सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

नवंबर 8, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

संत अमर शहीद कंवर राम साहिब जी का 85 वां शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित

Vinod raja meghwani (sampadak )  *अमर शहीद संत कंवरराम साहेब जी का (85वां) शहादत दिवस*  *1 नवम्बर को 85 दीप प्रज्वलित कर महाआरती एवं पुष्पांजली अर्पित कर श्रद्धांजली दी गई* रायपुर संत कंवरराम नगर (कटोरातालाब) युवा परिषद के अध्यक्ष एवं संत कंवरराम सेवा समिती के उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश मध्यानी महासचिव अजय वलेचा  ने बताया  कि संत कंवरराम नगर युवा परिषद एवं संत कंवरराम सेवा समिती के संयुक्त तत्वाधान में 1 नवम्बर शुक्रवार   को *अमर शहीद संत कंवरराम साहेब जी* के शहादत दिवस पर संत कंवरराम नगर (कटोरातालाब) स्थित संत कंवरराम चौक पर रात्रि 9ः30 बजे महाआरती की गई व 85 दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजली अर्पित कर श्रद्धांजली दी गई एवं ठीक 10ः00 बजे 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजली दी गई। श्री मध्यानी व श्री वलेचा ने बताया कि उपस्थित सभी श्रद्धालुओं ने संतो का सिमरन कर संतो से आशीर्वाद लिया एवं इस दौरान किशनचंद निहलानी ने शांती पाठ कराया। एवं पवन प्रीतवानी व डा. गजवानी,  ने संतो के भजन गाए व समापन में भाई अमरलाल जी सभी के साथ मिलकर प्रार्थना की। इस कार्यक्रम में प्रमुख रू...