एक खबर (vinod meghwani )
1947 में सिंधी समुदाय को जिस समुदाय के कारण अपना ,,सिंध प्रदेश,, खोना पड़ा । आज उसी समुदाय के व्यक्ति को केंद्र सरकार ने सिंधी भाषा विकास परिषद का अध्यक्ष बनाया है । क्यो सिंधी समाज अन्य समुदाय के व्यक्ति को स्वीकार करे । हमे सिंधी समुदाय से अध्यक्ष चाहिए । बड़े दुख की बात है हमारे समाज के सांसद महोदय शंकर लालवानी जी ने भी इस का विरोध दर्ज क्यो नही कराया अभी तक क्या ये ,,विषय की जानकारी सांसद महोदय को नही अगर जानकारी नही तो हम सांसद महोदय शंकर लालवानी जी अनुरोध करते है की इस विषय को अपने संज्ञान में ले और तत्काल प्रेस वार्ता लेकर इस विषय पे सरकार को सर्व भारतीय सिंधी समाज के विरोध के निर्णय से अवगत कराएं ओर तत्काल सिंधी विकास परिषद के वर्तमान अध्यक्ष को बर्खास्त करे ।ऐसा न हो की इस विषय को लेकर सिंधी समाज को रोड पे आकर लड़ाई लड़नी पड़े या धरना प्रदर्शन करना पड़े उसके लीये भी सिंधी समुदाय तैयार है