सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अप्रैल 26, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

छत्तीसगढ़ चेम्बर कामर्स अध्यक्ष अमर पारवानी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से वीडियो क्रांफ़सिंग बात की

 एक खबर रायपुर ( vinod meghwani )*चैम्बर की मुख्यमंत्री के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग* आज छग चैम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश अध्यक्ष  श्री अमर पारवानी, श्रीभविक्रम सिंहदेव(कार्यकारी अध्यक्ष,कैट) की रायपुर जिला कलेक्टर श्री भारतीदासन, श्री अजय यादव(SP रायपुर) के संग मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हुई। जिसमे  ◆चैम्बर ने लॉकडाउन 3 के दौरान छग का व्यापार बंद के बाद फ्लिपकार्ड और अमेज़न को ऑनलाइन कंपनी पर रोक लगाने का आग्रह किया, जिसपर मुख्यमंत्री ने त्वरित लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन कंपनी पर रोक लगाई ◆लॉकडाउन के दौरान gst और tds  के return पर अतिरिक्त समय की मांग की जिसपर मुख्यमंत्री ने संबंधित विभाग को राज्य शासन की तरफ से केंद्र के विभाग को पत्र लिखने का निर्देश दिया ◆लॉकडाउन के दौरान बैंक क़िस्त व ब्याज (monitorium) पर चैम्बर द्वारा रिज़र्व बैंक को लिखे पत्र पर मुख्यमंत्री ने भी राज्य शासन की तरफ से RBI को पत्र भेजने का पहल किया ◆लॉकडाउन 3 में अति आवश्यक सामग्री की दुकान के टाइमिंग पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी स्वस्थ के दृष्टिगत यह समय निर्धारित किया गया है, आगे कोरोना आंकड़ो

कोरोना खत्म होने के बाद कच्छ में बनेगा ,,? सिन्धी प्रदेश ,,

 https://www.facebook.com/khre1/videos/1736529626468294/?flite=scwspnss  Vinod मेघवानी: एक खबर ( vinod meghwani )  छत्तीसगढ़ पार्टी इंडिया का गठन 2012 में संस्थापक विनोद मेघवानी ने किया है । इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद मेघवानी है इस पार्टी का मुख्य उद्देश्य मजदूरों और किसान को हक़ दिलाना ओर सिन्धी समाज के लिये भारत के गुजरात कच्छ में सिन्धी प्रदेश का गठन करना । विनोद मेघवानी ने छत्तीसगढ़ पार्टी इंडिया का संचालन 2019 तक सफलता पूर्वक किया । व्यक्तिगत कारण के कारण पार्टी को शिथिल किया गया । समय अनुकूल होने पर पार्टी फिर मजबूत किया जायेगा । सिन्धी प्रदेश के गठन लीये भी छत्तीसगढ़ पार्टी इंडिया प्रयासरत है । सिन्धी प्रदेश गठन के लिए ,,,सिन्धी प्रदेश सँघर्ष समिति का गठन किया गया है जिसके लीये सोशल मिडिया पर सँघर्ष किया जा राहा है । भारत मे सिन्धी समाज की जनसंख्या 2 करोड़ के लगभग है भारत मे सिन्धी समाज अल्पसंख्यक की श्रेणि में है सिन्धी भाषा को देश की 8वी भाषा की मान्यता है उसके बावजूद में सिन्धी समाज का अपना वजूद सिंध प्रदेश नही  है ।इसलिये ( छत्तीसगढ़ पार्टी इंडिया ) सिन्धी प्रदेश सँघर्ष समिति ,,

शुकराना ओर मुस्कराना से हारेगा कोरोना - साध्वी डॉ प्राग्भा विराट

 एक खबर रायपुर ( vinod meghwani) *सुक़राना और मुस्कुराना  से होगी कोरोना की हार - साध्वी डॉ. प्राग्भा विराट* रायपुर ! भारतीय सिंधु सभा राष्ट्रीय युवा शाखा द्वारा आयोजित वेबनार में यह विचार रखे साध्वी डॉ. विराट ने . आज के जूम मीटिंग का विषय था - *डर से कैसे जीते* कार्यक्रम के प्रारंभ में राष्ट्रीय अध्यक्ष सीए चेतन तारवानी ने सभी स्वागत करते आज के विषय की प्रासंगिकता को बताते हुए साध्वी डॉ प्राग्भा विराट का सदन से परिचय कराया. तत्पश्चात अपने उद्बोधन में साध्वीजी ने आज के विषय को चार भागों संक्रमण का डर, मानसिक दबाव का डर, व्यापार में हानि का डर और अपनो को खोने का डर  में बांटकर कहा कि इससे पहले भी अनेक आपदाएं और वायरस आ चुके हैं फिर अब हम क्यों घबरा रहे हैं, हमें अपने जीवन में सदा आशावादी होना होगा जिस प्रकार हम अपने घर में मांगलिक कार्य में बुलाने वालों की लिस्ट बनाते हैं ठीक उसी तरह हमें कोरोना की बात ही नहीं करनी है, क्योंकि हमें उसे अपने पास नहीं बुलाना है यदि हम ऐसी नकारात्मक बातें करते और सुनते रहेंगे तो अवश्य ही मानसिक दबाव में आ जाएंगे इससे बचने का सबसे अच्छा उपाय यह है कि अपने म

रायपुर में पूरे शहर की मदद कर रही है । छत्तीसगढ़ सिन्धी पंचायत युवा विंग

 एक खबर रायपुर ( vinod meghwani )  *जहाँ कोई नही पहुँचता वहाँ मदद को पहुँचती  छतीसगढ़ सिन्धी पंचायत युवा विंग* *जिनका कोई नही उसके मददगार बन रहे युवा विंग टीम के सदस्य* कोरोना ने कई परिवारों को बर्बाद किया तो कई  जीवन के लिए संघर्ष कर रहे है ऐसे में जिनके अपनो में ने मुंह मोड़ लिया उन्हें मदद देने सीए अमित चिमनानी व उनकी टीम पहुँच रही है छतीसगढ़ सिन्धी पंचायत युवा विंग  के प्रदेश अध्य्क्ष अमित बताते है कि पूरे प्रदेश में उनकी संस्था के सदस्य हॉस्पिटल एडमिशन,प्लाज़्मा, आक्सीजन मशीनों की मदद,राशन, दवाईयां,और हर संभव मदद पहुचा रहे है। अमित बताते है कि उन्हें कुछ घंटे ही सोने को मिलते है व दिन में वो और उनकी टीम 1000 से ज्यादा कॉल रिसीव कर उनकी मदद करती है। अमित ने बताया कि संस्था 13 आक्सीजन की मशीनें चला रही है जिसमे पूज्य बाबा गरीबदास सेवा मंडल,सुन्दरानी परिवार ,मिर्घानी परिवार चावला परिवार,सचदेव परिवार व चिमनानी परिवार ने डोनेशन दिया है।देर रात तक मशीनों की सेवा चालू रहती है। गौरतलब है कि संस्था की सेवाएं पूरे प्रदेश में चल रही है तिल्दा इकाई के अध्य्क्ष राहुल तेजवानी,राजनांदगांव अध्य्क्ष क