सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अप्रैल 26, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हिंदुत्व

🚩🚩🚩🚩🚩🚩 दोस्तों अतीत हमे जीवन जीने की नई प्रेरणा देता हे,,,ये एक कड़वा सच हे,,, अंग्रेजो से आजादी मिलने के बाद भी ,,,देश के कणधारो ने अपनी सोच से देश का विकास नही किया,,,अंग्रेजो की सोच और कानुन को देश में लागु कर दिया और इस वजह से देश में अपनी संस्कर्ती और हिंदू धर्म  अपने देश में पनप न सका । किसी भी देश की पहचान उसका धर्म तय करता हे ।आज अमेरका क्रिश्चियन देश क्यों कहलाता हे जबकि वाह्य सब धर्मो के लोग हे लेकिन अमेरिका ने अपना ईसाइयत का झंडा नही छोड़ा इसलिये वो अपने धर्म के नाम पर जाना जाता हे ।अगर भारत ने आर्यो का झंडा न छोड़ा होता तो आज भारत की पहचान ,,,हिन्दू राष्ट,,,के रूप में होती दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश हे भारत जिसमे सब धर्मो के लोग निवास करते हे पर हिन्दूत्व को वो सम्मान नही मिला अब भी समय हे हम अपने राष्ट को हिंदुराष्ट,,,के रूप में प्रसारित करे जिस आर्यो के झंडे को को लहराना भूल रहे हे उसे सबसे ऊपर लहराना होगा देश में किसी भी पार्टी का शाशन हो पर कोशिश एक ही होनी चाहिये ,,,हिंदुत्व का उत्थान ,,,,सबसे पहले आयोध्या में ,,भव्य राम मन्दिर का निर्माण जय ,,,श्री राम जय