई सदस्य दिन रात सेवा कर रहे है।

 सेवा के दौरान हुए कुछ दिलचस्प अनुभव अमित ने हमारे साथ साझा किए।



*75 वर्षीय बुजुर्ग दम्पति को रेस्क्यू किया*


कोरोना से पीड़ित बुजुर्ग दम्पति के घर मे अकेले होने की सूचना मिली उनकी मदद को कई दिन से कोई नही पहुचा था अमित ने तुरंत विशाल शर्मा जी गाड़ी की मदद ली और उन्हें कोविड सेंटर बुलाया जहाँ वो खुद पहले ही पहुँच चुके थे महिला इतनी कमजोर हो चुकी थी कि वो उठ नही पा रही थी तीरथ कुमार साहू में उन्हें अपनी गोद मे उठाकर गाड़ी में बिठाया एक सेन्टर में मना होने के बाद फिर उन्हें दूसरे सेन्टर में 6 घंटे की मशक्कत के बाद भर्ती करवाया गया।


*तेलीबांधा इलाके में  बुजुर्ग महिला व 40 वर्षीय पुत्र को रेस्क्यू किया*


इस परिवार की मदद को भी एक हफ्ते से कोई नही गया था अमित की टीम से जय बंछोर वहाँ पहुँचे और पाया कि युवा इतना कमजोर हो चुका है कि वह 5 दिन से अपनी जगह से हिला तक नही।वह मल मूत्र भी वही कर रहा था जिसे 75 वर्षीय मां साफ कर रही थी।

मरीज़ अस्पताल में भर्ती करने लायक भी नही था क्योंकि वह बिस्तर से उठ नही पा रहा था अमित ने कहा ऐसे में चुनौती बहुत बड़ी थी लेकिन हमने हार नही मानी ,उनके घर को ही हॉस्पिटल बना दिया गया,कोरोना जांच,शुगर, बीपी,ओक्सिमिटर से जांच वही करने के बाद मेडिकल टीम में डॉक्टरों की निगरानी में  इंजेक्टिव इलाज शुरू किया जिससे मरीज अब पहले से बेहतर है। समीर वेंशयानी ने दवाईयां उपलब्ध करवाई।



*पति को 9 साल से लकवा व कोरोना बहु बेटा भी कोरोना से भर्ती*


रायपुर के ही एक परिवार की बुजुर्ग महिला ने रोते हुए फोन किया बताया कि उनके पति को 9 साल से लकवा है वह बिस्तर पर है साथ ही कोरोना भी हो गया है साथ ही बहु बेटा भी कोरोना की वजह से अस्पताल में है घर मे न पैसे है न राशन न इलाज करवा पाने की हालत।


अमित ने तुरन्त राशन की व्यवस्था कर डॉक्टरो से इलाज के लिए बात कर इलाज को आगे बढ़ाया।परिवार को राशन सनी मालानी और दवाईयां बंटी जुमनानी ने पहुचाई।

अमित ने बताया कि युवा विंग के साथी सभी परिवारों की पूरी मदद कर रहे है उन्होंने हर प्रकार के कार्य को छोड़ कर अब ऐसे लोगो तक मदद पहुचाने का मिशन बनाया है जहाँ कोई नही पहुँचता।

बंद कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से अंधी कमाई

Vinod raja meghwani (sampadak),,,, बन्द कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से  अंधी कमाई कितनी हे,,,?????