सोशल प्रिंट मीडिया अखबार( न्यूज पॉर्टल) एक खबर का सर्वेसर्वा अधिकार विनोद meghwani का है एक खबर के मुख्य संपादक विनोद meghwani है एक खबर ब्लॉग पर देश विदेश के न्यूज चैनल का युटुयब के वीडियो ओर राज्य ,छत्तीसगढ़ ,बॉलीवुड , हॉलीवुड, व्यंग ,हास्य अन्य लेख हिंदी, सिन्धी, उर्दू, अंग्रेजी अन्य विश्व की भाषाओ में ( सूचना आम जनता के लिये एक खबर में छपे लेख पे किसी प्रकार की आपत्ति या वाद विवाद का निपटारा दुर्ग न्यायालय के अंतर्गत होगा संपादक ,,,विनोद मेघवानी ,,
मंगलवार, 11 मई 2021
सांसद शँकर लालवानी द्वारा पूर्व में लोकसभा में सिन्धी प्रदेश की मांग का समर्थन करती है --- सिन्धी प्रदेश सँघर्ष समिति
,,,एक खबर ( vinod meghwani ) ये समय जान बचाने का ,,है पर हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी ,,,,एक वाक्य ओर जोडा था ,,,जो जरूरी ओर सही भी है। ,,जान ओर जाहांन दोनों को बचाने का ,,,है और इस लीये इस बार संपूर्ण ,,लॉक डाउन नही लगाया गया । पर न सांसद में न राज्यों कहि भी ,,,अन्य प्रस्तावित बिलों ओर विधायकों और सांसदो द्वारा सांसद में रखे गए प्रस्तावों पर कुछ नही हो राहा,,,,लगभग साल भर पहले इंदौर के सांसद माननीय शंकर लालवानी जी लोकसभा अध्यक्ष , माननीय ओम बिड़ला जी के सामने ओर संसद में सिन्धी समाज के उथान ओर संस्कूति ओर भाषा की प्रगति के लिये उपाय ओर प्रस्ताव दिये थे । हम देश की संसद और अध्यक्ष महोदय जी से निवेदन करते है ,,,शँकर लालवानी जी के प्रस्तावों पर अमल हो । निवेदक सिन्धी प्रदेश सँघर्ष समिति
सांसद शँकर लालवानी द्वारा लोकसभा में पूर्व में रखे गये प्रस्तावों का समर्थन करती है --- सिन्धी प्रदेश सँघर्ष समिति
एक खबर ( vinod meghwani ) ये समय जान बचाने का ,,है पर हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी ,,,,एक वाक्य ओर जोडा था ,,,जो जरूरी ओर सही भी है। ,,जान ओर जाहांन दोनों को बचाने का ,,,है और इस लीये इस बार संपूर्ण ,,लॉक डाउन नही लगाया गया । पर न सांसद में न राज्यों कहि भी ,,,अन्य प्रस्तावित बिलों ओर विधायकों और सांसदो द्वारा सांसद में रखे गए प्रस्तावों पर कुछ नही हो राहा,,,,लगभग साल भर पहले इंदौर के सांसद माननीय शंकर लालवानी जी लोकसभा अध्यक्ष , माननीय ओम बिड़ला जी के सामने ओर संसद में सिन्धी समाज के उथान ओर संस्कूति ओर भाषा की प्रगति के लिये उपाय ओर प्रस्ताव दिये थे । हम देश की संसद और अध्यक्ष महोदय जी से निवेदन करते है ,,,शँकर लालवानी जी के प्रस्तावों पर अमल हो । निवेदक सिन्धी प्रदेश सँघर्ष समिति
सांसद शँकर लालवानी द्वारा पूर्व में लोकसभा में रखे गये प्रस्तावों का समर्थन करती है---सिन्धी प्रदेश सँघर्ष समिति
एक खबर ( vinod meghwani ) ये समय जान बचाने का ,,है पर हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी ,,,,एक वाक्य ओर जोडा था ,,,जो जरूरी ओर सही भी है। ,,जान ओर जाहांन दोनों को बचाने का ,,,है और इस लीये इस बार संपूर्ण ,,लॉक डाउन नही लगाया गया । पर न सांसद में न राज्यों कहि भी ,,,अन्य प्रस्तावित बिलों ओर विधायकों और सांसदो द्वारा सांसद में रखे गए प्रस्तावों पर कुछ नही हो राहा,,,,लगभग साल भर पहले इंदौर के सांसद माननीय शंकर लालवानी जी लोकसभा अध्यक्ष , माननीय ओम बिड़ला जी के सामने ओर संसद में सिन्धी समाज के उथान ओर संस्कूति ओर भाषा की प्रगति के लिये उपाय ओर प्रस्ताव दिये थे । हम देश की संसद और अध्यक्ष महोदय जी से निवेदन करते है ,,,शँकर लालवानी जी के प्रस्तावों पर अमल हो । निवेदक सिन्धी प्रदेश सँघर्ष समिति
पतंग हमारा मन है --- चिराग पटेल
एक खबर सूत्रों से मिली,,,खबर,,,
*पतंग हमारा मन है और मांजा श्वास का व्यायाम--चिराग पाटिल*
