मंगलवार, 30 नवंबर 2021

फेसबुक का खमियजा दुनिया भुगत रही है

Vinod meghwani,,,,,एक खबर vinod meghwani   सपनो की दुनिया को नया नाम दिया गया है  मेटावर्स  अब रात में देखे गए सपने  दिन की हकीकत में बदल जायेंगे । मेटावर्स क्या है और कैसे यह हमारी दुनिया को बदलने वाला है। पर एक बात दुनिया को याद रखनी होगी इंसान काल्पनिक की दुनिया की कल्पना कर सकता है । पर जी नहीं सकता आभासी दुनिया में मनुष्य का छायाचित्र उभर सकता है हु ब हू दिख सकता है क्यो की उसमे प्राण नहीं होंगे ऐसा में सोच राहा हू पर फेस बुक के जुकुरबरग अलग ही सोच रहे है इसलिए उन्होंने मेटावर्स की दुनिया की कल्पना की दोस्तो ये वहीं जुकर है जिन्होंने फेसबुक की कल्पना की ओर उसे हकीकत बना दिया जिसका खामियाजा दुनिया भुगत रही है । अब मेटावर्स से कही दुनिया का मटिया मेट न कर दे जूकर बर्ग। 
क्या है Metaverse
साल 1992 में साइंस फिक्शन लेखक नील स्टीफेन्सन ने एक उपन्यास लिखा था, जिसका नाम था 'स्नो क्रैश'. इस उपन्यास में पहली बार 'मेटावर्स' नाम का जिक्र था. उपन्यास में लेखक ने इंटरनेट की ऐसी दुनिया की कल्पना की थी, जिसमें इंसान घर बैठा रहे लेकिन उसकी थ्री डी इमेज दुनिया में कहीं भी पहुंच जाए. मतलब एक असल दुनिया के साथ ही एक वर्चुअल दुनिया भी होगी जिसमें आप घर बैठे-बैठे दुनिया में कहीं भी पहुंच सकते हैं. 
गौरतलब है कि क्रिप्टो करेंसी का भी पहले एक नोवेल में ही जिक्र किया गया था. आज तकनीक के तेजी से विकास से क्रिप्टो करेंसी एक हकीकत बन चुकी है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में मेटावर्स भी एक हकीकत होगा. 
10 हजार लोगों की होगी भर्ती
 जुकेरबर्ग मेटावर्स को हकीकत बनाने के लिए बड़ा निवेश कर रहे हैं. इसके तहत जुकेरबर्ग यूरोपीय यूनियन से 10 हजार तकनीकी एक्सपर्ट को नौकरी देंगे और 50 मिलियन डॉलर की रकम भी खर्च करेंगे. 
कैसी होगी मेटावर्स की दुनिया?
मेटावर्स की दुनिया को एक आसान से उदाहरण से ऐसे समझा जा सकता है कि अगर किसी व्यक्ति की शादी होती है तो आज के समय में लोग एक जगह इकट्ठा होते हैं लेकिन मेटावर्स के आ जाने से ये होगा कि दूल्हा-दुल्हन भी शायद अपने घर पर रहें और बाकी मेहमान भी. बस सब वर्चुअल तरीके से अपनी-अपनी इमेज के जरिए इकट्ठा हो जाएं और आपस में 3डी इमेज के जरिए बात करें और अन्य रस्म रिवाज करें.

बंद कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से अंधी कमाई

Vinod raja meghwani (sampadak),,,, बन्द कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से  अंधी कमाई कितनी हे,,,?????