सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

कोरोना खत्म होने के बाद कच्छ में बनेगा ,,? सिन्धी प्रदेश ,,

 https://www.facebook.com/khre1/videos/1736529626468294/?flite=scwspnss

 Vinod मेघवानी: एक खबर ( vinod meghwani )  छत्तीसगढ़ पार्टी इंडिया का गठन 2012 में संस्थापक विनोद मेघवानी ने किया है । इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद मेघवानी है इस पार्टी का मुख्य उद्देश्य मजदूरों और किसान को हक़ दिलाना ओर सिन्धी समाज के लिये भारत के गुजरात कच्छ में सिन्धी प्रदेश का गठन करना । विनोद मेघवानी ने छत्तीसगढ़ पार्टी इंडिया का संचालन 2019 तक सफलता पूर्वक किया । व्यक्तिगत कारण के कारण पार्टी को शिथिल किया गया । समय अनुकूल होने पर पार्टी फिर मजबूत किया जायेगा । सिन्धी प्रदेश के गठन लीये भी छत्तीसगढ़ पार्टी इंडिया प्रयासरत है । सिन्धी प्रदेश गठन के लिए ,,,सिन्धी प्रदेश सँघर्ष समिति का गठन किया गया है जिसके लीये सोशल मिडिया पर सँघर्ष किया जा राहा है । भारत मे सिन्धी समाज की जनसंख्या 2 करोड़ के लगभग है भारत मे सिन्धी समाज अल्पसंख्यक की श्रेणि में है सिन्धी भाषा को देश की 8वी भाषा की मान्यता है उसके बावजूद में सिन्धी समाज का अपना वजूद सिंध प्रदेश नही  है ।इसलिये ( छत्तीसगढ़ पार्टी इंडिया ) सिन्धी प्रदेश सँघर्ष समिति ,,,सिंधु प्रदेश राज्य बनाने ,, के लिए सँघर्ष कर रही है देश में 70% सिन्धी समुदाय चाहता है की सिन्धी प्रदेश बने


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

20 करोड़ की ठगी छत्तीसगढ़ में शातिर ठग ने अंजाम दिया

Vinod raja meghwani (sampadak) एक खबर (VINOD raja meghwani  ) सूत्रों से मिली खबर अनुसार उत्तरप्रदेश के ,,,रावत एसोसिएट प्रबंधक मैनेजर अजय ने शिकायत लिखवाई । K k   shirwartav ne  उनके बॉस अर्जुन रावत 1000 करोड़ का ठेका दिलाने का आश्वाशन दिया ओर फर्जी दस्तावेजों के जरिए  लगभग 20 करोड़ रुपए एडवांस में ठग लिए । छत्तीसगढ़ के  नेताओं का खुद को करीबी बताने वाले बिलासपुर के kk shriwastav   पर लगभग 20 करोड़ की ठगी का आरोप लगा है। यूपी के रावत एसोसिएट के एडमिन मैनेजर अजय कुमार ने शिकायत दर्ज कराई है। अजय के मुताबिक केके श्रीवास्तव ने उनके मालिक अर्जुन रावत को 1000 करोड़ का काम दिलाने का आश्वासन दिया और फिर फर्जी दस्तावेज भेजकर ठगी की। Kk  shriwastav के साथ उसके बेटे कंचन ओर kk shriwastav खिलाफ भी शिकायत दर्ज की गई है। एफआईआर में यह दर्ज किया गया है कि प्रदेश के सबसे बड़े नेता भगोड़े ठग kk  shriwastav से तांत्रिक पूजा करवाते थे। ये सुबह श्रीवास्तव से तांत्रिक पूजा करवाते थे। ये नेता कौन सी पार्टी के, ये नहीं लिखा गया है। लेकिन ठग पर आरोप है कि वो ...

पूर्व जन्म में कौन क्या था मजेदार वीडियो देखे

Vinod raja meghwani  संपादक एक खबर एक खबर आज हम आप को NK शर्मा जी का वीडियो दिखाएंगे जो आप को पुनर्जन्म की बातें बनाएंगे आप माने या न माने पर वीडियो दिलचस्प हे,,,

ताजा खबरें आज की ----एक खबर

Vinod raja meghwani (sampadak ) आज की खबरें युटुब के सहयोग से vinod raja meghwani