*हम अपना जीवन कैसे जीते हैं और कैसे जीना चाहते हैं, यह हमारी मनोस्थिति पर निर्भर होता है* यह संदेश है आर्ट आफ लिविंग के गुरु श्री श्री रविशंकर के आश्रम से पधारे उनके शिष्य श्री चिराग पाटिल जी का...! भारतीय सिंधु सभा की युवा राष्ट्रीय इकाई द्वारा आयोजित वेबनार - *दि लाइफ स्टाइल - माइंड एंड बाडी* के विषय पर कहते हुए बताया कि शरीर वह कार्य करता है जो मन कहता है, हम शरीर को तो साफ करते हैं परंतु उर्जावान नहीं बनाते. उर्जावान के लिए मुख्य पांच बातों पर देकर कहा कि हमें मांसाहार से दूर होकर *सात्विक भोजन* अपनाना चाहिए, *अच्छी नींद* 40 की उम्र से नीचे वालों को 6 घंटे और 40 से उपर वालों को 8 घंटे की नींद जरूर लेना चाहिए, *नियमित योगासन या व्यायाम* *सकारात्मक विचारों* को ही कहें और सुने, और अंतिम *पीस आफ माइंड* हमेशा कूल रहें समुद्र के समान शांत रहें और ऐसा बने भी, इसे एक उदाहरण देते समझाया कि यदि एक भरी बाल्टी में कोई पत्थर मारेगा तो उसका पानी बाहर छलकेगा अगर वही पत्थर कोई समुद्र में फेंकेगा तो कुछ नहीं होगा...! ठीक उसी तरह हमारा मन अगर समुद्र की तरह ही कूल हो. माना आसपास की परिस्थितियां हमारे कंट्रोल में नहीं हैं, हम सिर्फ अपनी उर्जा को कंट्रोल कर सकते हैं. हम अगर इस बात को सही मायने समझ लें कि *जीने के लिए खाना जरूरी है खाने के लिए जीवन* तो जीवन यापन की 99 प्रतिशत समस्या दूर हो जाएगी. तत्पश्चात् मन की व्याख्या करते हुए कहा कि मन को मजबूत करने के लिए निगेटेव विचार से दूरी जरूरी है. यह चंचल है जितना रोकेंगे ये वहीं जाएगा इसलिए मन को समझना जरूरी है और मजबूती के लिए प्राणायाम और श्वास नियंत्रण (योग और ध्यान) करना होगा, इसे एक खूबसूरत पतंग और मांजा के उदाहरण देते हुए बताया कि *पतंग हमारा मन है और मांजा श्वास का व्यायाम* जो मन को संचालित करता है. अपने उद्बबोधन के अंत में कहा कि ये सारी इनफार्मेशन से ज्यादा अनुभूति का महत्व होता है अतः अपने जीवन में यह करके अनुभव प्राप्त करें.
इस कार्यक्रम में विशेष रूप से महाराष्ट्र के नासिक से मशहूर गिटार वादक और गायक सारंग गोसावी भी जुड़े थे सभा का प्रारंभ में उन्होंंने गणपति की स्तुति में दो मधुर गीत पेश किए भारतीय सिंधु सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीए चेतन तारवानी ने सभी सदस्यों का स्वागत किया फिर अमरावती के उपाध्यक्ष द्वारा चिराग पाटिल का परिचय पढ़ा गया. संस्था के राष्ट्रीय पदाधिकारियों के अलावा संत श्री युधिष्ठिर लाल जी पूज्य शदाणी दरबार तीर्थ से ,संत श्री संतोष कुमार जी शिव धारा आश्रम अमरावती से , श्री रामचन्द्र जी उल्हासनगर से सचिव बंटी जुमनानी निकी दासवानी और विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी और सदस्य जुड़े थे प्रेस विज्ञप्ति संस्था के प्रवक्ता राम खटवानी ने जारी की,,,zoom मिटिंग होस्ट थे चेतन तारवानी ।https://www.facebook.com/1009317594/posts/10222154632507336/
बंद कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से अंधी कमाई
Vinod raja meghwani (sampadak),,,, बन्द कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से अंधी कमाई कितनी हे,,,?????
-
Vinod raja meghwani (sampadak ) जम्मू कश्मीर में बीजेपी चुनाव हराने के बाद भी ,,सरकार ,,मोदी की होगी
-
Vinod raja meghwani (sampadak)एक खबर सूत्रों से मिली अनुसार रायपुर में एक बार फिर MMI haspitl प्रबंधन की लापरवाही की वजह रायपुर सिंधी समाज क...
-
Vinod raja meghwani (sampadak),,,, बन्द कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से अंधी कमाई कितनी हे,,,?????