ओशो विनोददुनिया के सबसे ,,चर्चित ,,ओशो विनोद,,की केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना पर खास रिपोर्ट,,,अग्निपथ योजना: की जानकारी,,,, उन युवाओं के लिए जो भ्रमित हो रहे है ,,एक खबर ,,,ओशो,,,विनोद ,,,,,,,,,,, ये योजना देश हित मे जो देश भक्ति का ज्जबा पैदा करेगी हर युवा मे,,,,,osho,,,vinod यह देशभक्त और प्रेरित युवाओं को चार साल की अवधि के लिये सशस्त्र बलों में सेवा करने की अनुमति देता है। इस योजना के तहत सेना में शामिल होने वाले युवाओं को अग्निवीर कहा जाएगा और युवा कुछ समय के लिये सेना में भर्ती हो सकेंगे। नई योजना के तहत लगभग 45,000 से 50,000 सैनिकों की सालाना भर्ती की जाएगी और अधिकांश केवल चार वर्षों में सेवा छोड़ देंगे। हालांँकि चार साल के बाद बैच के केवल 25% को ही 15 साल की अवधि के लिये उनकी संबंधित सेवाओं में वापस भर्ती किया जाएगा। पात्रता मापदंड: यह केवल अधिकारी रैंक से नीचे के कर्मियों के लिये है (जो कमीशन अधिकारी के रूप में सेना में शामिल नहीं होते हैं)। कमीशन अधिकारी सेना के उच्चतम रैंक के अधिकारी हैं। कमीशन अधिकारी भारती...