शुक्रवार, 11 सितंबर 2020

कोरोनो के कारण ,,,आक्स्जिन सिलेंडर फैक्ट्री 137 के बजाये 250 में दे रहे है

 सूत्रों से मिली ,एक खबर (vinod meghwani)अतुल आक्स्जिन  जामुल में स्थित है कोरोना संक्रमण के मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण आक्स्जिन की खपत बड़ गई फेक्ट्री मालिको को जो उनके मुंहमांगे दाम पर आक्स्जिन ले रही उनको तुरन्त सप्लाई की जाती है । छत्तीसगढ़ के अलावा अन्य राज्यो में भी आक्स्जिन यंहां से जाती है । फेक्ट्री  अनिमितताओं का केंद्र बनी हुई थी इसकी खबर जब खाद्य एवं औषधि विभाग को मिली विभाग के अधिकारी जांच करने पुहुचे उनसे दुर्व्यवहार हुआ।ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी, जांच को पहुंची  कुछ लोग कोरोना महामारी को भी कमाई का अवसर मान रहे हैं। अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति करने वाली एक कंपनी निर्धारित कीमत से ज्यादा दर पर सिलेंडर की बिक्री कर रही थी। इसकी शिकायत मिलने पर औषधि प्रशासन विभाग की टीम कंपनी की जांच के लिए पहुंची। जांच के दौरान कुल 17 बिंदुओं पर अनियमितता पाई गई। बड़े पैमाने पर अनियमितता मिलने के बाद कंपनी संचालक ने टीम के अधिकारियों को धमकाना शुरू कर दिया। धमकाने पर भी जब अधिकारी कार्रवाई की बात पर डटे रहे तो उनसे मारपीट कर उनका मोबाइल छीन लिया गया। पीड़ित अधिकारियों ने जामुल थाने में इसकी शिकायत की है। जिसके आधार पर पुलिस अपराध दर्ज कर रही है।

जानकारी के मुताबिक ड्रग इंस्पेक्टर ब्रजराज सिंह और ईश्वरी नारायण सिंह व विभाग के अन्य अधिकारियों के साथ बुधवार को औद्योगिक क्षेत्र जामुल स्थित अतुल ऑक्सीजन कंपनी में गए थे। अधिकारियों को जानकारी मिली थी कि उक्त कंपनी में निर्धारित से ज्यादा कीमत पर सिलेंडर की बिक्री की जा रही है। ऑक्सीजन के एक सिलेंडर की कीमत 137 रुपये निर्धारित है, लेकिन कंपनी संचालक उसे 220 रुपये से लेकर 250 रुपये तक में बेच रहा था। मुख्यालय स्तर पर इसकी शिकायत होने के बाद बुधवार को दोपहर में विभाग की टीम वहां पहुंची थी। जांच शुरू की गई तो वहां लगी मशीनरी के सामान और एक्सपायरी डेट के सिलेंडर मिले। कुल 15 बिंदुओं पर अनियमितता मिली। शाम करीब चार बजे तक जांच चली। जांच पूरी होने के ठीक पहले कंपनी का संचालक अतुल अग्रवाल वहां पहुंचा और उसने अधिकारियों को अपनी केबिन में बुलाया। वहां पर जांच रिपोर्ट में हस्ताक्षर करने के बजाए अधिकारियों से विवाद शुरू कर दिया। इसके बाद कंपनी संचालक अतुल अग्रवाल, कंपनी के इंचार्ज जुगल सिकदार व अन्य कर्मचारियों के साथ मिलकर ड्रग इंस्पेक्टर ब्रजराज सिंह और ईश्वरी नारायण सिंह व टीम में शामिल अन्य लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद आरोपित अतुल अग्रवाल ने दोनों अधिकारियों का मोबाइल भी छीन लिया।।

मामला थाना पहुंचते ही भिजवाया मोबाइल

शिकायतकर्ता ड्रग इंस्पेक्टर ईश्वरी नारायण सिंह ने बताया कि जब कंपनी संचालक अतुल अग्रवाल ने उनके साथ विवाद शुरू किया तो उन्होंने उसकी रिकॉर्डिंग शुरू कर दी। वीडियो रिकॉर्डिंग होता देख अतुल अग्रवाल ने उनका व ब्रजराज सिंह का मोबाइल छीन लिया। शाम को वे शिकायत के लिए जामुल थाना पहुंचे तो कंपनी के लोग भी पीछे-पीछे आए। शिकायतकर्ता जैसे ही थाने से निकले, कंपनी से आए लोगों ने उनके मोबाइल को थाने में जमा कर दिया। हैरानी की बात तो ये है कि बिना किसी लिखा-पढ़ी के पुलिस ने मोबाइल को रख भी लिया। अब पुलिस इस केस में नरमी बरतने के बाद खुद फंसती दिख रही तो दोनों मोबाइल को थाने में न लेने की बात कह रही है।

शिकायत के बाद ही कार्रवाई शुरू कर दी गई है। शिकायतकर्ताओं को बुलाया जा रहा है। उनके आते ही आरोपितों के खिलाफ अपराध दर्ज किया जाएगा।

- डीएस मंडावी, प्रभारी जामुल थाना ने बताया ।


बंद कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से अंधी कमाई

Vinod raja meghwani (sampadak),,,, बन्द कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से  अंधी कमाई कितनी हे,,,?????